
पंजाब के हाथों मिली हार के बाद भी रोहित शर्मा का मस्तीभरा अंदाज़ देखने को मिला। मैच के बाद युजवेंद्र चहल से मुलाक़ात के दौरान रोहित ने कैमरे को देख मज़ेदार कमेंट किया और फिर चहल के साथ एक नटखट हरकत भी कर दी। ये हल्का-फुल्का लम्हा कैमरे में कैद हो गया और सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।
IPL 2025 के हाई-वोल्टेज मुकाबले में भले ही मुंबई इंडियंस को पंजाब किंग्स के हाथों 7 विकेट से हार का सामना करना पड़ा हो, लेकिन मैच के बाद रोहित शर्मा और युजवेंद्र चहल के बीच का मस्ती भरा पल फैंस के लिए किसी जीत से कम नहीं था।
मैच खत्म होते ही चहल मुस्कुराते हुए रोहित के पास पहुंचे। तभी पास में खड़े कैमरा पर्सन को देखकर रोहित बोले, अरे इसको मत रिकॉर्ड कर अभी। इस पर वहां मौजूद लोग ठहाके लगाने लगे। फिर क्या था, रोहित ने हमेशा की तरह अपने अंदाज़ में चहल को हल्की सी लात मार दी। चहल ने भी इसे मुस्कुराते हुए लिया और दोनों के बीच यह मस्ती कैमरे में कैद हो गई।
VIDEO:
need we say more MumbaiIndians PlayLikeMumbai TATAIPL PBKSvMI pic.twitter.com/ZOufoeGXYZ
mdash; Mumbai Indians (mipaltan) May 27, 2025गौरतलब है कि युजवेंद्र चहल चोट की वजह से इस मुकाबले में नहीं खेले थे, लेकिन प्लेऑफ में उनकी वापसी की उम्मीद है। इस सीज़न में चहल पंजाब किंग्स के लिए कमाल का प्रदर्शन कर चुके हैं और टीम की टॉप-2 में एंट्री में उनका बड़ा योगदान रहा है।
मैच की बात करें तो मुंबई ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 184 रन बनाए थे, जिसमें सूर्यकुमार यादव ने 39 गेंदों में 57 रन बनाए। लेकिन पंजाब की ओर से प्रियांश आर्य (62) और जोश इंग्लिस (73*) की ताबड़तोड़ पारियों ने लक्ष्य को 18.3 ओवर में ही हासिल कर लिया।
अब पंजाब किंग्स सीधे क्वालिफायर-1 में पहुंच चुकी है, जबकि मुंबई को एलिमिनेटर में उतरना होगा जहां एक हार पूरे सीज़न पर पानी फेर सकती है।