एशिया कप 2025 में भारत और पाकिस्तान की टक्कर से पहले ज़ुबानी जंग भी शुरू हो गई है। पाकिस्तान के तेज़ गेंदबाज़ हारिस रऊफ का एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है जिसमें देखा जा सकता है कि वो पाकिस्तान की जीत को लेकर काफी आश्वस्त नजर आ रहे हैं और एक तरह से वो टीम इंडिया को इस मैच से पहले चेतावनी दे रहे हैं।
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि जब एक फैन ने उन्हें याद दिलाया कि टूर्नामेंट में पाकिस्तान का भारत से दो बार सामना होगा, तो रऊफ़ ने आत्मविश्वास से जवाब देते हुए कहा, दोनों अपने हैं, इंशाअल्लाह।
रऊफ का येबयान तो छोटा सा है लेकिन उनका ये बयान काफी कुछ कह रहा कि वो भारत के खिलाफ मैच के लिए काफी तैयार हैं। भारत और पाकिस्तान एशिया कप 2025 में एक ही ग्रुप में हैं और 14 सितंबर को एक साथ खेलने वाले हैं। अगर दोनों टीमें सुपर 4 और फ़ाइनल में पहुंचती हैं, तो संभवतः दोनों टीमें एक साथ और मैच खेलेंगी।
Haris Rauf on Pakistan vs India. pic.twitter.com/1nywqFxGou
mdash; Sheri. (@CallMeSheri1_) August 24, 2025एशिया कप 9 से 28 सितंबर तक यूएई में खेला जाएगा और इसमें एशिया की 8 टीमें हिस्सा लेंगी।इस टूर्नामेंट के लिए भारत की 15 सदस्यीय टीम की घोषणा भी हो चुकी है। सूर्यकुमार यादव इस टीम के कप्तान होंगे जबकि उप कप्तान के रूप में शुभमन गिल की वापसी हुई है। इस टीमें यशस्वी जायसवाल और श्रेयस अय्यर का नाम नहीं है जिसे देखकर हर कोई हैरान है।
Also Read: LIVE Cricket Scoreकई पूर्व क्रिकेटर्स और क्रिकेट पंडितों ने अय्यर को टीम में ना चुने जाने और शुभमन गिल को टीम में उप कप्तान बनाए जाने पर सवाल उठाए। यहां तक कि अय्यर के पिता भी पीछे नहीं हटे और उन्होंने भी चयनकर्ताओं को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि पता नहीं उनके बेटे को टीम में आने के लिए और क्या करना होगा।
You may also like
ऊंटनी का दूध इन 20 गंभीर बीमारी को करता है जड़ सेˈ खत्म अगर किसी मंद बुध्दि को इसका दूध पिला दिया जाए तो दिमाग कंप्यूटर से भी तेज़ हो जाता है
रील बनाते समय युवक झरने में बहा, अचानक पानी बढ़ा, दोस्त चिल्लाते रह गए!
किस्मत ने छिन लिए दोनों पैर फिर भी नहीं मानी हार उठाईˈ व्हीलचेयर और निकल पड़ी लोगों का पेट भरने
Upcoming Mobiles: सितंबर में मचेगा धमाल, iPhone 17 Series समेत ये नए स्मार्टफोन्स होंगे लॉन्च!
भारत में ह्यूमन मेटान्यूमो वायरस का खतरा, राजस्थान में जल्द जारी हो सकती है एडवाइजरी