
भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार स्पिनर वरुण चक्रवर्ती क्रिकेट के मैदान पर अपनी गेंदबाजी से सुर्खियां बटोरने में सफल रहते हैं लेकिनहाल ही में वो एक अलग वजह के चलते सुर्खियों में हैं। चक्रवर्ती इस समय ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भारतीय टी-20 टीम का हिस्सा हैं और उनसे वहां पर भी अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद होगी। हाल ही में चक्रवर्ती गौरव कपूर के साथ ब्रेकफास्ट विद चैंपियंस शो में गए जहां उन्होंने कई मजेदार खुलासे किए।
इस दौरान चक्रवर्ती ने क्रिकेट बॉल के साथ अपने प्यार के बारे में भी खुलकर बात की। उन्होंने गौरव कपूर को बताया कि वो क्रिकेट बॉल से इतना प्यार करते हैं कि वो इसे अपने रिसेप्शन पर भी साथ लेकर चले गए। जब गौरव कपूर ने चक्रवर्ती से पूछा कि क्या आप बल्लेबाजों के लिए बॉलिंग प्लान भी बनाते हैं?
इस सवाल के जवाब में चक्रवर्ती नेकहा, हां, अभी ये मेरा प्रोफेशन है, मैं स्टंप्स को ड्रॉ करता हूं, और उस प्लेस को मार्क करता हूं, जहां पर मैं बॉल को लैंड करवाना चाहता हूं। इसके बाद मैं उस तस्वीर को देखता हूं और उसे विजुअलाइज करने की कोशिश करता हूं। मैं हर जगह बॉल अपने साथ रखता हूं, थैंक गॉड मैं यहां पर बॉल अपने साथ नहीं लाया। अगर आप मुझे कहीं भी मिलेंगे तो मेरे साथ आपको बॉल जरूर दिखेगी। यहां तक कि एक बार तो मैं अपनी शादी के रिसेप्शन पर भी बॉल लेकर स्टेज पर चला गया और जब मुझे एहसास हुआ तो मैंने जल्दी से बॉल अपने भाई को दे दी।
बता दें कि इसके अलावा चक्रवर्ती एक और वजह के चलते सुर्खियां बटोरने में सफल रहे।चक्रवर्तीउस 10 वर्षीय प्रतियोगी इशित भट्ट के समर्थन में सामने आए, जो कौन बनेगा करोड़पति 17 (KBC जूनियर एडिशन) में हिस्सा लेने के बाद ऑनलाइन ट्रोलिंग का शिकार हो रहा है।इशित, जो गुजरात से हैं, को शो के दौरान होस्ट अमिताभ बच्चन के साथ बातचीत के दौरान रूडrdquo; और ओवरकॉन्फिडेंटrdquo; कहे जाने लगा। एपिसोड, जो इस हफ्ते की शुरुआत में प्रसारित हुआ, में इशित ने खेल के नियमों की जानकारी होने का हवाला देते हुए बच्चन को टोका और कहा, मुझे नियम पता हैं, इसलिए मुझे मत समझाओ।rdquo;
Also Read: LIVE Cricket Scoreइसके अलावा, उन्होंने शो की गति बढ़ाने की मांग करते हुए कहा, चलो, मुझे ऑप्शन दो।rdquo; इस व्यवहार ने दर्शकों का ध्यान खींचा, लेकिन सोशल मीडिया पर प्रतिक्रियाएं मिश्रित रहीं। जहां कुछ लोगों ने इसे एक आत्मविश्वासी बच्चे का उदाहरण माना।वहीं, बड़ी संख्या में यूज़र्स ने इसे बदतमीज़ी कहा। सोशल मीडिया पर ट्रोल्स ने यहां तक कि इशित के माता-पिता की परवरिश पर सवाल उठाने शुरू कर दिए। इस तरह की आलोचना सिर्फ बर्ताव की नहीं, बल्कि पर्सनल अटैक का रूप लेने लगी।
You may also like
इन्फोसिस का मुनाफा दूसरी तिमाही में 13 प्रतिशत बढ़कर 7,364 करोड़ रुपए हुआ
अगले एक हफ्ते खूब पैसा कमाएंगी ये राशियां, धन और` खुशियों से झोली भर देंगे मंगलदेव
MEA Hits Back At Pakistan : अपनी विफलताओं के लिए पड़ोसियों को दोष देना पाकिस्तान की पुरानी आदत, ख्वाजा आसिफ पर भारत का पलटवार
पीएम मोदी और सीएम नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार में बनेगी एनडीए सरकार: दिलीप जायसवाल
हूती विद्रोहियों के शीर्ष कमांडर की मौत, इजरायली रक्षा मंत्री बोले 'अगस्त स्ट्राइक में घायल हो गए थे गमारी'