अफगानिस्तान ने एशिया कप 2025 के लिए अपनी 17 सदस्यीय टीम का ऐलान किया है। इस टीम का कप्तान राशिद खान को बनाया गया है जबकि नवीन उल हक की टीम में वापसी हुई है।तेज़ गेंदबाज़ नवीन-उल-हक दिसंबर 2024 में अपने देश के लिए आखिरी बार खेलने के बाद वापसी के लिए तैयार हैं। उन्होंने वनडे से संन्यास ले लिया है और अफ़ग़ानिस्तान ने इस साल ज़्यादातर 50 ओवरों के प्रारूप में खेला है।
एशिया कप 9 से 28 सितंबर तक खेला जाएगा और इसमें एशिया की 8 टीमें आपस में भिड़ती हुई नजर आएंगी। ये टूर्नामेंट टी-20 फॉर्मैट में खेला जाना है जबकिअफ़ग़ानिस्तान ने इस साल टी-20 क्रिकेट नहीं खेला है, उन्होंनेआखिरी सीरीज़ दिसंबर 2024 में ज़िम्बाब्वे के खिलाफ थी। ऐसे में ये देखना दिलचस्प होगा कि फॉर्मैट से इतना समय दूर रहने के बाद ये टीम कैसे वापसी करती है।
चयनकर्ताओं ने एशिया कप के लिएतीन रिज़र्व खिलाड़ियों के नाम भी चुने हैं, जिन्हें 17 सदस्यीय टीम में से किसी के चोटिल होने पर शामिल किया जाएगा। वफ़ीउल्लाह तरखिल, नांग्याल खरोटे और अब्दुल्ला अहमदज़ई एशिया कप के लिए स्टैंडबाय खिलाड़ियों में शामिल हैं।
एशिया कप की तैयारी के तहत, अफ़ग़ानिस्तान संयुक्त अरब अमीरात और पाकिस्तान के खिलाफ त्रिकोणीय सीरीज में खेलेगा, जिसकी शुरुआत 29 अगस्त से होगी। दुबई और अबू धाबी में एशिया कप के मैच होने हैं, इसलिए इस त्रिकोणीय सीरीज के सभी मैच शारजाह में खेले जाएंगे। ये सीरीजनिश्चित रूप से उन्हें इस महाद्वीपीय आयोजन के लिए तैयार होने में मदद करेगी। इस बीच, एसीबी ने पुष्टि की है कि शिविर के लिए पहले घोषित 22 सदस्यीय टीम त्रिकोणीय सीरीजमें खेलेगी।
एशिया कप 2025 के लिए अफगानिस्तान की टीम इस प्रकार है-राशिद खान (कप्तान), रहमानुल्लाह गुरबाज़, इब्राहिम जादरान, दरविश रसूली, सेदिकुल्लाह अटल, अजमतुल्लाह उमरजई, करीम जनत, मोहम्मद नबी, गुलबदीन नायब, शराफुद्दीन अशरफ, मोहम्मद इशाक, मुजीब उर रहमान, अल्लाह गजनफर, नूर अहमद, फरीद मलिक, नवीन-उल-हक, फजलहक फारूकी।
Also Read: LIVE Cricket Scoreरिजर्व खिलाड़ी - वफीउल्लाह तारखिल, नांग्याल खारोटे, अब्दुल्ला अहमदजई
You may also like
जूही परमार ने बेटी संग बिताए अनमोल पल, अबू धाबी ट्रिप को बताया 'खास'
'मन्नू क्या करेगा' के लिए साथ आए शान, उदित नारायण और ललित पंडित
पहली मुलाकात में ही बॉयफ्रेंड ने कर दी सारी हदें पार सड़कˈ पर उठाने लगा सलवार – अंदर का नज़ारा देख रह गए सब हैरान
नवकरणीय ऊर्जा के क्षेत्र में रोल मॉडल बनेगा मध्य प्रदेश, मुरैना में होगा 600 मेगावॉट ऊर्जा का भंडारण
मप्र में ग्वालियर के पर्यटन क्षेत्र को निवेश में मिलेगा नया आयाम, 'रीजनल टूरिज्म कॉन्क्लेव' 29 अगस्त से