रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली के पास शुक्रवार (9 मई) को लखनऊ के इकाना क्रिकेट स्टेडियम में लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ होने वाले आईपीएल 2025 के मुकाबले में खास रिकॉर्ड बनाने का मौका होगा। यह मुकाबला शाम 7.30 बजे से खेला जाएगा।
कोहली ने आईपीएल में खेले गए 263 मैचों की 255 पारियों में 8509 रन बनाए हैं, जिसमें उन्होंने 749 चौके जड़े है। वह एक चौका और जड़ते ही आईपीएल में 750 चौके पूरे करने वाले दूसरे खिलाड़ी बन जाएंगे। फिलहाल यह कारनामा सिर्फ पूर्व बल्लेबाज शिखऱ धवन ने किया है, जिनके नाम आईपीएल में 768 चौके दर्ज हैं।
बता दें कि मौजूदा सीजन में कोहली बेहतरीन फॉर्म में हैं। वह अपनी टीम के लिए सबसे सफल बल्लेबाज रहे हैं और उनके बल्ले से 11 मैचों में 63.13 की औसत से 505 रन बनाए हैं, जिसमें उन्होंने सात पचास प्लस स्कोर बनाए हैं।
You may also like
IPL 2025, LSG vs RCB : लखनऊ के इकाना क्रिकेट स्टेडियम के आंकड़ों और रिकॉर्ड्स पर डालिए एक नजर
बॉर्डर क्षेत्र में थोड़ी दिक्कत जरूर, घबराएं नहीं : सांसद गुरजीत सिंह औजला
सब औजार होने के बावजूद भी हमारे बुजुर्ग प्याज को फोड़ कर ही क्यों खाते थे? मजेदार है इसका कारण ˠ
राजस्थान में पति-पत्नी के जाल में फंसा रेलवे का TTE! ब्लैकमेलिंग से ऐंठे लाखों रुपए, जानिए क्या है पूरा मामला ?
अरावली की गोद में स्थित Amer Fort को बनने में क्यों लग गए 100 साल ? वायरल डॉक्यूमेंट्री में देखे किले का गौरवशाली इतिहास