साउथ अफ्रीका के युवा स्टार बल्लेबाज डेवाल्ड ब्रेविस, जिन्हें lsquo;बेबी एबी के नाम से जाना जाता है, ने अपने धमाकेदार शॉट्स से एक और बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज किया है। पाकिस्तान के खिलाफ टी20 सीरीज के दूसरे मैच में उन्होंने यह खास उपलब्धि हासिल की। 2025 में यह कारनामा करने वाले वे पहले खिलाड़ी बने हैं। ब्रेविस अब एबी डिविलियर्स के बाद एक ही कैलेंडर वर्ष में यह उपलब्धि हासिल करने वाले दूसरे दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेटर बन गए हैं।
साउथ अफ्रीका के 22 वर्षीय युवा सनसनी डेवाल्ड ब्रेविस ने पाकिस्तान के खिलाफ टी20 सीरीज के दूसरे मुकाबले में इतिहास रच दिया। शुक्रवार(31 अक्टूबर) को लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में खेले गए इस मैच में उन्होंने 16 गेंदों में 25 रन ठोके, जिसमें तीन छक्के शामिल रहे। इन्हीं तीन छक्कों के साथ ब्रेविस ने 2025 में इंटरनेशनल क्रिकेट में 50 छक्के पूरे किए और इस साल यह आंकड़ा छूने वाले पहले खिलाड़ी बन गए।
ब्रेविस ने इस मामले में हैरी ब्रूक (46), अभिषेक शर्मा (43), शाई होप (42) और तंजीद हसन (41) जैसे दमदार हिटर्स को पीछे छोड़ दिया है। दिलचस्प बात यह है कि वह एबी डिविलियर्स के बाद ऐसे दूसरे साउथ अफ्रीकी बने हैं जिन्होंने किसी एक कैलेंडर ईयर में 50 छक्के जड़े हों। इससे पहले डिविलियर्स ने यह कमाल 2015 में किया था।
2025 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले खिलाड़ी:
खिलाड़ी छक्के डेवाल्ड ब्रेविस 50 हैरी ब्रूक 46 अभिषेक शर्मा 43 शाई होप 42 तंजीद हसन 41हालांकि, उनकी इस शानदार उपलब्धि के बावजूद साउथ अफ्रीका का प्रदर्शन मैच में फीका रहा। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम महज 110 रन पर सिमट गई। रीज़ा हेंड्रिक्स बिना खाता खोले आउट हुए, जबकि क्विंटन डी कॉक सिर्फ 7 रन बना सके। मिडिल ऑर्डर में डोनोवन फेरेरा (15) और कॉर्बिन बॉश (11) भी कुछ खास नहीं कर पाए।
पाकिस्तान की तरफ से फहीम अशरफ ने घातक गेंदबाजी करते हुए 4 विकेट झटके, जबकि सलमान मिर्जा ने 3 विकेट अपने नाम किए।
लक्ष्य का पीछा करते हुए पाकिस्तान के सलामी बल्लेबाज सैम अय्यूब ने जबरदस्त खेल दिखाया। उन्होंने 38 गेंदों में 71 रन की नाबाद पारी खेलकर पाकिस्तान को 9 विकेट से आसान जीत दिला दी। उनकी पारी में 6 चौके और 5 छक्के शामिल रहे।
Also Read: LIVE Cricket Scoreइस जीत के साथ पाकिस्तान ने तीन मैचों की टी20 सीरीज में 1-1 की बराबरी कर ली। अब निर्णायक मुकाबला शनिवार (1 नवंबर) को इसी मैदान पर खेला जाएगा।
You may also like

Bihar Election: लालू यादव किस मुंह से रीतलाल यादव के लिए मांगेंगे वोट? क्या अपराध को लेकर ये उनका दोहरा रवैया

'तेरे इश्क में' में काम करने के अनुभव पर बोले प्रियांशु पेन्युली, 'धनुष और कृति से सीखी अभिनय की बारिकियां'

Cryptocurrency Market Crash: ₹12000000000000 स्वाहा... 24 घंटे में पलट गई क्रिप्टोकरेंसी की दुनिया, बिटकॉइन भी औंधे मुंह गिरी

3400 लीटर नकली घी जब्त, डिब्बों में भरा था 'पीला कैंसर', आंतें गला देगा ऐसा घी, असली को 3 तरीकों से पहचानें

Bigg Boss 19 : प्रणीत मोरे के बाद कौन जाएगा घर से बाहर? 5 सदस्यों पर नॉमिनेशन का साया




