Top News
Next Story
Newszop

नीतीश कुमार रेड्डी सरप्राइज है: BGT 2024 में युवा ऑलराउंडर के चयन को लेकर अनिल कुंबले ने दिया बड़ा बयान

Send Push
Nitish Kumar Reddy (Pic Source-X)

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने 25 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली पांच मैच की टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया की घोषणा की है। टीम इंडिया में युवा ऑलराउंडर नीतीश कुमार को भी शामिल किया गया है। बता दें कि, इंडियन प्रीमियर लीग 2024 में नीतीश कुमार ने बेहतरीन प्रदर्शन किया था और तमाम फैंस का दिल जीता था।

पूर्व भारतीय कप्तान अनिल कुंबले ने नीतीश कुमार रेड्डी के चयन को लेकर अपना पक्ष रखा है। अनिल कुंबले के मुताबिक व्हाइट बॉल क्रिकेट में नीतीश कुमार रेड्डी ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया है और यही वजह है कि उन्हें आगामी बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024 में टीम इंडिया में जगह मिली है।

जिओसिनेमा पर बात करते हुए अनिल कुंबले ने कहा कि, ‘नीतीश कुमार रेड्डी सरप्राइज है। उन्होंने ज्यादा फर्स्ट क्लास क्रिकेट नहीं खेला है और उनके आंकड़ों को लेकर भी कुछ भी लिखना सही नहीं होगा। वो टैलेंटेड खिलाड़ी है। नीतीश रेड्डी गेंदबाजी भी शानदार तरीके से करते हैं और बल्लेबाज भी वो दमदार हैं। व्हाइट बॉल क्रिकेट में उन्होंने दबाव में हमेशा ही जबरदस्त प्रदर्शन किया है। यही वजह है कि उन्हें भारतीय टेस्ट टीम में पहली बार जगह मिली है।’

साइमन डूल ने भी नीतीश कुमार रेड्डी को लेकर रख अपना पक्ष

2020-21 में टीम इंडिया के ऑस्ट्रेलिया दौरे में शार्दुल ठाकुर ने भी बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। उन्होंने गाबा में खेले गए फाइनल टेस्ट की पहली पारी में शानदार अर्धशतक जड़ा था और 7 विकेट भी झटके थे जिसकी वजह से टीम इंडिया ने इस सीरीज को 2-1 से अपने नाम किया।

न्यूजीलैंड के पूर्व खिलाड़ी साइमन डूल के मुताबिक टीम इंडिया नीतीश कुमार रेड्डी को शार्दुल ठाकुर की तरह देख रही है। उन्होंने कहा कि, ‘टीम शार्दुल ठाकुर की तरह नीतीश कुमार रेड्डी को देख रही है। वो यही चाहते हैं कि युवा खिलाड़ी वैसा ही प्रदर्शन करें। जब आप ऑस्ट्रेलिया जाते हैं तो आप यही चाहते हैं कि कोई खिलाड़ी 10 से 15 ओवर 1 दिन में फेंक सके और 7 या 8 नंबर पर बल्लेबाजी कर सके। यह टीम के लिए बोनस होगा। टीम के चयन को लेकर मैं बहुत ही खुश हूं।’

WTC में घर से बाहर सबसे ज्यादा मैच जीतने वाली टीमों की लिस्ट-

महिला टी20 वर्ल्ड कप के हर संस्करण में “प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट” जीतने वाली खिलाड़ी-

टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक छक्के लगाने वाले बल्लेबाजों की सूची-

इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा बार डक पर आउट होने वाले खिलाड़ी (एक्टिव)

टेस्ट क्रिकेट में भारत के लोएस्ट टोटल पर डालें नजर-

टेस्ट में सबसे ज्यादा बार प्लेयर ऑफ द मैच जीतने वाले खिलाड़ी-

न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट में किस भारतीय बल्लेबाज का औसत सबसे ज्यादा है?

भारत के लिए सबसे तेज 50 T20I विकेट लेने वाले गेंदबाज

महिला टी20 वर्ल्ड कप के हर संस्करण में टीम इंडिया के प्रदर्शन पर डालें नजर-

IPL: मुंबई इंडियंस के इन 5 स्टार खिलाड़ियों की नेटवर्थ जान चौंक जाएंगे आप

Loving Newspoint? Download the app now