Next Story
Newszop

IPL खेलने वाले खिलाड़ियों को भड़का रहा है पूर्व कंगारू खिलाड़ी, लीग को लेकर दिया हैरान करने वाला बयान

Send Push
Abhishek Sharma And Pat Cummins (Image Credit- Instagram)

IPL में , पंजाब किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स जैसी टीमों के लिए खेल चुके ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज मिचेल जॉनसन ने दुनिया की सबसे पॉपुलर लीग के खिलाफ जमकर आग उगली है। उनका मानना है कि खिलाड़ियों को आईपीएल नहीं खेलना चाहिए। एक कॉलम में उन्होंने लिखा कि आईपीएल एक खेल है और खेल से बढ़कर प्लेयर की जिंदगी है। मिचेल जॉनसन ने जो बातें आईपीएल के लिए कहीं हैं उससे जाहिर तौर पर बीसीसीआई को खुशी नहीं होगा।

IPL को लेकर मिचेल जॉनसन ने दिया हैरान करने वाला बयान

मिचेल जॉनसन ने कहा कि के बचे हुए मैचों में नहीं खेलना दिमाग वाला फैसला रहेगा। तेज गेंदबाज का मानना है कि सैलरी से ज्यादा अहमियत जान की होती है। पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकवादी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच सैन्य संघर्ष हुआ था और उसके बाद दुनिया की सबसे बड़ी लीग को बंद कर दिया गया था। इसके निलंबन के एक दिन बाद दोनों देशों के बीच सीजफायर हो गया और अब कई विदेशी खिलाड़ी दोबारा में खेलने के लिए भारत आ गए हैं। हालांकि जॉनसन प्लेयर्स के इस फैसले से खुश नहीं हैं।

उन्होंने वेस्ट ऑस्ट्रेलिया के लिए अपने कॉलम में लिखा, ‘क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने हालांकि खिलाड़ियों को अपने फैसला लेने का अधिकार दिया है, लेकिन उनके लिए ऑप्शंस का सेलेक्शन करना मुश्किल हो सकता है।’ जॉनसन ने आगे कहा, ‘मुझे अगर ये फैसला करना पड़े कि भारत वापस लौटकर टूर्नामेंट खत्म करूं या नहीं, तो ये एक आसान फैसला होगा। मैं इसका जवाब नहीं में देना पसंद करूंगा। जिंदगी और सुरक्षा सबसे अहम चीज है, पैसा नहीं।

खिलाड़ियों को दबाव में IPL नहीं खेलना चाहिए – मिचेल जॉनसन

जॉनसन ने आगे कहा कि खिलाड़ियों को किसी के दबाव में नहीं आना चाहिए। ये एक पर्सनल फैसला होना चाहिए। जॉनसन ने तो यहां तक सलाह दे दी कि, आईपीएल को तुरंत बंद कर देना चाहिए। जॉनसन के मुताबिक अगर खिलाड़ी 3 जून तक आईपीएल ही खेलते रहेंगे तो इससे वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल की तैयारियों पर भी असर होगा।

यहां गौर करने वाली बात ये है कि मिचेल जॉनसन खुद आईपीएल के 7 सीजन खेले हैं और इस दौरान उन्होंने लगभग 27 करोड़ रुपये कमाए हैं। लेकिन अब वो दूसरे प्लेयर्स के लिए इस तरह का बयान दे रहे हैं।

Loving Newspoint? Download the app now