भारतीय टी20 क्रिकेट टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव ने एशिया कप 2025 के दौरान मिलने वाले, पूरी मैच फीस को इंडियन आर्मी को डोनेट करने का फैसला किया है। बता दें कि सूर्यकुमार ने इस बात की घोषणा एशिया कप का फाइनल मैच जीतने के बाद, पोस्ट मैच के दौरान की।
गौरतलब है कि भारत ने एशिया कप 2025 के फाइनल में पाकिस्तान के खिलाफ दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए मैच में पांच विकेट से जीत दर्ज की है। तो वहीं, इस मैच के बाद सूर्यकुमार यादव के इस जैस्चर ने फैंस का दिल जीत लिया है।
बता दें कि हर भारतीय खिलाड़ी को प्रत्येक टी20आई मैच खेलने के लिए बीसीसीआई से 3 लाख रुपए की मैच फीस मिलती है। इस हिसाब से सूर्यकुमार ने एशिया कप में कुल 7 मैच खेले, तो उन्होंने 21 लाख रुपए इंडियन आर्मी को डोनेट किए हैं।
देखें मैच फीस डोनेट करने की सूर्यकुमार यादव की यह वीडियोभारत बनाम पाकिस्तान, एशिया कप फाइनल मैच का हालएशिया कप जीतने के बाद कप्तान सूर्यकुमार यादव की बड़ी घोषणा
— Abhay Pratap Singh (बहुत सरल हूं) (@IAbhay_Pratap) September 28, 2025
- मैं Asia Cup के सभी 7 मैचों की अपनी मैच फीस भारतीय सेना मो दान करता हूं
कप्तान का एक बेहतरीन निर्णय है ये@adgpi है, तभी तो हम हैं🙏🏻 pic.twitter.com/8A9CNathVl
दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए इस फाइनल मैच के बारे में आपको जानकारी दें, तो भारत ने टाॅस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया। इसके बाद पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 19.1 ओवरों में 146 रनों के कुल स्कोर पर अपने सारे विकेट गंवा दिए। पाकिस्तान के लिए सलामी बल्लेबाज साहिबजादा फरहान 57 और फखर जमां ने 46 रनों की कमाल की पारी खेली।
इसके बाद, जब भारतीय टीम पाकिस्तान से मिले इस टारगेट का पीछा करने उतरी, तो उसने इस टारगेट को 19.4 ओवरों में पांच विकेट खोकर रोमांचक तरीके से हासिल कर लिया।
टीम इंडिया के लिए बाएं हाथ के युवा बल्लेबाज तिलक वर्मा ने 69* रनों की कमाल की मैच विनिंग पारी खेली। इसके अलावा संजू सैमसन ने 24 और शिवम दुबे ने 33 रनों का योगदान दिया।
You may also like
रात को दही में मिलाकर खा लें ये 1 चीज, सुबह पेट से निकल जाएगी सालों की गंदगी!
अंडर 19 यूथ टेस्ट : स्टीवन होगन ने खेली जुझारू पारी, भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 243 रन पर समेटा
'द ताज स्टोरी' विवाद पर परेश रावल की सफाई, कहा- फिल्म धार्मिक मुद्दे से नहीं जुड़ी
ईयू कमीशन प्रमुख उर्सुला वॉन डेर लेयेन ने गाजा डील की सराहना की
सेबी की कार्रवाई का असर! मैन इंडस्ट्रीज का शेयर 15 प्रतिशत से ज्यादा लुढ़का