आईपीएल 2025 के 56वें मुकाबले में मुंबई इंडियंस और गुजरात टाइटंस का आमना-सामना हुआ। शुभमन गिल की टीम ने तीन विकेट से रोमांचक जीत के साथ प्लेऑफ की दावेदारी मजबूत कर ली है। दूसरी ओर हार्दिक पांड्या की टीम की मुश्किलें बढ़ गई है।
वानखेड़े में दोनों टीमों के बीच खेले गए मैच के दौरान हमें जोस बटलर के अंदर एमएस धोनी देखने को मिले। बटलर ने शानदार विकेटकीपिंग करते हुए मुंबई इंडियंस के बल्लेबाज कॉर्बिन बॉश को रन-आउट किया, जिसे देखकर फैंस को धोनी की याद आ गई।
इस तरह से जोस बटलर ने कॉर्बिन बॉश को किया रन-आउटमुंबई इंडियंस की पारी का आखिरी ओवर प्रसिद्ध कृष्णा ने डाला था। ओवर की चौथी गेंद कृष्णा ने हार्ड लेंथ के साथ फेंकी थी, कॉर्बिन बॉश ने खड़े-खड़े गेंद को डीप मिड-विकेट की ओर खेला और सिंगल लेने के लिए भागे। कॉर्बिन ने एक रन लेने के बाद दूसरा रन लेने का भी सोचा।
राशिद खान ने बड़ी ही सुस्ती के साथ गेंद को कीपर्स एंड की तरफ थ्रो किया, जहां जोस बटलर ने गेंद को पकड़ा और स्टंप्स की तरफ फ्लिक कर दिया। कॉर्बिन बॉश ने डाइव लगाई, लेकिन फिर रिप्ले में पता चला कि वह क्रीज से दूर रह गए थे। बॉश 22 गेंदों में एक चौके और दो छक्कों की मदद से 27 रन बनाकर आउट हुए।
यहां देखें वीडियो-— Drizzyat12Kennyat8 (@45kennyat7PM) May 6, 2025
मुंबई इंडियंस और गुजरात टाइटंस के बीच खेले गए मैच की बात करें तो, हार्दिक पांड्या की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 8 विकेट खोकर 15 रन बनाए थे। विल जैक्स ने 35 गेंदों में 5 चौके और 3 छक्कों की मदद से सर्वाधिक 53 रन की पारी खेली थी। वहीं, सूर्यकुमार यादव ने 24 गेंदों पर 35 रन बनाए।
दूसरी पारी के दौरान बारिश ने खेल में बहुत बाधा डाली, जिसके बाद गुजरात को 19 ओवर में 147 रन (DLS Target) का लक्ष्य मिला, जिसे टीम ने हासिल किया और मुंबई को उनके घर पर धूल चटा दी। शुभमन गिल ने 46 गेंदों पर 43 रन की पारी खेल प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब अपने नाम किया।
You may also like
Indo-Pak ceasefire : युद्ध से परहेज, लेकिन आतंकवाद पर समझौता नहीं—अजीत डोभाल की कड़ी चेतावनी
आतंकवादियों को पालना छोड़ दें... सीजफायर के बीच दिग्विजय सिंह ने पाकिस्तान को दी अहम सलाह
सिख धर्म के तीसरे गुरु अमरदास के प्रकाश पर्व की मुख्यमंत्री ने दी शुभकामनाएं
मेकअप आर्टिस्ट विक्रम गायकवाड़ के निधन से आहत पूजा हेगड़े, बोलीं- 'सादगी में सुंदरता आपने सिखाई'
पुतिन ने यूक्रेन से सीधी वार्ता की पेशकश की