Top News
Next Story
Newszop

NZ vs WI Semifinal Womens T20 World Cup: वेस्टइंडीज को हराकर फाइनल में पहुंचा न्यूजीलैंड

Send Push

Womens T20 World Cup 2024 (Photo Source: X)

शुक्रवार को खेले गए महिला टी-20 विश्वकप के दूसरे सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड ने वेस्टइंडीज को आठ रनों से हराया। आखिरी ओवर तक चले रोमांचक मुकाबले में न्यूजीलैंड ने वेस्टइंडीज को मात दी। इसी के साथ न्यूजीलैंड ने 14 साल बाद टी-20 वर्ल्ड कप के फाइनल में जगह पक्की की। वहीं वेस्टइंडीज की टीम का आठ साल बाद ट्रॉफी जीतने का सपना फिर से टूट गया।

2016 में ऑस्ट्रेलिया को हराकर वेस्टइंडीज की टीम चैंपियन बनी थी। न्यूजीलैंड और दक्षिण अफ्रीका के बीच महिला टी-20 वर्ल्ड कप 2024 का फाइनल रविवार को खेला जाएगा। दक्षिण अफ्रीका ने गुरुवार को 6 बार की चैंपियन ऑस्ट्रेलिया को हराकर खिताबी मुकाबले में जगह बनाई थी।

NZ vs WI: दूसरे सेमीफाइनल मैच का हाल

दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले की बात करें तो न्यूजीलैंड की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में नौ विकेट खोकर 128 रन ही बना सकी। इसके जवाब में वेस्टइंडीज की टीम 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 120 रन बना सकी। हालांकि विंडीज टीम ने आखिरी के कुछ ओवरों में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी जरूर की, लेकिन वो लक्ष्य तक नहीं पहुंच सके।

न्यूजीलैंड के 128 रनों के जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी विंडीज की शुरुआत अच्छी नहीं रही। टीम को पहला झटका तीसरे ओवर में लगा जब किआना जोसेफ (12) आउट हुई। किआना को ईडन कार्सन ने बोल्ड आउट किया। इसके बाद शमैन कैंपबेल (3) भी कार्सन का शिकार बनी। हेली मैथ्यूज (15), स्टेफनी टेलर (13) और आलिया ऑलेन (चार) और शडीन नेशन (शून्य) पर आउट हुई। डिएंड्रा डॉटिन ने 22 गेंदों में दो छक्के लगाते हुए (33) रनों की पारी खेली।

कीवी पारी की बात करें तो इस मुकाबले में सोफी डिवाइन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया था। इस फैसले को सुजी बेट्स और जॉर्जिया प्लिमर की सलामी जोड़ी ने सही साबित किया। दोनों ने मिलकर पहले विकेट के लिए 48 रन की पार्टनरशिप की। करिश्मा रामहरैक ने इस जोड़ी को तोड़ा। वहीं बेट्स 28 रन बनाकर आउट हुईं।

अमेलिया केर सिर्फ 7 रन बनाकर आउट हुई। प्लिमर भी टिकने के बाद 31 गेंदों में 33 रन बनाकर चली बनीं। पूरे ओवर खेलने के बाद कीवी टीम ने 9 विकेट खोकर 128 रन बनाए थे। वेस्टइंडीज की ओर से डींड्रा डॉटिन सबसे सफल गेंदबाज रहीं। उन्होंने 22 रन देकर 4 विकेट हासिल किए।

Loving Newspoint? Download the app now