GT vs LSG Highlights: लखनऊ सुपर जायंट्स ने गुरुवार को गुजरात टाइटंस को 33 रनों से हराया। नरेंद्र मोदी स्टेडियम में आईपीएल 2025 के 64वें मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 2 विकेट खोकर 235 रन बनाए हैं। इसके जवाब में गुजरात टाइटंस की टीम 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 202 रन ही बना सकी।
2) IPL 2025, GT vs LSG: लखनऊ के खिलाफ गुजरात टाइटंस से कहां हुई चूक, जानें मुकाबले का टर्निंग पॉइंट
गुजरात टाइटंस बनाम लखनऊ सुपर जायंट्स मैच का टर्निंग पॉइंट उनकी पारी के आखिरी के ओवरों में GT की बल्लेबाजी का पतन था। टीम को आखिरी के चार ओवरों में तेजी से रन बनाने की जरूरत थी, लेकिन बल्लेबाज ऐसा करने में नाकाम रहे। 17वें ओवर में शेरफेन रदरफोर्ड 38 रनों की पारी खेलकर आउट हुए, जबकि इसी ओवर में राहुल तेवतिया भी 2 रन बनाकर चलते बने। दोनों बल्लेबाज अपनी आक्रामक बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं, लेकिन वे मैच फिनिश करने में कामयाब नहीं हुए।
3) IPL 2025: बड़े हादसे का शिकार होते हुए बाल-बाल बचे अरशद खान, LSG के खिलाफ एक ही ओवर में दो बार फिसलेका शानदार मैच इस समय गुजरात टाइटंस और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मैच में गुजरात टाइटंस ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है। बता दें कि, गुजरात टाइटंस इस सीजन के प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की कर चुकी है। इस मुकाबले में गुजरात टाइटंस के युवा खिलाड़ी अरशद खान गेंदबाजी करते समय दो बार फिसल गए। ऐसा बहुत ही कम बार देखा गया है जब गेंदबाज गेंदबाजी करते समय गिर गए हो। यह सब देखने को मिला लखनऊ सुपर जायंट्स की पारी के दूसरे ओवर में।
4) GT vs LSG : गुजरात टाइटंस के लैवेंडर रंग की जर्सी पहनकर खेलने के पीछे क्या है खास मकसद?का 64वां मैच गुजरात टाइटंस और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मुकाबले में गुजरात के कप्तान शुभमन गिल ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। वहीं इस मैच में गुजरात टाइटंस की टीम लैवेंडर रंग की जर्सी पहनकर खेलने उतरी है। जीटी टीम क्यों इस रंग की जर्सी पहनकर खेल रही है, आइए जानते हैं। दरअसल, गुजरात टाइटंस लैवेंडर जर्सी पहनकर कैंसर जागरूकता को बढ़ावा देने के लिए खेल रही है। यह विशेष जर्सी कैंसर से प्रभावित लोगों के समर्थन और बीमारी की शुरुआती पहचान व रोकथाम के महत्व को रेखांकित करने का प्रतीक है।
5) RCB का साथ छोड़ जैकब बेथेल इंग्लैंड के लिए होंगे रवाना, इस धाकड़ खिलाड़ी को रिप्लेसमेंट के रूप में टीम ने किया शामिलके लिए प्लेऑफ की चार टीमें तय हो गई हैं। आरसीबी ने 10वीं बार प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई किया। रजत पाटीदार के नेतृत्व में टीम ने अब तक शानदार प्रदर्शन किया है। साथ ही टीम के विदेशी खिलाड़ियों ने भी अब तक अच्छा प्रदर्शन किया और टीम को प्लेऑफ में पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई है। हालांकि, प्लेऑफ से पहले टीम को एक बड़ा झटका लगा है। प्लेऑफ के दौरान एक विदेशी स्टार का वापस जाना तय हो चुका है और अब आरसीबी ने उसके रिप्लेसमेंट की भी घोषणा कर दी है। आरसीबी ने गुरुवार को इंग्लैंड के बल्लेबाज जैकब बेथेल की जगह, न्यूजीलैंड के विकेटकीपर बल्लेबाज टिम सीफर्ट को शामिल किया है, क्योंकि वह राष्ट्रीय प्रतिबद्धताओं के कारण आईपीएल प्लेऑफ के लिए उपलब्ध नहीं होंगे।
6) पूर्व क्रिकेटर ने हार्दिक पांड्या की तारीफों के बांधे पुल, कहा- उनकी कप्तानी का अंदाज अलग हैअजय जडेजा ने जियोस्टार पर चर्चा के दौरान कहा, ‘हार्दिक शानदार रहे हैं, उनमें ऊर्जा है और उनकी कप्तानी का अंदाज अलग है। दुर्भाग्य से पिछला सीजन अच्छा नहीं रहा था। लेकिन उन्होंने संयम बनाए रखा। उन्होंने जिस तरह से कप्तानी की, उसे जारी रखा। चाहे वह जीटी में रहे हों या पिछले साल मुंबई के लिए। उन्होंने दिखाया कि वह हार नहीं मानते हैं। हां, वहां एक बेहतरीन विश्लेषण करने वाली टीम है, जो उनकी मदद कर रही है, लेकिन वह जो ऊर्जा लेकर आते हैं, वह कमाल की है।’
7) गुजरात टाइटंस का टूट सकता है टॉप-2 का सपना, अब RCB-PBKS पर निगाहें: समझें समीकरण
IPL 2025 पॉइंट्स टेबल में टॉप-2 में बने रहने से टीमों को फायदा यह होगा कि उन्हें फाइनल में प्रवेश करने के लिए दो मौके मिलेंगे। ऐसे में गुजरात, बेंगलुरु और पंजाब की नजरें लीग स्टेज का अंत टॉप-2 में रहकर करने की है। लखनऊ सुपर जाएंट्स के खिलाफ मिली हार के बाद अब गुजरात टाइटंस की किस्मत अब उनके हाथ में नहीं रह गई है। टीम के 13 मैचों में 9 जीत के साथ 18 अंक है। जीटी अब अधिकतम 20 अंकों तक ही पहुंच सकती है, उसके लिए भी उन्हें अपने लीग स्टेज के आखिरी मैच में चेन्नई सुपर किंग्स को हराना होगा। अगर सीएसके वहां कोई उलटफेर करने में कामयाब रहती है तो गुजरात की मुश्किलें और बढ़ सकती है। जीटी को अब टॉप-2 में बने रहने के लिए RCB और PBKS के रिजल्ट पर निर्भर रहना होगा।
8) GT vs LSG: मिचेल मार्श का गरजा बल्ला, ठोकी नायाब सेंचुरी; IPL इतिहास में पहली बार हुआ ऐसालखनऊ सुपर जयंट्स (एलएसएजी) का हिस्सा मिचेल मार्श का गुरुवार को आईपीएल 2025 में जमकर बल्ला गरजा। उन्होंने गुजरात टाइटंस (जीटी) के खिलाफ शानदार शतकीय पारी खेली। ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर मार्श ने 64 गेंदों में 117 रन बनाए, जिसमें 10 चौके और 8 सिक्स शामिल हैं। उन्होंने 56 गेंदों में शतक कंप्लीट कर लिया था। वह मौजूदा सीजन में शतक जड़ने वाले पहले विदेशी खिलाड़ी हैं। उन्होंने एक नायाब कारनामा अंजाम दिया है। दरअसल, आईपीएल इतिहास में पहली बार दो भाइयों ने शतक लगाने का कमाल किया है। 33 वर्षीय मिचेल मार्श के अलावा उनके बड़े भाई शॉन मार्श भी इंडियन प्रीमियर लीग में सेंचुरी मार चुके हैं। शॉन मार्श ने साल 2008 में आईपीएल के शुरुआती सीजन में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ शतक जमाया था।
9) 27 करोड़ फीस काफी है…LSG से निकाले जाने की रिपोर्ट पर भड़के ऋषभ पंत; दिया करारा जवाबएक जर्नलिस्ट ने एक्स पर लिखा, ”लखनऊ सुपर जायंट्स आईपीएल 2026 से पहले ऋषभ पंत को रिलीज कर सकता है। लखनऊ मैनेजमेंट को लगता है कि 27 करोड़ काफी ज्यादा है।” इस पर ऋषभ पंत ने जवाब में लिखा, ”मैं समझता हूं कि झूठी खबरें ज्यादा तेजी से आगे बढ़ती हैं लेकिन हमें इसके इर्द-गिर्द सब कुछ नहीं बनाना चाहिए। एजेंडे में लिप्त और फर्जी खबरों से ज्यादा थोड़ी समझ और विश्वसनीय खबरें ज्यादा मददगार हो सकती है। आपका दिन अच्छा है, धन्यवाद। सोशल मीडिया पर जो कुछ भी पोस्ट करते हैं, उसके प्रति जिम्मेदार और समझदार बनें।”
You may also like
मां ने दो मासूम बच्चों संग कुएं में लगाई छलांग, दोनो बच्चों की मौत
चार स्टील नाव जब्त, बांग्लादेश तस्करी में इस्तेमाल होने की थी आशंका
बीएसएफ महानिरीक्षक ओपी उपाध्याय ने भारत-बांग्लादेश सीमा बीओपी का किया दौरा
त्रिपुरा में अंतरराष्ट्रीय सीमा पार करते पकड़े गए 10 बांग्लादेशी नागरिक
जींद : भारत ब्रांड योजना में घोटाले को लेकर नरवाना व उचाना में ईडी का छापा