ब्रिटिश वाहन निर्माता JSW MG मोटर्स की तरफ से अलग अलग सेगमेंट में कई तरह की कारें पेश की जाती हैं. इस कंपनी द्वारा ईवी सेगमेंट में MG Windsor को ऑफर किया जाता है, जो कि काफी पॉपुलर ईवी है. कंपनी ने हाल ही में MG Windsor ईवी के नए मॉडल एमजी विंसडर प्रो ईवी को भी लॉन्च कर दिया है. ऐसे में अगर आप एमजी विंसडर प्रो ईवी को खरीदना चाहते है, तो आप इसे केवल 2 लाख की डाउन पेमेंट के साथ अपना बना सकते हैं. आइए जानते हैं. MG Windsor Pro EV की कीमतसबसे पहले बात कर लेते हैं MG Windsor Pro EV की कीमत की तो अलग अलग वेरिएंट के हिसाब से कीमत अलग अलग हैं. अगर आप बेस वेरिएंट को खरीदना चाहते हैं तो इसकी शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 17.49 लाख रुपये है. अगर आप इस कार को दिल्ली में खरीद रहे हैं, तो आपको इंश्योरेंस, आरटीओ जैसे चार्ज भी देने होंगे, जिसके बाद आपकी MG Windsor Pro EV की ऑन रोड कीमत 18.40 लाख रुपये होगी. एमजी विंसडर प्रो ईवी की मंथली EMIअगर आप एमजी विंसडर प्रो ईवी की 2 लाख की डाउन पेमेंट करते हैं, तो आपको 16.40 लाख रुपये का बैंक से लोन लेना पड़ेगा. अगर आपको यह लोन 9 प्रतिशत की ब्याज दर से 7 साल के लिए मिलता है, तो आपको हर महीने 26,386 रुपये ईएमआई के रूप में देने होंगे.हर महीने 26,386 रुपये पूरे 7 साल तक ईएमआई के रूप में देने पर आप बैंक को कुल 22.16 लाख रुपये देंगे. इसमें कुल 5.76 लाख रुपये का आपका ब्याज होगा. ऐसे में आपको 18.40 लाख रुपये की एमजी विंसडर प्रो ईवी लगभग 24.16 लाख रुपये में पड़ेगी.
You may also like
जब जमकर हुई अंबाती रायडू की ट्रोलिंग, तो अपने पोस्ट पर दिया रायडू ने क्लैरिफिकेशन
इस प्रोजेक्ट को नुक़सान पहुंचाने का आरोप भारत पर क्यों लगा रहा है पाकिस्तान?
मेयोनीज खाने से पहले सावधान: बीमारियों से बचें, घर पर बनाएं सुरक्षित मेयोनीज
Use of earphones and headphones : ईयरफोन से बहरेपन का खतरा 60-60 फॉर्मूला अपनाएं, सुनने की क्षमता रखें सुरक्षित
कांगड़ा जिला के शाहपुर के जवान ने पुंछ में दिया बलिदान