दुनियाभर में मैसेजिंग ऐप वॉट्सऐप का बड़े स्तर पर इस्तेमाल किया जाता है. इसके लगभग 2 बिलियन से अधिक एक्टिव यूजर्स हैं. यदि आप भी इसका इस्तेमाल करते हैं तो यह खबर आपके लिए है. कई स्मार्टफोन पर 5 मई 2025 से वॉट्सऐप बंद हो जाएगा. कहीं आपका भी फोन तो इसमें शामिल नहीं है? जानते हैं विस्तार से. पुराने स्मार्टफोन पर बंद होगा वॉट्सऐपवॉट्सऐप के द्वारा यह घोषणा की गई है कि 5 मई 2025 से कुछ पुराने स्मार्टफोन्स पर यह ऐप काम करना बंद कर देगा. ऐसा ऐप की सुरक्षा को बढ़ाने, प्रदर्शन को और बेहतर बनाने के साथ ही यूजर्स को नई तकनीकों के साथ तालमेल बनाए रखने के लिए ये बड़ा बदलाव किया जा रहा है. क्यों पुराने फोन को बंद कर रहा वॉट्सऐपवॉट्सऐप की मूल कंपनी मेटा के द्वारा समय-समय पर ऐप को अपडेट किए जाते हैं. ताकि एप्लिकेशन की सुरक्षा को बढ़ाया जा सके और सारे आधुनिक फीचर्स तेजी से काम करें. कौन से फोन में नहीं चलेगा वॉट्सऐपऐसे फोन जो पुराने ऑपरेटिंग सिस्टम (OS) जैसे कि Android KitKat या iOS 12.5.7 इन नए अपडेट्स को सपोर्ट नहीं कर पाते. उनमें 5 मई से वॉट्सऐप बंद हो जाएगा. पुराने कई फोन पर नई सुविधाओं जैसे AI-आधारित फीचर्स, मल्टी-डिवाइस सपोर्ट और बेहतर प्राइवेसी नहीं मिल पा रही है. इसलिए इन डिवाइस पर WhatsApp ने सपोर्ट बंद करने वाला है. कंपनी ने ऐसे स्मार्टफोन कि लिस्ट भी जारी की है. इनमें ऐसे स्मार्टफोन शामिल हैं, जो iOS 15.1 से पुराने वर्जन या Android 4.4 (KitKat) और उससे पुराने वर्जन पर ऑपरेट हो रहे हैं. इनमें ऐसे फोन हैं, जो लगभग 10 साल से ज्यादा पुराने हो. इन iPhone मॉडल्स पर नहीं चलेगा वॉट्सऐप5 मई 2025 से ऐसे iPhone बंद हो जाएंगे जो केवल iOS 12.5.7 तक अपडेट हुए हैं. इनमें iPhone 5s, iPhone 6, iPhone 6 Plus, इन एंड्राइड स्मार्टफोन्स पर नहीं चलेगा वॉट्सऐपपहले ही वॉट्सऐप ने Android KitKat (4.4) और उससे पुराने वर्जन वाले फोन को 1 जनवरी 2025 को बंद कर दिया था. Android 5.0 (Lollipop) से निचे से वर्जन वाले सभीफोन बंद हो जाएंगे. इनमें सैमसंग के गैलेक्सी S3, गैलेक्सी नोट 2, गैलेक्सी Ace 3, गैलेक्सी S4 मिनी, मोटोरोला के मोटो G (1st Gen), Razr HD, मोटो E (2014), LG के LG ऑप्टिमस सीरीज (F3, F5, L5, L7), -सोनी के Xperia M, Xperia L, Xperia SP शामिल हैं. यदि आपका भी फोन इस लिस्ट में है तो आपको कुछ कदम उठाने पड़ेंगे.1. यदि 5 मई से आपका फोन पर बंद होने वाला है तो उसके पहले अपना चैट्स का बैकअप लें. 2..यदि आपका फोन iOS 15.1 या Android 5.0 और उससे ऊपर के वर्जन को सपोर्ट करता है, तो अपने डिवाइस को अपडेट करें.3..यदि फोन में अपडेट नहीं हो रही है तो नया फोन लेना ही विकल्प होगा.4. होने फोन में आने वाली WhatsApp नोटिफिकेशन्स पर ध्यान दें.
You may also like
अक्षय तृतीया 2025 पर ऑफर्स की बौछार: जियो, फोनपे, तनिष्क, मालाबार गोल्ड लेकर आए जबरदस्त डील्स
Army Agnieer Bharti 05: खुशखबरी! अग्निवीर भर्ती के लिए इस दिन से शुरू होंगे रजिस्ट्रेशन, 10वीं पास योग्यता 〥
पाकिस्तान को क्यों लगता है कि भारत 24 से 36 घंटों में कर सकता है फ़ौजी कार्रवाई?
Power Outage in Udaipur on April 30: Pratapnagar GSS-Connected Areas to Be Affected
दुनिया ने ऐसा कोनसा जानवर है जो पूरी जिंदगी पेड़ पर लटका है ,जानें यहाँ 〥