शेयर मार्केट में तेज़ी का माहौल बना हुआ है. फेड रेट कट की संभावना और बेहतर कॉर्पोरेट अर्निंग डेटा ने बाज़ार का अपट्रेंड बरकरार रखा है. निफ्टी ने सोमवार को 26000 का लेवल पार किया. आगे भी बाज़ार में तेज़ी आने की उम्मीद की जा रही है. इस बीच कुछ ऐसे स्टॉक भी निवेशकों की नज़रों में आ रहे हैं जो मल्टीबैगर रिटर्न देने के बाद कंसोलिडेशन फेज़ में हैं. इन्फ्रा सेक्टर का एक स्टॉक Rattanindia Enterprises Ltd एक बार फिर निवेशकों के रडार पर है. रतन इंडिया एंटरप्राइजेस लिमिटेड के शेयर सोमवार को 3% की तेज़ी के साथ 52.60 रुपए के लेवल पर बंद हुए. कंपनी का मार्केट कैप 7.29 हज़ार करोड़ रुपए है.
मल्टीबैगर रिटर्न के बाद स्टॉक में पॉज़रतनइंडिया एंटरप्राइजेज लिमिटेड के शेयर प्राइस पिछले एक साल से 77 रुपए के लेवल के बाद इस लेवल से निचले स्तर पर हैं और 50 से 60 रुपए के बीच कंसोलिडेट कर रहे हैं. स्टॉक में पिछले चार साल में मल्टीबैगर रिटर्न का फेज़ आ चुका है जब कि इसका प्राइस केवल तीन साल में 6 रुपए के बढ़कर 80 रुपए के लेवल तक आ गया था. इस मल्टीबैगर रिटर्न के बाद स्टॉक अब पॉज़ ले रहा है लेकिन पिछले कुछ दिनों से रनतइंडिया के शेयर प्राइस में तेज़ी देखी जा रही है. पिछले छह माह में यह धीरे धीरे बढ़ते हुए 20% के रिटर्न पर आ गया है. ऐसा संकेत मिल रहा है कि यह स्टॉक अगले दौर की तेज़ी दिखा सकता है.
क्या करती है कंपनीरतनइंडिया एंटरप्राइजेज लिमिटेड में ई-कॉमर्स, इलेक्ट्रिक व्हीकल और ड्रोन सहित कटिंग एज टेक्नोलॉजी के बिज़नेस शामिल हैं. कंपनी अपनी सहायक कंपनी नियोटेक एंटरप्राइजेज के माध्यम से अपने डिजिटल एग्रीगेटर प्लेटफॉर्म 'विन' के माध्यम से तेज़ी से बढ़ते डिजिटल लोन सेक्टर में काम करती है.
एफआईआई के पास 11 करोड़ शेयररतनइंडिया एंटरप्राइजेज लिमिटेड के शेयर होल्डिग पैटर्न से पता चलता है कि एफआईआई ने सितंबर 2025 को समाप्त तिमाही में कंपनी में अपनी हिस्सेदारी 5.90% से बढ़ाकर 6.20% कर ली है. एफआईआई के पास इस कंपनी के 11 करोड़ से अधिक शेयर हैं.प्रमोटर्स के के पास 74.90% हिस्सेदारी बनी हुई है, जबकि पब्लिक के पास कंपनी के 18.80% शेयर हैं.
मल्टीबैगर रिटर्न के बाद स्टॉक में पॉज़रतनइंडिया एंटरप्राइजेज लिमिटेड के शेयर प्राइस पिछले एक साल से 77 रुपए के लेवल के बाद इस लेवल से निचले स्तर पर हैं और 50 से 60 रुपए के बीच कंसोलिडेट कर रहे हैं. स्टॉक में पिछले चार साल में मल्टीबैगर रिटर्न का फेज़ आ चुका है जब कि इसका प्राइस केवल तीन साल में 6 रुपए के बढ़कर 80 रुपए के लेवल तक आ गया था. इस मल्टीबैगर रिटर्न के बाद स्टॉक अब पॉज़ ले रहा है लेकिन पिछले कुछ दिनों से रनतइंडिया के शेयर प्राइस में तेज़ी देखी जा रही है. पिछले छह माह में यह धीरे धीरे बढ़ते हुए 20% के रिटर्न पर आ गया है. ऐसा संकेत मिल रहा है कि यह स्टॉक अगले दौर की तेज़ी दिखा सकता है.
क्या करती है कंपनीरतनइंडिया एंटरप्राइजेज लिमिटेड में ई-कॉमर्स, इलेक्ट्रिक व्हीकल और ड्रोन सहित कटिंग एज टेक्नोलॉजी के बिज़नेस शामिल हैं. कंपनी अपनी सहायक कंपनी नियोटेक एंटरप्राइजेज के माध्यम से अपने डिजिटल एग्रीगेटर प्लेटफॉर्म 'विन' के माध्यम से तेज़ी से बढ़ते डिजिटल लोन सेक्टर में काम करती है.
एफआईआई के पास 11 करोड़ शेयररतनइंडिया एंटरप्राइजेज लिमिटेड के शेयर होल्डिग पैटर्न से पता चलता है कि एफआईआई ने सितंबर 2025 को समाप्त तिमाही में कंपनी में अपनी हिस्सेदारी 5.90% से बढ़ाकर 6.20% कर ली है. एफआईआई के पास इस कंपनी के 11 करोड़ से अधिक शेयर हैं.प्रमोटर्स के के पास 74.90% हिस्सेदारी बनी हुई है, जबकि पब्लिक के पास कंपनी के 18.80% शेयर हैं.
You may also like

बिहार विधानसभा चुनाव : 30 अक्टूबर को जारी हो सकता है एनडीए का घोषणापत्र

दिल्ली में हुई 'क्लाउड सीडिंग', मंत्री सिरसा ने बताया कब होगी बारिश

जम्मू-कश्मीर पहुंचे बीसीसीआई अध्यक्ष मिथुन मन्हास, मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला से मुलाकात

Budget Phone: टचस्क्रीन वाला सस्ता फोन, 5499 रुपए में 50MP कैमरा और 5000mAh बैटरी भी

काश! हमारे पास... माही विज के अजीप पोस्ट ने बढ़ाई हलचल, पति जय भानुशाली संग तलाक की चर्चाएं हुईं तेज




