पाकिस्तान द्वारा 22 अप्रैल को कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमला किया गया था, जिसका जवाब अब भारत ऑपरेशन सिंदूर के तहत दे रहा है. ऑपरेशन सिंदूर के तहत भारत ने सबसे पहले पाकिस्तान के 9 आतंकी ठिकानों पर एयर स्ट्राइक की, जिसके बाद अब ऑपरेशन सिंदूर जारी है. इसी बीच देश के बड़े कारोबारी और भारत के सबसे अमीर शख्स मुकेश अंबानी का बयान सामने आया है, जिसमें मुकेश अंबानी ने ऑपरेशन सिंदूर के ऊपर कई बातें कहीं हैं. आइए जानते हैं. ऑपरेशन सिंदूर पर बोले मुकेश अंबानीमुकेश अंबानी ने अपने बयान में भारतीय जवानों की प्रशंसा की और कहा कि "ऑपरेशन सिंदूर के लिए हमें अपने भारतीय सशस्त्र बलों पर बहुत गर्व है." इसके अलावा मुकेश अंबानी ने कहा कि भारत सभी प्रकार के आतंकवाद के खिलाफ एकजुट, दृढ़ संकल्प और उद्देश्य में अडिग है." पीएम मोदी को लेकर बोले मुकेश अंबानीपीएम मोदी को लेकर मुकेश अंबानी ने कहा कि "पीएम मोदी के नेतृत्व में भारतीय सेना ने सीमा पार से होने वाली हर हरकत का मुंहतोड़ जवाब दिया है." आगे उन्होनें कहा कि "भारत आतंक के सामने कभी चुप नहीं रहेगा. हम अपनी धरती, अपने नागरिकों और अपने देश की रक्षा करने वाले बहादुर जवानों पर एक भी हमला बर्दाश्त नहीं करेंगे. पिछले कुछ दिनों में यह साबित हो गया है कि हमारी शांति को खतरे में डालने वाली हर कोशिश का करारा जवाब दिया जाएगा." रिलायंस इंडस्ट्रीज हर संभव मदद के लिए तैयारमुकेश अंबानी ने कहा कि रिलायंस परिवार देश की एकता और अखंडता की रक्षा के लिए हर संभव मदद करने को तैयार है. इसके अलावा मुकेश अंबानी ने आगे कहा कि "एक साथ, हम खड़े रहेंगे, हम लड़ेंगे और हम जीतेंगे, जय हिंद, जय हिंद की सेना."
You may also like
IPL 2025: GT vs LSG मैच में मिचेल मार्श की पारी रही Play of the day
अधिकतम 1200 रहेगी मतदान केंद्र पर मतदाताओं की संख्या
मॉर्निंग की ताजा खबर, 23 मई: ... बीकानेर से पीएम का पाकिस्तान, अमेरिका को संदेश, आतंकवाद पर तुर्की को दो टूक, पढ़ें बड़े अपडेट्स
क्या मौजूदा पासपोर्ट धारकों के लिए भी ई-पासपोर्ट बनवाना अनिवार्य है? यहां जानें पूरी जानकारी
केंद्र सरकार ने 8वें वेतन आयोग को दी मंजूरी, कर्मचारियों को मिली बड़ी सौगात