23 सितंबर को कई मेनबोर्ड और एसएमई आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए खुले हैं, उनमें से एक Matrix Geo Solutions IPO है। यदि आप इसमें निवेश करने की सोच रहे हैं तो यहां इश्यू से संबंधित 10 बड़े अपडेट्स पहले चेक कर लीजिए।
1) मैट्रिक्स जियो सॉल्यूशंस आईपीओ का इश्यू साइज क्या है?मैट्रिक्स जियो सॉल्यूशंस अपना पहला पब्लिक इश्यू लेकर आ रही है, जो कि एक बुक बिल्ड इश्यू है। इस आईपीओ का कुल साइज 40.20 करोड़ रुपये रखा गया है जो पूरी तरह से फ्रेश इश्यू है। कंपनी ने इसके तहत 39 लाख इक्विटी शेयर जारी किए हैं।
2) मैट्रिक्स जियो सॉल्यूशंस आईपीओ का टाइमलाइन क्या है?यह आईपीओ 23 सितंबर 2025 को सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा और 25 सितंबर 2025 को बंद हो जाएगा। कंपनी के शेयरों की अलॉटमेंट 26 सितंबर 2025 को तय की जाएगी। वहीं, इसकी लिस्टिंग एनएसई एसएमई प्लेटफॉर्म पर 30 सितंबर 2025 को होने की संभावना है।
3) मैट्रिक्स जियो सॉल्यूशंस आईपीओ का प्राइस बैंड क्या है?कंपनी ने इस इश्यू के लिए प्राइस बैंड 98 से 104 रुपये प्रति शेयर तय किया है। आवेदन करने के लिए लॉट साइज 1200 शेयर रखा गया है। खुदरा निवेशकों के लिए न्यूनतम निवेश की राशि अपर प्राइस बैंड पर 2 लाख 49 हजार 600 रुपये होगी, जिसमें उन्हें 2400 शेयर मिलेंगे। वहीं हाई नेट वर्थ इंडिविजुअल (HNI) कैटेगरी में न्यूनतम निवेश तीन लॉट यानी 3600 शेयरों का होगा, जिसके लिए 3 लाख 74 हजार 400 रुपये लगाने होंगे।
4) मैट्रिक्स जियो सॉल्यूशंस आईपीओ का इश्यू स्ट्रक्चर क्या है?मैट्रिक्स जियो सॉल्यूशंस आईपीओ में कुल 38,65,200 शेयर पेश किए जा रहे हैं। इसमें मार्केट मेकर के लिए 2,13,600 शेयर यानी 5.53 प्रतिशत आरक्षित हैं। योग्य संस्थागत खरीदारों (QIB) के लिए 18,21,600 शेयर यानी 47.13 प्रतिशत आवंटित किए गए हैं। हाई नेटवर्थ निवेशकों (NII/HNI) के लिए 5,50,800 शेयर यानी 14.25 प्रतिशत निर्धारित किए गए हैं। वहीं खुदरा व्यक्तिगत निवेशकों (RII) के लिए 12,79,200 शेयर यानी 33.10 प्रतिशत का आवंटन किया गया है।
5) मैट्रिक्स जियो सॉल्यूशंस आईपीओ का उद्देश्य क्या है?मैट्रिक्स जियो सॉल्यूशंस अपने आईपीओ से जुटाई गई शुद्ध राशि का उपयोग कई महत्वपूर्ण उद्देश्यों के लिए करने जा रही है। कंपनी इस राशि का बड़ा हिस्सा नए ड्रोन खरीदने पर खर्च करेगी, जिसके लिए लगभग 6.47 करोड़ रुपये निर्धारित किए गए हैं। इसके अलावा, सर्वे उपकरण और टेक्नोलॉजीज की खरीद के लिए 8.02 करोड़ रुपये अलग रखे गए हैं। कंपनी नए प्रोजेक्ट्स और ऑपरेशन के लिए पूंजीगत व्यय में 2.72 करोड़ रुपये निवेश करेगी। वहीं, मौजूदा और नए व्यवसाय की वर्किंग कैपिटल आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए 15.50 करोड़ रुपये का इस्तेमाल किया जाएगा। इसके अलावा, शेष राशि का उपयोग जनरल कॉर्पोरेट पर्पस के तहत किया जाएगा।
6) मैट्रिक्स जियो सॉल्यूशंस लिमिटेड का बिजनेस ओवरव्यू क्या है?नई दिल्ली स्थित और साल 2008 में स्थापित, मैट्रिक्स जियो सॉल्यूशंस लिमिटेड एक कंसल्टेंसी कंपनी है जो उन्नत सर्वे तकनीकों में विशेषज्ञता रखती है। कंपनी फोटोग्रामेट्री, लिडार (LiDAR), जीआईएस (GIS), रिमोट सेंसिंग, और ड्रोन तथा सैटेलाइट इमेजरी का उपयोग करके सर्वे सर्विसेज प्रदान करती है। इन तकनीकों का इस्तेमाल मुख्य रूप से रेलवे, सड़क, सिंचाई, खनन और पावर सेक्टर में किया जाता है।
कंपनी ने अब तक भारत के 27 राज्यों में 1,500 से अधिक प्रोजेक्ट्स सफलतापूर्वक पूरे किए हैं, जिसमें हिमालयी क्षेत्रों से लेकर शहरी इलाकों तक के विविध टेरेन शामिल हैं। इसके प्रमुख प्रोजेक्ट्स में भारत की पहली बुलेट ट्रेन (अहमदाबाद-मुंबई), पुणे-मुंबई हाइपरलूप और ड्रोन आधारित पाइपलाइन मॉनिटरिंग जैसी नवाचारी तकनीकें शामिल हैं।
कंपनी के क्लाइंट्स में सरकारी एजेंसियां, पब्लिक सेक्टर ऑर्गेनाइजेशन और प्राइवेट कंपनियां शामिल हैं, जिनमें इंडियन रेलवे, NHAI, NTPC, GAIL, L&T ECC, अदानी ग्रुप और टाटा प्रोजेक्ट्स जैसे बड़े नाम हैं।
मैट्रिक्स जियो सॉल्यूशंस की सेवाओं में फोटोग्रामेट्री (AT, DTM/DEM, 3D कंपाइलेशन, ऑर्थोफोटो), LiDAR, GIS/RS, एप्लीकेशन डेवलपमेंट, टोपोग्राफिकल सर्वे, और इंजीनियरिंग सर्विसेज शामिल हैं। इसके अलावा कंपनी खनन, जल वितरण योजना, सैटेलाइट और एरियल सर्वे, फिजिबिलिटी स्टडी, डिजाइन और फ्लड एनालिसिस जैसी सेवाओं में भी विशेषज्ञता रखती है।
7) कंपनी का वित्तीय प्रदर्शन कैसा है?वित्त वर्ष 25 में कंपनी का रेवेन्यू 61 प्रतिशत बढ़कर 22.19 करोड़ रुपये और प्रॉफिट आफ्टर टैक्स 75 प्रतिशत बढ़कर 5.86 करोड़ रुपये रहा।
8) मैट्रिक्स जियो सॉल्यूशंस आईपीओ का जीएमपी क्या है?Matrix Geo Solutions SME IPO GMP 13 रुपये है जो कैप प्राइस की तुलना में 12.5 प्रतिशत अधिक है।
9) मैट्रिक्स जियो सॉल्यूशंस आईपीओ का मैनेजर और मार्केट मेकर कौन है?नारनोलिया फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड इस इश्यू का बुक रनिंग लीड मैनेजर है और कंपनी का मार्केट मेकर प्रभात फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड है।
10) मैट्रिक्स जियो सॉल्यूशंस आईपीओ का रजिस्ट्रार और प्रमोटर कौन है?माशितला सिक्योरिटीज प्राइवेट लिमिटेड इस इश्यू का रजिस्ट्रार है। कंपनी के प्रमोटर राहुल जैन, अमित शर्मा, मीनल जैन और हर्षदा कुलकर्णी हैं।
(अस्वीकरण: विशेषज्ञों द्वारा दी गई सिफारिशें, सुझाव, विचार और राय उनके अपने हैं। ये इकोनॉमिक टाइम्स हिन्दी के विचारों का प्रतिनिधित्व नहीं करते हैं।)
1) मैट्रिक्स जियो सॉल्यूशंस आईपीओ का इश्यू साइज क्या है?मैट्रिक्स जियो सॉल्यूशंस अपना पहला पब्लिक इश्यू लेकर आ रही है, जो कि एक बुक बिल्ड इश्यू है। इस आईपीओ का कुल साइज 40.20 करोड़ रुपये रखा गया है जो पूरी तरह से फ्रेश इश्यू है। कंपनी ने इसके तहत 39 लाख इक्विटी शेयर जारी किए हैं।
2) मैट्रिक्स जियो सॉल्यूशंस आईपीओ का टाइमलाइन क्या है?यह आईपीओ 23 सितंबर 2025 को सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा और 25 सितंबर 2025 को बंद हो जाएगा। कंपनी के शेयरों की अलॉटमेंट 26 सितंबर 2025 को तय की जाएगी। वहीं, इसकी लिस्टिंग एनएसई एसएमई प्लेटफॉर्म पर 30 सितंबर 2025 को होने की संभावना है।
3) मैट्रिक्स जियो सॉल्यूशंस आईपीओ का प्राइस बैंड क्या है?कंपनी ने इस इश्यू के लिए प्राइस बैंड 98 से 104 रुपये प्रति शेयर तय किया है। आवेदन करने के लिए लॉट साइज 1200 शेयर रखा गया है। खुदरा निवेशकों के लिए न्यूनतम निवेश की राशि अपर प्राइस बैंड पर 2 लाख 49 हजार 600 रुपये होगी, जिसमें उन्हें 2400 शेयर मिलेंगे। वहीं हाई नेट वर्थ इंडिविजुअल (HNI) कैटेगरी में न्यूनतम निवेश तीन लॉट यानी 3600 शेयरों का होगा, जिसके लिए 3 लाख 74 हजार 400 रुपये लगाने होंगे।
4) मैट्रिक्स जियो सॉल्यूशंस आईपीओ का इश्यू स्ट्रक्चर क्या है?मैट्रिक्स जियो सॉल्यूशंस आईपीओ में कुल 38,65,200 शेयर पेश किए जा रहे हैं। इसमें मार्केट मेकर के लिए 2,13,600 शेयर यानी 5.53 प्रतिशत आरक्षित हैं। योग्य संस्थागत खरीदारों (QIB) के लिए 18,21,600 शेयर यानी 47.13 प्रतिशत आवंटित किए गए हैं। हाई नेटवर्थ निवेशकों (NII/HNI) के लिए 5,50,800 शेयर यानी 14.25 प्रतिशत निर्धारित किए गए हैं। वहीं खुदरा व्यक्तिगत निवेशकों (RII) के लिए 12,79,200 शेयर यानी 33.10 प्रतिशत का आवंटन किया गया है।
5) मैट्रिक्स जियो सॉल्यूशंस आईपीओ का उद्देश्य क्या है?मैट्रिक्स जियो सॉल्यूशंस अपने आईपीओ से जुटाई गई शुद्ध राशि का उपयोग कई महत्वपूर्ण उद्देश्यों के लिए करने जा रही है। कंपनी इस राशि का बड़ा हिस्सा नए ड्रोन खरीदने पर खर्च करेगी, जिसके लिए लगभग 6.47 करोड़ रुपये निर्धारित किए गए हैं। इसके अलावा, सर्वे उपकरण और टेक्नोलॉजीज की खरीद के लिए 8.02 करोड़ रुपये अलग रखे गए हैं। कंपनी नए प्रोजेक्ट्स और ऑपरेशन के लिए पूंजीगत व्यय में 2.72 करोड़ रुपये निवेश करेगी। वहीं, मौजूदा और नए व्यवसाय की वर्किंग कैपिटल आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए 15.50 करोड़ रुपये का इस्तेमाल किया जाएगा। इसके अलावा, शेष राशि का उपयोग जनरल कॉर्पोरेट पर्पस के तहत किया जाएगा।
6) मैट्रिक्स जियो सॉल्यूशंस लिमिटेड का बिजनेस ओवरव्यू क्या है?नई दिल्ली स्थित और साल 2008 में स्थापित, मैट्रिक्स जियो सॉल्यूशंस लिमिटेड एक कंसल्टेंसी कंपनी है जो उन्नत सर्वे तकनीकों में विशेषज्ञता रखती है। कंपनी फोटोग्रामेट्री, लिडार (LiDAR), जीआईएस (GIS), रिमोट सेंसिंग, और ड्रोन तथा सैटेलाइट इमेजरी का उपयोग करके सर्वे सर्विसेज प्रदान करती है। इन तकनीकों का इस्तेमाल मुख्य रूप से रेलवे, सड़क, सिंचाई, खनन और पावर सेक्टर में किया जाता है।
कंपनी ने अब तक भारत के 27 राज्यों में 1,500 से अधिक प्रोजेक्ट्स सफलतापूर्वक पूरे किए हैं, जिसमें हिमालयी क्षेत्रों से लेकर शहरी इलाकों तक के विविध टेरेन शामिल हैं। इसके प्रमुख प्रोजेक्ट्स में भारत की पहली बुलेट ट्रेन (अहमदाबाद-मुंबई), पुणे-मुंबई हाइपरलूप और ड्रोन आधारित पाइपलाइन मॉनिटरिंग जैसी नवाचारी तकनीकें शामिल हैं।
कंपनी के क्लाइंट्स में सरकारी एजेंसियां, पब्लिक सेक्टर ऑर्गेनाइजेशन और प्राइवेट कंपनियां शामिल हैं, जिनमें इंडियन रेलवे, NHAI, NTPC, GAIL, L&T ECC, अदानी ग्रुप और टाटा प्रोजेक्ट्स जैसे बड़े नाम हैं।
मैट्रिक्स जियो सॉल्यूशंस की सेवाओं में फोटोग्रामेट्री (AT, DTM/DEM, 3D कंपाइलेशन, ऑर्थोफोटो), LiDAR, GIS/RS, एप्लीकेशन डेवलपमेंट, टोपोग्राफिकल सर्वे, और इंजीनियरिंग सर्विसेज शामिल हैं। इसके अलावा कंपनी खनन, जल वितरण योजना, सैटेलाइट और एरियल सर्वे, फिजिबिलिटी स्टडी, डिजाइन और फ्लड एनालिसिस जैसी सेवाओं में भी विशेषज्ञता रखती है।
7) कंपनी का वित्तीय प्रदर्शन कैसा है?वित्त वर्ष 25 में कंपनी का रेवेन्यू 61 प्रतिशत बढ़कर 22.19 करोड़ रुपये और प्रॉफिट आफ्टर टैक्स 75 प्रतिशत बढ़कर 5.86 करोड़ रुपये रहा।
8) मैट्रिक्स जियो सॉल्यूशंस आईपीओ का जीएमपी क्या है?Matrix Geo Solutions SME IPO GMP 13 रुपये है जो कैप प्राइस की तुलना में 12.5 प्रतिशत अधिक है।
9) मैट्रिक्स जियो सॉल्यूशंस आईपीओ का मैनेजर और मार्केट मेकर कौन है?नारनोलिया फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड इस इश्यू का बुक रनिंग लीड मैनेजर है और कंपनी का मार्केट मेकर प्रभात फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड है।
10) मैट्रिक्स जियो सॉल्यूशंस आईपीओ का रजिस्ट्रार और प्रमोटर कौन है?माशितला सिक्योरिटीज प्राइवेट लिमिटेड इस इश्यू का रजिस्ट्रार है। कंपनी के प्रमोटर राहुल जैन, अमित शर्मा, मीनल जैन और हर्षदा कुलकर्णी हैं।
(अस्वीकरण: विशेषज्ञों द्वारा दी गई सिफारिशें, सुझाव, विचार और राय उनके अपने हैं। ये इकोनॉमिक टाइम्स हिन्दी के विचारों का प्रतिनिधित्व नहीं करते हैं।)
You may also like
Asia Cup 2025 Super-4: पाकिस्तान ने टॉस जीतकर चुनी गेंदबाज़ी, देखें दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
कर्नाटक उच्च न्यायालय जाति जनगणना सर्वेक्षण को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर 24 सितंबर को करेगी सुनवाई
मां नीतू कपूर के लिए अपने बंगले में रणबीर-कपूर और आलिया भट्ट ने किया है खास इंतजाम
आजम खान की रिहाई पर सपा कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर, स्वागत के लिए उमड़ी भीड़
समाजवादी पार्टी ने अल्पसंख्यक समुदाय को धोखा दिया और गुमराह किया : दानिश आजाद अंसारी