नई दिल्ली: बुधवार को स्मॉलकैप कंपनी Synergy Green Industries Ltd के स्टॉक में जबरदस्त रैली देखने को मिल रही है. स्टॉक में बुधवार को 10 प्रतिशत से ज़्यादा की तेज़ी देखी गई जिससे स्टॉक ने 577 रुपये के अपने इंट्राडे हाई लेवल को टच किया. ख़बर लिखे जाने तक भी कंपनी के शेयर हरे निशान पर ट्रेड कर रहे थे. इसके अलावा, स्टॉक ने अपने नए 52 वीक हाई लेवल को भी टच किया है. कंपनी ने बताया है कि उसे अडानी की कंपनी से एक बड़ा ऑर्डर मिला है.
कंपनी को मिला ऑर्डरकंपनी को अडानी विंड (अडानी न्यू इंडस्ट्रीज का एक हिस्सा) से एक नया ऑर्डर मिला है. यह ऑर्डर 3.3 मेगावाट पवन टर्बाइनों में इस्तेमाल होने वाले पुर्जे बनाने के लिए है.
इस प्रोजेक्ट का काम वित्तीय वर्ष 2026 की तीसरी तिमाही में पूरा होने की उम्मीद है. उसके बाद, चौथी तिमाही में रेग्यूलर प्रोडक्शन शुरू होगा. सिनर्जी ग्रीन पहले से ही अदानी के 5 मेगावाट पवन टर्बाइनों के लिए बेयरिंग हाउसिंग कास्टिंग (टरबाइनों में इस्तेमाल होने वाला एक हिस्सा) की रेग्यूलर सप्लाई कर रही है.
कंपनी ने कहा कि इस नए ऑर्डर के कारण, अडानी विंड से ऑर्डर का कुल मूल्य दोगुना होने की उम्मीद है - वित्तीय वर्ष 2025 में 20 करोड़ रुपये से वित्तीय वर्ष 2026 में 40 करोड़ रुपये तक, जो उनके द्वारा सप्लाई किए जाने वाले भागों की अपेक्षित संख्या पर आधारित है.
महाराष्ट्र के कोल्हापुर में स्थित अपने आधुनिक कारखानों की बदौलत, सिनर्जी ग्रीन पवन टर्बाइनों के बड़े और महत्वपूर्ण पुर्जों का एक अग्रणी निर्माता बनता जा रहा है. कंपनी दुनिया भर के कई बड़े पवन टर्बाइन निर्माताओं के लिए एक विश्वसनीय सप्लायर है, और यह नया ऑर्डर रिन्यूएबल एनर्जी सेक्टर में इसके महत्व को और मज़बूत करता है.
शेयर परफॉर्मेंस
पिछले एक साल में स्टॉक ने निवेशकों को 43 प्रतिशत का रिटर्न दिया है. वहीं पिछले 5 साल में स्टॉक ने निवेशकों को 190 प्रतिशत का रिटर्न दिया है. स्टॉक का 52 वीक हाई लेवल 577 रुपये का है, तो स्टॉक का 52 वीक लो लेवल 317 रुपये का है.
कंपनी को मिला ऑर्डरकंपनी को अडानी विंड (अडानी न्यू इंडस्ट्रीज का एक हिस्सा) से एक नया ऑर्डर मिला है. यह ऑर्डर 3.3 मेगावाट पवन टर्बाइनों में इस्तेमाल होने वाले पुर्जे बनाने के लिए है.
इस प्रोजेक्ट का काम वित्तीय वर्ष 2026 की तीसरी तिमाही में पूरा होने की उम्मीद है. उसके बाद, चौथी तिमाही में रेग्यूलर प्रोडक्शन शुरू होगा. सिनर्जी ग्रीन पहले से ही अदानी के 5 मेगावाट पवन टर्बाइनों के लिए बेयरिंग हाउसिंग कास्टिंग (टरबाइनों में इस्तेमाल होने वाला एक हिस्सा) की रेग्यूलर सप्लाई कर रही है.
कंपनी ने कहा कि इस नए ऑर्डर के कारण, अडानी विंड से ऑर्डर का कुल मूल्य दोगुना होने की उम्मीद है - वित्तीय वर्ष 2025 में 20 करोड़ रुपये से वित्तीय वर्ष 2026 में 40 करोड़ रुपये तक, जो उनके द्वारा सप्लाई किए जाने वाले भागों की अपेक्षित संख्या पर आधारित है.
महाराष्ट्र के कोल्हापुर में स्थित अपने आधुनिक कारखानों की बदौलत, सिनर्जी ग्रीन पवन टर्बाइनों के बड़े और महत्वपूर्ण पुर्जों का एक अग्रणी निर्माता बनता जा रहा है. कंपनी दुनिया भर के कई बड़े पवन टर्बाइन निर्माताओं के लिए एक विश्वसनीय सप्लायर है, और यह नया ऑर्डर रिन्यूएबल एनर्जी सेक्टर में इसके महत्व को और मज़बूत करता है.
शेयर परफॉर्मेंस
पिछले एक साल में स्टॉक ने निवेशकों को 43 प्रतिशत का रिटर्न दिया है. वहीं पिछले 5 साल में स्टॉक ने निवेशकों को 190 प्रतिशत का रिटर्न दिया है. स्टॉक का 52 वीक हाई लेवल 577 रुपये का है, तो स्टॉक का 52 वीक लो लेवल 317 रुपये का है.
You may also like
क्या कभी देखा है ऐसा? ऑस्ट्रेलिया के इस तेज़ गेंदबाज़ ने डाली ऐसी गजब गेंद कि बीच से ही चिर गया स्टंप; VIDEO
कम दाम पर सोना-चांदी खरीदने का मौका, कीमतों में आई गिरावट
'तन्वी द ग्रेट' देखकर इमोशनल हुए अक्षय कुमार, बोले- 'फिल्म ने रुला दिया'
'दिल्ली दंगा पूर्व नियोजित साजिश थी', एसजी तुषार मेहता ने शरजील इमाम और खालिद की जमानत का विरोध करते हुए कहा
Love Island USA सीजन 7 का ग्रैंड फिनाले: जानें कब और कैसे देखें