शेयर मार्केट में कॉर्पोरेट अर्निंग्स का मौसम चल रहा है. कंपनियां अपनी तिमाही के नतीजे घोषित कर रही हैं. एचडीएफसी लाइफ इंश्योरेंस ने 17 अप्रैल गुरुवार को 31 मार्च 2025 को समाप्त चौथी तिमाही के लिए अपनी आय घोषित की. कंपनी ने कहा कि यह सेक्टर की तुलना में तेजी से बढ़ रही है, जबकि सभी प्रमुख मैट्रिक्स में हेल्दी प्रदर्शन किया है.2025 की चौथी तिमाही के परिणामों के साथ बीमाकर्ता एचडीएफसी लाइफ ने अपने शेयरधारकों के लिए डिविडेंड की भी घोषणा की.एचडीएफसी लाइफ इंश्योरेंस के निदेशक मंडल ने वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए 10 रुपये फेस वैल्यू के प्रत्येक इक्विटी शेयर पर 2.10 रुपये का फाइनल डिविडेंड देने की सिफारिश की है. हालांकि, लाभांश कंपनी की आगामी वार्षिक आम बैठक में शेयरधारकों की मंजूरी के अधीन है.कंपनी ने एक्सचेंज फाइलिंग में कहा, "वित्त वर्ष 2024-25 के लिए 10 रुपये के फेसवैल्यू के प्रत्येक इक्विटी शेयर पर 2.10 रुपये का अंतिम लाभांश अनुशंसित किया गया है, जो कंपनी की आगामी वार्षिक आम बैठक में शेयरधारकों के अनुमोदन के अधीन है." एचडीएफसी लाइफ डिविडेंड 2025 रिकॉर्ड डेटबीमा कंपनी ने एक्सचेंज फाइलिंग में कहा कि फाइनल डिविडेंड के लिए शेयरधारकों की पात्रता का पता लगाने के उद्देश्य से रिकॉर्ड डेट शुक्रवार, 20 जून 2025 होगी.एचडीएफसी लाइफ डिविडेंड 2025 पेमेंट डेटएचडीएफसी लाइफ ने कहा कि फाइनल डिविडेंड का भुगतान 21 जुलाई 2025 को या उसके बाद किया जाएगा, जो लागू दर पर स्रोत पर टैक्स की कटौती के अधीन होगा. एचडीएफसी Q4 परिणाम 2025: तिमाही आय विवरणएचडीएफसी लाइफ ने वित्त वर्ष 25 की चौथी तिमाही में अपने पीएटी (टैक्स के बाद प्रॉफिट) में 15.5 प्रतिशत की वार्षिक वृद्धि दर्ज की, जो पिछले वर्ष की समान तिमाही के 411.64 करोड़ रुपये के मुकाबले 475.36 करोड़ रुपये हो गई.31 मार्च, 2025 को समाप्त तिमाही के लिए बीमाकर्ता की शुद्ध प्रीमियम अर्निंग 23,842 करोड़ रुपये रही, जो पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में दर्ज 20,533 करोड़ रुपये की तुलना में 16 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई.2025 की चौथी तिमाही के नतीजों में एचडीएफसी लाइफ इंश्योरेंस के प्रदर्शन पर टिप्पणी करते हुए एचडीएफसी लाइफ की प्रबंध निदेशक और सीईओ विभा पडलकर ने कहा, "वित्त वर्ष 2025 एक ऐसा साल था, जिसमें हमने अपनी पहुंच को और गहरा किया, अपने मूल्य प्रस्तावों को और बेहतर बनाया और अपने बिजनेस मॉडल की लचीलापन का प्रदर्शन किया. उन्होंने कहा कि हमें वित्त वर्ष 2025 के लिए व्यक्तिगत एपीई में 18% की वृद्धि की रिपोर्ट करते हुए खुशी हो रही है, जो वर्ष के लिए हमारी घोषित विकास आकांक्षाओं के अनुरूप है. हमारा ओवर ऑल इंडस्ट्री में मार्केट शेयर 70 बीपीएस बढ़कर 11.1% और निजी क्षेत्र में 30 बीपीएस बढ़कर 15.7% हो गया.एचडीएफसी लाइफ इंश्योरेंस का शेयर गुरुवार को बीएसई पर 716 रुपये के पिछले बंद भाव से 0.57 प्रतिशत बढ़कर 720.10 रुपये पर बंद हुआ.
You may also like
शर्ट पर दाग किसके…', गर्लफ्रेंड ने खोया आपा, अपने बाल काटे और लगा ली फांसी ⑅
JEE Mains में टॉप करने वाले ओमप्रकाश बोहरा ने बिना सेल्फ स्टडी से कैसे हासिल की AIR-1 ? जाने कैसे करते थे पढ़ाई
शादी के 10 दिन बाद लक्ष्मी ने किया ऐसा काम कि योगेंद्र का पूरा परिवार रह गया दंग, अब पति बहा रहा आंसू! ⑅
दिल्ली की गर्मी से चाहते हैं राहत, इन 6 हिल स्टेशनों पर बनाएं दो दिन का ट्रिप प्लान
हाथ बांधकर महिला की बेरहमी से हत्या! घंटे में केस सॉल्व, पड़ोसी गिरफ्तार ⑅