शेयर मार्केट में गुरुवार को तेज़ गिरावट रही और निफ्टी ने 24500 का लेवल देखा, हालांकि निफ्टी ने क्लोज़िंग 24600 के लेवल के ऊपर दी. इस दौरान कुछ स्टॉक चर्चा में रहे. Vaibhav Global Ltd के शेयर गुरुवार को 253.00 रुपए के डे हाई लेवल पर पहुंचा. हालांकि स्टॉक की क्लोज़िंग 248.93 रुपए के लेवल पर हुई. कंपनी का मार्केट कैप 4.13 हज़ार करोड़ रुपए है. इस स्टॉक का 52 वीक हाई लेवल 395.00 रुपए का लेवल है, जबकि इसका 52 वीक लो लेवल 195.00 रुपए है.वैभव ग्लोबल लिमिटेड के में स्टार इन्वेस्टर विजय केडिया ने भी निवेश किया है और उनके पास कंपनी के 33.75 लाख शेयर हैं, जो कंपनी के 2% हिस्सेदारी के बराबर हैंऔर उनकी होल्डिंग वैल्यू 83.3 करोड़ रुपए है. वैभव ग्लोबल लिमिटेड के शेयरों में गुरुवार को 1.3 प्रतिशत की तेजी आई और यह 253 रुपये प्रति शेयर के इंट्राडे हाई पर पहुंच गए. इस स्टॉक का 52-सप्ताह का हाईएस्ट 394 रुपये प्रति शेयर है, जबकि इसका 52-सप्ताह का सबसे कम भाव 178 रुपये प्रति शेयर है.वैभव ग्लोबल लिमिटेड (वीजीएल) एक रिटेलर है जो फैशन ज्वेलरी, एक्सेसरीज और लाइफस्टाइल प्रोडक्ट में विशेषज्ञता रखता है और इसकी यूएस और यूके के बाजारों में एक अनूठी उपस्थिति है. उन्होंने मल्टी-चैनल व्यू के माध्यम से अपने लिए एक जगह बनाई है, जिसमें 24 घंटे लाइव शॉपिंग चैनल (यूएसए में शॉप एलसी, यूके में शॉप टीजेसी और जर्मनी में शॉप एलसी) के साथ-साथ इसकी वेबसाइट और मोबाइल ऐप शामिल हैं. वैभव ग्लोबल लिमिटेड ने चौथी तिमाही और वित्त वर्ष 25 के लिए मजबूत वित्तीय नतीजे घोषित किये, जिसमें लाभप्रद वृद्धि प्रदर्शित हुई. चौथी तिमाही का राजस्व 8 फीसदी बढ़कर 850 करोड़ रुपये पर पहुंच गया. वित्त वर्ष 25 का राजस्व 3,380 करोड़ रुपये रहा, जो 11 फीसदी ग्रोथ है. टैक्स के बाद प्रॉफिट (पीएटी) में उल्लेखनीय बढ़ोतरी हुई और चौथी तिमाही का पीएटी 34 करोड़ रुपये (सालाना आधार पर 62 फीसदी अधिक) और वित्त वर्ष 25 का पीएटी 153 करोड़ रुपये (सालाना आधार पर 21 फीसदी अधिक) रहा. कंपनी 170 करोड़ रुपये की नेट कैश और हाईली इफिसिएंश के साथ एक मजबूत बैलेंस शीट बनाए रखी है, जो 19 फीसदी के आरओसीई और 12 फीसदी के आरओई में दिखता है. डिजिटल प्लेटफॉर्म ने महत्वपूर्ण योगदान दिया, जो बी 2सी राजस्व का 41 फीसदी था अपने मजबूत प्रदर्शन के अनुरूप, वीजीएल ने 1.50 रुपये प्रति इक्विटी शेयर का अंतिम लाभांश देने की सिफारिश की , जो 65 प्रतिशत वार्षिक भुगतान को दर्शाता है.
You may also like
केंद्र सरकार ने 8वें वेतन आयोग को दी मंजूरी, कर्मचारियों को मिली बड़ी सौगात
बाज़ार में नकली जीरे की बढ़ती समस्या: जानें कैसे पहचानें असली जीरा
6 सप्ताह के भीतर वोटर लिस्ट की जांच कर चुनाव आयोग को दें :जिलाधिकारी
मुख्यमंत्री डॉ. यादव देवी अहिल्याबाई होलकर महानाट्य मंचन में हुए शामिल
IPL 2025: प्लेऑफ से पहले मिली चेतावनी, मार्श-पूरन की तूफानी बल्लेबाज़ी और ओ'रूर्के का जलवा, लखनऊ ने गुजरात को उसके घर में 33 रन से हराया