Next Story
Newszop

आज का दिन देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक के लिए बेहद खास, जानें कैसे हुई थी SBI की शुरुआत

Send Push
भारतीय स्टेट बैंक यानी SBI भारत का सबसे बड़ा सरकारी बैंक है. देश के लगभग सभी लोग SBI के बारे में जानते हैं लेकिन क्या आप जानते हैं SBI की शुरुआत कैसे हुई थी. देश के सबसे बड़े बैंक SBI की स्थापना आज ही के दिन यानी 1 जुलाई 1955 में हुई थी. भले ही बैंक की स्थापना 1955 में हुई हो लेकिन SBI का इतिहास 200 साल पुराना है. वहीं पहले के समय में इस बैंक को SBI के नाम से नहीं बल्कि दूसरे नाम से जाना जाता था. आज हम आपको SBI के इतिहास के बारे में ही बताने वाले हैं. आइए जानते हैं.

1806 से शुरू होता है SBI का इतिहासSBI का इतिहास 19वीं शताब्दी के पहले दशक से शुरू होता है. 2 जून 1806 में कलकत्ता में बैंक ऑफ कलकत्ता की शुरुआत की गई. इस समय भारत में ब्रिटिश काल चल रहा था. बाद में 2 जनवरी 1809 में बैंक ऑफ कलकत्ता को बैंक ऑफ बंगाल के नाम से जाना जाने लगा. यह बैंक बंगाल सरकार द्वारा प्रायोजित ब्रिटिश भारत का पहला संयुक्त स्टॉक बैंक था.

तीन मुख्य बैंकों की स्थापनाबैंक ऑफ बंगाल की स्थापना के बाद भारत में बैंकिंग सेक्टर का धीरे धीरे काफी विस्तार होने लगा. साल 1840 में मुंबई में बैंक ऑफ बॉम्बे की स्थापना हुई और बाद में साल 1843 में बैंक ऑफ मद्रास की भी स्थापना हुई. इस समय तक तीन बैंक प्रमुख हो गए. इसमें बैंक ऑफ बंगाल, बैंक ऑफ बॉम्बे और बैंक ऑफ मद्रास शामिल है. यह तीनों बैंक मुख्य रूप से ईस्ट इंडिया कंपनी के लिए खोले गए थे लेकिन इन बैंकों में प्राइवेट सेक्टर की भी पूंजी रहती थी.

इंपीरियल बैंक ऑफ इंडिया की स्थापनासाल 1921 में बैंक ऑफ बॉम्बे और बैंक ऑफ मद्रास का विलय बैंक ऑफ बंगाल के साथ हो गया और तीनों बैंकों से मिलकर इंपीरियल बैंक ऑफ इंडिया (Imperial Bank of India) की शुरुआत हुई. भारत में आजादी के बाद भी इंपीरियल बैंक ऑफ इंडिया का कामकाज जारी रहा और साल 1955 में रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया यानी RBI की स्थापना हुई. RBI ने इंपीरियल बैंक ऑफ इंडिया का अधिग्रहण कर लिया. 30 अप्रैल 1955 में इम्पीरियल बैंक ऑफ इंडिया का नाम बदलकर स्टेट बैंक ऑफ इंडिया कर दिया गया.

1 जुलाई 1955 में SBI की स्थापनाइंपीरियल बैंक ऑफ इंडिया का नाम SBI होने के बाद 1 जुलाई 1955 में SBI की स्थापना हुई. ऐसे में इंपीरियल बैंक के देश में सभी ऑफिस SBI के ऑफिस में बदल गए. अक्टूबर 1955 में SBI का पहला सहयोगी बैंक स्टेट बैंक ऑफ हैदराबाद बना.



आज के समय में SBI भारत का सबसे बड़ा बैंक है. SBI की 22,500 से अधिक ब्रांच और 62000 से ज्यादा एटीएम हैं. इसके अलावा SBI के 50 करोड़ से भी ज्यादा ग्राहक हैं. वहीं बैंक का कामकाज अंतर्राष्ट्रीय स्तर तक पहुंच गया है.

Loving Newspoint? Download the app now