सोचिए अगर आप सिर्फ एक लाइन टाइप करें और आपका ब्राउजर खुद-ब-खुद स्टॉक खरीद ले या किसी IPO के लिए अप्लाई कर दे- वो भी खुद से बिना किसी क्लिक के। कुछ ऐसा ही हुआ जब Reddit के एक यूजर ने बताया कि उन्होंने Perplexity के AI ब्राउजर Comet से Zerodha पर ट्रेडिंग करवाई और LG Electronics के IPO में अप्लाई भी कर दिया।
इसके लिए यूजर ने बस लिखा- 'buy MOCAPITAL, qty: 50 on Zerodha' और Comet ने पूरा ऑर्डर खुद प्रोसेस कर दिया। इसके बाद IPO के लिए भी बस कमांड दी, और काम हो गया। ये अनुभव इतना चौंकाने वाला था कि यूजर ने कहा- 'ऐसा लगा जैसे मैं भविष्य में जी रहा हूं।' पर्लैक्सिटी के CEO अरविंद श्रीनिवास ने इस पोस्ट को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर शेयर करते हुए लिखा, 'Pretty cool. Comet is the future.' (काफी कूल है। Comet भविष्य है।)
पर्सनल ऑनलाइन असिस्टेंट की तरह काम करता है Comet
Comet एक AI-पावर्ड, एजेंटिक वेब ब्राउजर है जो एक पर्सनल ऑनलाइन असिस्टेंट की तरह काम करता है। यह वेबपेज का समरी बना सकता है, सवालों के जवाब दे सकता है और आपके लिए कठिन ऑनलाइन टास्क्स को खुद ही पूरा कर सकता है।
भारत के सबसे युवा अरबपति बने अरविंद श्रीनिवास
अरविंद श्रीनिवास Perplexity AI नाम की कंपनी के सीईओ हैं और हाल ही में वह भारत के सबसे युवा अरबपति बन गए हैं। उन्हें हुरुन इंडिया रिच लिस्ट 2025 में शामिल किया गया है। उनकी कुल नेटवर्थ 21,190 करोड़ रुपए बताई गई है।
टेक्नोलॉजी से बनाई अपनी पहचान
अरविंद की यह वेल्थ किसी पारिवारिक कारोबार या विरासत से नहीं आई है। उन्होंने खुद एक आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) मॉडल तैयार किया है, जो अब दुनियाभर की बड़ी टेक कंपनियों को टक्कर दे रहा है। उनकी सफलता यह दिखाती है कि भारत अब केवल सर्विस सेक्टर पर नहीं, बल्कि टेक्नोलॉजी और प्रोडक्ट इनोवेशन पर भी फोकस कर रहा है।
Perplexity AI क्या है?
Perplexity AI एक AI-पावर्ड सर्च इंजन है, जिसे दिसंबर 2022 में अरविंद ने अपने दो साथियों डेनिस यारात्स और एंडी कोनविंस्की के साथ मिलकर शुरू किया था। यह टूल लोगों के सवालों का जवाब देता है, लेकिन सिर्फ लिंक दिखाने की बजाय, साफ-सुथरे और फैक्ट बेस्ड जवाब देता है। Perplexity की सबसे बड़ी खासियत यह है कि यह अपने जवाबों के साथ रियल-टाइम वेब सोर्सेस से रेफरेंस भी देता है। यानी जब आप कोई सवाल पूछते हैं, तो यह न सिर्फ जवाब देता है, बल्कि यह भी बताता है कि जानकारी कहां से ली गई है। यह टूल खासतौर पर उन लोगों के लिए बहुत फायदेमंद है जो पढ़ाई करते हैं, रिसर्च में लगे हैं या बिजनेस के लिए तेजी से और सही जानकारी पाना चाहते हैं। इसकी चैटबॉट जैसी बातचीत करने की क्षमता इसे और भी यूजर-फ्रेंडली बनाती है।
इसके लिए यूजर ने बस लिखा- 'buy MOCAPITAL, qty: 50 on Zerodha' और Comet ने पूरा ऑर्डर खुद प्रोसेस कर दिया। इसके बाद IPO के लिए भी बस कमांड दी, और काम हो गया। ये अनुभव इतना चौंकाने वाला था कि यूजर ने कहा- 'ऐसा लगा जैसे मैं भविष्य में जी रहा हूं।' पर्लैक्सिटी के CEO अरविंद श्रीनिवास ने इस पोस्ट को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर शेयर करते हुए लिखा, 'Pretty cool. Comet is the future.' (काफी कूल है। Comet भविष्य है।)
पर्सनल ऑनलाइन असिस्टेंट की तरह काम करता है Comet
Comet एक AI-पावर्ड, एजेंटिक वेब ब्राउजर है जो एक पर्सनल ऑनलाइन असिस्टेंट की तरह काम करता है। यह वेबपेज का समरी बना सकता है, सवालों के जवाब दे सकता है और आपके लिए कठिन ऑनलाइन टास्क्स को खुद ही पूरा कर सकता है।
भारत के सबसे युवा अरबपति बने अरविंद श्रीनिवास
अरविंद श्रीनिवास Perplexity AI नाम की कंपनी के सीईओ हैं और हाल ही में वह भारत के सबसे युवा अरबपति बन गए हैं। उन्हें हुरुन इंडिया रिच लिस्ट 2025 में शामिल किया गया है। उनकी कुल नेटवर्थ 21,190 करोड़ रुपए बताई गई है।
टेक्नोलॉजी से बनाई अपनी पहचान
अरविंद की यह वेल्थ किसी पारिवारिक कारोबार या विरासत से नहीं आई है। उन्होंने खुद एक आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) मॉडल तैयार किया है, जो अब दुनियाभर की बड़ी टेक कंपनियों को टक्कर दे रहा है। उनकी सफलता यह दिखाती है कि भारत अब केवल सर्विस सेक्टर पर नहीं, बल्कि टेक्नोलॉजी और प्रोडक्ट इनोवेशन पर भी फोकस कर रहा है।
Perplexity AI क्या है?
Perplexity AI एक AI-पावर्ड सर्च इंजन है, जिसे दिसंबर 2022 में अरविंद ने अपने दो साथियों डेनिस यारात्स और एंडी कोनविंस्की के साथ मिलकर शुरू किया था। यह टूल लोगों के सवालों का जवाब देता है, लेकिन सिर्फ लिंक दिखाने की बजाय, साफ-सुथरे और फैक्ट बेस्ड जवाब देता है। Perplexity की सबसे बड़ी खासियत यह है कि यह अपने जवाबों के साथ रियल-टाइम वेब सोर्सेस से रेफरेंस भी देता है। यानी जब आप कोई सवाल पूछते हैं, तो यह न सिर्फ जवाब देता है, बल्कि यह भी बताता है कि जानकारी कहां से ली गई है। यह टूल खासतौर पर उन लोगों के लिए बहुत फायदेमंद है जो पढ़ाई करते हैं, रिसर्च में लगे हैं या बिजनेस के लिए तेजी से और सही जानकारी पाना चाहते हैं। इसकी चैटबॉट जैसी बातचीत करने की क्षमता इसे और भी यूजर-फ्रेंडली बनाती है।
You may also like
करवा चौथ के बाद बनेगा शनि-शुक्र का धमाकेदार राजयोग, इन राशियों की चमकेगी किस्मत!
केंद्र सरकार के बड़े-बड़े दावे साबित हुए खोखले, अच्छे दिन केवल सपने जैसे : आनंद दुबे
'झारखंड में 50 करोड़ के टेंडर घोटाले की तैयारी', भाजपा ने हेमंत सरकार पर लगाए गंभीर आरोप
दीपावली से पहले मेरठ पुलिस का लोगों को तोहफा, 40 लाख कीमत के 217 मोबाइल सौंपे
साहसिक निर्णय और प्रभावी क्रियान्वयन पीएम मोदी की सबसे बड़ी ताकत : प्रवीण खंडेलवाल