जब भी स्टार्टअप्स और महिला सशक्तिकरण की बात आती है तब एक महिला का नाम लिस्ट में होता ही है. जिन्होंने न केवल एक सफल बिजनेस वूमेन बनकर स्टार्टअप की दुनिया में अपनी अलग पहचान बनाई बल्कि महिलाओं को आगे बढ़ाने उनके सपनों को उड़ान देने के लिए भी सहारा बनी. हम बात कर रहे हैं अनीशा सिंह की. जिन्होंने मायडाला और शी कैपिटल की स्थापना कर महिलाओं के लिए एक मिसाल कायम की.
अनीशा सिंह की सफलता की कहानी अनीशा सिंह का जन्म दिल्ली में हुआ. उनके पिता सेना में थे और सेना से रिटायर होने के बाद रियल स्टेट में कारोबार करने लगे. उनकी मां डेंटिस्ट हैं. बचपन से ही अनीशा ने अपने माता-पिता को मेहनत करते देखा, जिससे उनके मन में भी कुछ बड़ा करने की प्रेरणा जागी. दिल्ली से अपनी प्रारंभिक शिक्षा पूरी करने के बाद वे एमबीए करने वॉशिंगटन डीसी गई.
क्लिंटन प्रशासन के साथ करियर की शुरुआतअनीशा ने अपने करियर की शुरुआत क्लिंटन प्रशासन के साथ काम करके की. उन्होंने अपनी सबसे पहली जॉब में भी महिला उद्यमियों के लिए पूंजी जुटाना का काम किया. जहां से उनके भविष्य को नई दिशा मिली. इसके बाद उन्होंने किनिस सॉफ्टवेयर सॉल्यूशन नाम की एक डिजिटल कंपनी की स्थापना की. जिसे उन्होंने अमेरिकी मार्केटिंग फर्म ओबीयो को बेच दिया.
कैसे हुई मायडाला की शुरुआत अनीशा ने साल 2009 में अपने पति अर्जुन बसु के साथ मिलकर मायडाला की नींव रखी. यह ऑनलाइन डिस्काउंट प्रदाता है. इसके माध्यम से ग्राहक अच्छी डील्स और ऑफर्स प्राप्त करते हैं. जैसे फूड, वैलनेस, ब्यूटी जैसी अन्य सर्विसेज पर डिस्काउंट दिए जाते हैं. यह भारत और यूएई के 100 से अधिक शहरों में सर्विस मार्केटिंग प्लेटफॉर्म बन गया है. इसने व्यवसायों को ग्राहकों से जोड़ने और उन्हें बेस्ट डील देने में मदद की है.
शी कैपिटल की स्थापना अनीशा ने काम के दौरान समझा कि महिला उद्यमियों को कई चुनौतियों का सामना करना पड़ता है. इसी समस्या का समाधान निकालने के लिए उन्होंने साल 2016 में शी कैपिटल की नींव रखी. यह वूमेन लीडरशिप वाले व्यवसाययों में विशेष रूप से इन्वेस्टमेंट करता है. निवेश से पहले यह भी देखा जाता है कि उन स्टार्टअप में विकास की कितनी संभावना है. यह स्टार्टअप न केवल महिला उद्योगों को कैपिटल फंड प्रदान करता है बल्कि उनके बिजनेस को बढ़ाने के लिए समर्थन और मार्गदर्शन भी देता है.
महिला उद्यमी और निवेशकों के लिए उन्होंने टुगेदर नाम से एक नेटवर्किंग प्रोग्राम की शुरुआत की है.
एक प्रख्यात वक्ता भी है अनीशा सिंहअनीशा सिंह केवल एक सक्सेसफुल बिजनेस वूमेन ही नहीं है बल्कि कई बड़े-बड़े मंचों पर वह अपने विचार साझा कर चुकी हैं. वे एक प्रख्यात वक्ता भी हैं.
वे रियलिटी शो जैसे ईटीवी के ड्रॉप आउट प्राइवेट लिमिटेड, अमेजॉन प्राइम की मिशन स्टार्ट इब की जज भी रह चुकी है. इसके अलावा वे भारत सरकार के स्टार्टअप इंडिया कार्यक्रम की सलाहकार के तौर पर भी काम कर चुकी हैं.
पुरस्कारों की सूची - साल 2020 में उन्हें टॉप 100 ग्लोबल लीडर्स में शामिल किया गया.
- साल 2018 में क्रंचबेस द्वारा उन्हें अमेरिका के बाहर के टॉप 10 महिला सीईओ में शामिल किया गया.
- साल 2018 में ज़ी टीवी डीएनए डिजिटल एंटरप्रेन्योर ऑफ़ द ईयर का सम्मान मिला.
- उनकी सफलता पर तीन पुस्तकें भी लिखी जा चुकी है जिसमें उनकी सफल बिजनेस स्टोरी के बारे में बताया गया है.
अनीशा सिंह की सफलता की कहानी हमें यह बताती है कि अगर आप भी अपने सपनों को हकीकत में बदलना चाहते हैं तो उसके लिए समर्पण जुनून और सही दिशा में काम करने की जरूरत होती है. आज भी न केवल एक सक्सेसफुल वूमेन लीडर है बल्कि कई महिलाओं को प्रेरणा भी दे रही हैं.
अनीशा सिंह की सफलता की कहानी अनीशा सिंह का जन्म दिल्ली में हुआ. उनके पिता सेना में थे और सेना से रिटायर होने के बाद रियल स्टेट में कारोबार करने लगे. उनकी मां डेंटिस्ट हैं. बचपन से ही अनीशा ने अपने माता-पिता को मेहनत करते देखा, जिससे उनके मन में भी कुछ बड़ा करने की प्रेरणा जागी. दिल्ली से अपनी प्रारंभिक शिक्षा पूरी करने के बाद वे एमबीए करने वॉशिंगटन डीसी गई.
क्लिंटन प्रशासन के साथ करियर की शुरुआतअनीशा ने अपने करियर की शुरुआत क्लिंटन प्रशासन के साथ काम करके की. उन्होंने अपनी सबसे पहली जॉब में भी महिला उद्यमियों के लिए पूंजी जुटाना का काम किया. जहां से उनके भविष्य को नई दिशा मिली. इसके बाद उन्होंने किनिस सॉफ्टवेयर सॉल्यूशन नाम की एक डिजिटल कंपनी की स्थापना की. जिसे उन्होंने अमेरिकी मार्केटिंग फर्म ओबीयो को बेच दिया.
कैसे हुई मायडाला की शुरुआत अनीशा ने साल 2009 में अपने पति अर्जुन बसु के साथ मिलकर मायडाला की नींव रखी. यह ऑनलाइन डिस्काउंट प्रदाता है. इसके माध्यम से ग्राहक अच्छी डील्स और ऑफर्स प्राप्त करते हैं. जैसे फूड, वैलनेस, ब्यूटी जैसी अन्य सर्विसेज पर डिस्काउंट दिए जाते हैं. यह भारत और यूएई के 100 से अधिक शहरों में सर्विस मार्केटिंग प्लेटफॉर्म बन गया है. इसने व्यवसायों को ग्राहकों से जोड़ने और उन्हें बेस्ट डील देने में मदद की है.
शी कैपिटल की स्थापना अनीशा ने काम के दौरान समझा कि महिला उद्यमियों को कई चुनौतियों का सामना करना पड़ता है. इसी समस्या का समाधान निकालने के लिए उन्होंने साल 2016 में शी कैपिटल की नींव रखी. यह वूमेन लीडरशिप वाले व्यवसाययों में विशेष रूप से इन्वेस्टमेंट करता है. निवेश से पहले यह भी देखा जाता है कि उन स्टार्टअप में विकास की कितनी संभावना है. यह स्टार्टअप न केवल महिला उद्योगों को कैपिटल फंड प्रदान करता है बल्कि उनके बिजनेस को बढ़ाने के लिए समर्थन और मार्गदर्शन भी देता है.
महिला उद्यमी और निवेशकों के लिए उन्होंने टुगेदर नाम से एक नेटवर्किंग प्रोग्राम की शुरुआत की है.
एक प्रख्यात वक्ता भी है अनीशा सिंहअनीशा सिंह केवल एक सक्सेसफुल बिजनेस वूमेन ही नहीं है बल्कि कई बड़े-बड़े मंचों पर वह अपने विचार साझा कर चुकी हैं. वे एक प्रख्यात वक्ता भी हैं.
वे रियलिटी शो जैसे ईटीवी के ड्रॉप आउट प्राइवेट लिमिटेड, अमेजॉन प्राइम की मिशन स्टार्ट इब की जज भी रह चुकी है. इसके अलावा वे भारत सरकार के स्टार्टअप इंडिया कार्यक्रम की सलाहकार के तौर पर भी काम कर चुकी हैं.
पुरस्कारों की सूची - साल 2020 में उन्हें टॉप 100 ग्लोबल लीडर्स में शामिल किया गया.
- साल 2018 में क्रंचबेस द्वारा उन्हें अमेरिका के बाहर के टॉप 10 महिला सीईओ में शामिल किया गया.
- साल 2018 में ज़ी टीवी डीएनए डिजिटल एंटरप्रेन्योर ऑफ़ द ईयर का सम्मान मिला.
- उनकी सफलता पर तीन पुस्तकें भी लिखी जा चुकी है जिसमें उनकी सफल बिजनेस स्टोरी के बारे में बताया गया है.
अनीशा सिंह की सफलता की कहानी हमें यह बताती है कि अगर आप भी अपने सपनों को हकीकत में बदलना चाहते हैं तो उसके लिए समर्पण जुनून और सही दिशा में काम करने की जरूरत होती है. आज भी न केवल एक सक्सेसफुल वूमेन लीडर है बल्कि कई महिलाओं को प्रेरणा भी दे रही हैं.
You may also like
पीएम मोदी ने प्रसिद्ध अर्थशास्त्री मेघनाद देसाई के निधन पर शोक जताया
बांग्लादेश : एनसीपी ने संसदीय चुनावों से पहले जुलाई चार्टर के लिए कानूनी ढांचे की मांग की
सीबीआई ने दिल्ली के कार्यकारी अभियंता को रिश्वत लेते रंगे हाथों किया गिरफ्तार
कर्नाटक : 'महारानी ट्रॉफी केएससीए टी20' के लिए हुई नीलामी
तेज रफ्तार बस की टक्कर से स्कूटी सवार युवती की मौके पर मौत