ज्यादातर युवाओं का सपना होता है विदेश में नौकरी करने का और अच्छी कमाई करके अमीर बनने का. खासकर ज्यादातर लोग अमेरिका में नौकरी करना चाहते हैं. अगर आप भी भारत में रहते हैं और अमेरिका में नौकरी करने का सपना देख रहे हैं, तो पहले आपको यह जान लेना चाहिए कि भारत में आपकी कमाई अमेरिका में कितने रुपये के बराबर होगी. आइए जानते हैं.आज हम आपको बताएंगे कि अगर आप भारत में हर साल 25 लाख रुपये की कमाई कर रहे हैं, तो अमेरिका में यह कमाई कितने रुपये के बराबर होगी. फिनटेक प्रोफेशनल शिवानी गेरा ने अपने लिंक्डइन पर पोस्ट करते हुए इस बारे में जानकारी शेयर की है और भारत में 25 लाख की कमाई की कमाई की तुलना अमेरिकी में इतनी कमाई से की है. अमेरिका में 25 लाख की सैलरी काफी कमजहां भारत में व्यक्ति 25 लाख की सालाना सैलरी से आसानी से अपने खर्चे निकाल सकता है. वहीं दूसरी तरफ अमेरिका में यह सैलरी काफी मामूली सी है. शिवानी गेरा ने बताया कि परचेजिंग पावर पैरिटी (PPP) की बदौलत भारत में 25 लाख रुपये सालाना की कमाई अमेरिका में 70 से 75 लाख रुपये सालाना की कमाई के बराबर है. ऐसे में अमेरिका में 25 लाख की कमाई भारत की तुलना में काफी कम है.उदाहरण से समझें तो, भारत में डिनर का खर्च 500 रुपये हो सकता है लेकिन अमेरिका में यही खर्च 2000 रुपये तक का हो सकता है. भारत में बड़े से बड़े 1BHK फ्लैट का किराया 55000 रुपये तक हो सकता है. वहीं अमेरिका में यही किराया 2 लाख रुपये तक का हो सकता है.फिनटेक प्रोफेशनल शिवानी गेरा के अनुसार, अमेरिका में रहने की लागत भारत की तुलना में पूरे 263 प्रतिशत अधिक है. ऐसे में अमेरिका में 25 लाख रुपये की सैलरी काफी कम मानी जाती है.
You may also like
तमिलनाडु राज्यपाल मामला: क्या राष्ट्रपति के सवालों से सुप्रीम कोर्ट के फ़ैसले पर असर पड़ सकता है?
तनवीर अहमद का विवादास्पद बयान, बीसीसीआई पर उठाए सवाल
लियोनार्डो डिकैप्रियो की 15 बेहतरीन परफॉर्मेंस
बॉलीवुड की आज की टॉप खबरें: सुनील शेट्टी, रणबीर कपूर और युजवेंद्र चहल
शामली में मदरसे में दुष्कर्म का मामला: मौलाना और सहयोगियों पर कार्रवाई की मांग