पैसों का निवेश करना काफी जरूरी होता है. ऐसे में हर व्यक्ति को अपनी कमाई की कुछ हिस्सा एक अच्छी जगह निवेश जरूर करना चाहिए. अपने पैसों को निवेश करने के लिए अलग अलग लोग अलग अलग जगह पर निवेश करते हैं. कुछ लोग शेयर बाजार में निवेश करना पसंद करते हैं, तो कुछ लोग बैंक एफडी या सरकारी योजना में निवेश करना पसंद करते हैं. वहीं दूसरी तरफ अब लोग SIP के जरिए म्यूचुअल फंड में निवेश करना भी काफी पसंद कर रहे हैं.
म्यूचुअल फंड SIP में निवेशम्यूचुअल फंड SIP में निवेश करना आपके लिए काफी फायदेमंद हो सकता है क्योंकि इसमें आप हर महीने थोड़ा थोड़ा निवेश कर एक लंबे समय में काफी अच्छा फंड इकट्ठा सकते हैं. SIP में कंपाउडिंग की ताकत का लाभ मिलता है. वहीं रिटर्न की बात करें तो SIP में औसतन 12 प्रतिशत की दर से रिटर्न मिलता है. यह एक मार्केट लिंक्ड स्कीम है. ऐसे में यह रिटर्न बाजार के हिसाब से ऊपर नीचे हो सकता है लेकिन अगर आप लंबे समय तक यहां निवेश करते हैं, तो आपको मुनाफा ही होगा.
7 लाख के निवेश से पाएं 20 लाख का ब्याज SIP में आपको हर महीने एक निश्चित राशि निवेश करनी होती है. ऐसे में अगर आप हर महीने 3000 रुपये SIP में निवेश करते हैं और आप ऐसा लंबे समय तक करते हैं, तो आप 20 साल में कुल 7,20,000 रुपये निवेश करेंगे. लंबे समय तक निवेश करने पर आपको औसतन 12 प्रतिशत की दर से रिटर्न मिलेगा. इस तरह से आपको 20 साल बाद कुल 27,59,592 रुपये का फंड मिलेगा. इसमें केवल 20,39,572 रुपये आपके मुनाफे के होंगे. इस तरह से आप SIP में निवेश कर काफी अच्छा फंड इकट्ठा कर सकते हैं.De
म्यूचुअल फंड SIP में निवेशम्यूचुअल फंड SIP में निवेश करना आपके लिए काफी फायदेमंद हो सकता है क्योंकि इसमें आप हर महीने थोड़ा थोड़ा निवेश कर एक लंबे समय में काफी अच्छा फंड इकट्ठा सकते हैं. SIP में कंपाउडिंग की ताकत का लाभ मिलता है. वहीं रिटर्न की बात करें तो SIP में औसतन 12 प्रतिशत की दर से रिटर्न मिलता है. यह एक मार्केट लिंक्ड स्कीम है. ऐसे में यह रिटर्न बाजार के हिसाब से ऊपर नीचे हो सकता है लेकिन अगर आप लंबे समय तक यहां निवेश करते हैं, तो आपको मुनाफा ही होगा.
7 लाख के निवेश से पाएं 20 लाख का ब्याज SIP में आपको हर महीने एक निश्चित राशि निवेश करनी होती है. ऐसे में अगर आप हर महीने 3000 रुपये SIP में निवेश करते हैं और आप ऐसा लंबे समय तक करते हैं, तो आप 20 साल में कुल 7,20,000 रुपये निवेश करेंगे. लंबे समय तक निवेश करने पर आपको औसतन 12 प्रतिशत की दर से रिटर्न मिलेगा. इस तरह से आपको 20 साल बाद कुल 27,59,592 रुपये का फंड मिलेगा. इसमें केवल 20,39,572 रुपये आपके मुनाफे के होंगे. इस तरह से आप SIP में निवेश कर काफी अच्छा फंड इकट्ठा कर सकते हैं.De
You may also like
Jurassic World: Rebirth ने पहले सोमवार को कमाए 4.25 - 4.75 करोड़ रुपये
ढाबे पर प्याज से बना खाना परोसे जाने पर भड़के कांवड़िए, पुलिस ने बंद कराया ढाबा
डोनाल्ड ट्रंप के समर्थन पर विवाद, मोहर्रम के दिन भाजपा नेता शम्सी आज़ाद को मंच से उतारा गया
मनरेगा कार्यो की जांच में दोषी पाये जाने वाले अधिकारी के विरूद्ध होगी कार्रवाई : सभापति
आपदा प्रबंधन के साथ ही निगम कर्मचारियों की सुरक्षा सर्वोपरिः आयुक्त वर्मा