नई दिल्ली: अभी 12 मई को ही बैंक बंद था और अब कल फिर से बैंक बंद है. 12 मई को बुद्ध पूर्णिमा के अवसर पर बैंक में छुट्टी थी. कल यानी 16 मई को ऐसा क्या है जो बैंक बंद है आइयें जानते है, बता दें कि कल सिर्फ बैंक ही नहीं बल्कि स्कूल, कॉलेज और सरकारी दफ्तर सब बंद रहेंगे. अगर आप कल बैंक जाने वाले थे कोई काम करने तो रूक जाइयें पहले ये खबर देख लिजिए. अगर आप बैंक में काम करते है तो मस्त आराम से कल कहीं घूमने जाइए क्योंकि कल आपकी छुट्टी है. आज देशभर के सभी बैंक खुले हैं, लेकिन कल 16 मई शुक्रवार को बैंकों की छुट्टी हो सकती हैं. कल 16 मई शुक्रवार को सिक्किम राज्य दिवस है. भारत के 22वें राज्य बनने के उपलक्ष्य में इस दिन राजकीय अवकाश रहता है. बता दें कि देश के अन्य राज्य में 16 मई को सरकारी छुट्टी नहीं है. मई में बैंक की छुट्टीइसके अलावा मई में बैंक और कितने दिन बंद रहेंगे आइये जानते है. 18 और 25 मई को बैक बंद रहेंगे क्योंकि ये रविवार का दिन है और रविवार को बैंक हमेशा बंद रहते है. इसके अलावा दूसरे और चौथे शनिवार को बैंक बंद रहते है. 24 मई चौथे शनिवार को बैंक बंद रहने वाले हैं. छुट्टी में ऐसे करें कामबैंक की छुट्टी के दिन आपका काम रूकेगा नहीं, आप बैंकिंग ऐप या इंटरनेट बैंकिंग सर्विस का इस्तेमाल कर सकते हैं.
You may also like
पाकिस्तान में खेलेंगे बांग्लादेशी सितारे? भारत-पाक तनाव के बीच पाकिस्तान जाने को तैयार बांग्लादेश टीम, सरकार से मिली हरी झंडी
Donald Trump Backtracked From His Statement On Mediation Between India And Pakistan : मैं यह नहीं कह रहा कि…भारत और पाकिस्तान के बीच मध्यस्थता वाले बयान से पलटे डोनाल्ड ट्रंप
IPL 2025: जाने कैसे लखनऊ सुपर जायंट्स अभी भी प्लेऑफ में जगह बना सकती है?
क्या हवा महल सच में है भूतिया? वीडियो में जानिए उन रहस्यमय घटनाओं के बारे में जो सैलानियों को हिला कर रख देती हैं
क्या हवा महल सच में है भूतिया? वीडियो में जानिए उन रहस्यमय घटनाओं के बारे में जो सैलानियों को हिला कर रख देती हैं