किसी भी ऑफिस में काम करने वाले या व्यापार में लगे लोग अक्सर रविवार को बाल कटवाने या दाढ़ी बनाने का काम करते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि ऐसा करना आपके लिए समस्याएं पैदा कर सकता है? शास्त्रों में बाल कटवाने, दाढ़ी बनाने और नाखून काटने के लिए कुछ नियम बताए गए हैं। हालांकि, छुट्टी के दिन होने के कारण लोग अक्सर रविवार को ही ये काम करते हैं। प्रसिद्ध संत प्रेमानंद महाराज के अनुसार, यह तरीका सही नहीं है। उन्होंने बताया कि सप्ताह के कुछ दिनों में बाल कटवाने से ग्रहों का अशुभ प्रभाव पड़ता है।
मंगलवार और शनिवार को न करें छौर कर्म
प्रेमानंद महाराज ने अपने प्रवचन में स्पष्ट किया है कि 'छौर कर्म' यानी बाल और दाढ़ी कटवाने का काम सप्ताह में केवल दो दिन करना चाहिए। उन्होंने कहा, 'अन्य दिनों में करने से हानि हो सकती है। आजकल लोग दिन में तीन बार दाढ़ी बनाते हैं।' वह आगे बताते हैं कि सोमवार को, जो शिव उपासक हैं या अपने पुत्र की उन्नति चाहते हैं, उन्हें इस दिन छौर कर्म नहीं करना चाहिए। मंगलवार और शनिवार को छौर कर्म करने से अकाल मृत्यु का योग बनता है। इसलिए इन दोनों दिनों में बाल या दाढ़ी नहीं कटवानी चाहिए।
बुधवार और शुक्रवार हैं शुभ दिन
प्रेमानंद महाराज ने कहा कि बुधवार को दाढ़ी और बाल कटवाना चाहिए। शुक्रवार को भी यह काम करना चाहिए। ये दोनों दिन सप्ताह के ऐसे हैं, जब छौर कर्म करने से लाभ, यश और उन्नति प्राप्त होती है। वहीं, रविवार को बाल कटवाने से धन और बुद्धि की हानि होती है। उन्होंने कहा, 'रविवार सूर्य का दिन है। इस दिन बाल कटवाने से धन, यश और कीर्ति की हानि होती है। वहीं, बृहस्पतिवार गुरु का दिन है। इस दिन बाल कटवाने से लक्ष्मी और मान की हानि होती है।'
You may also like
Pakistan's economic difficulties increase: आईएमएफ की नई शर्तें और भारत से तनाव पर गंभीर चेतावनी
26 दिन पहले सीरियल किलर ने की थी हत्या! अब मंदिर में गार्ड पर हमला, केरल से आया पवित्र जल और पुजारियों ने किया शुद्धिकरण
महिला को हिरासत में लेने पर विधायक रविंद्र भाटी धरने पर बैठे, रातभर पड़ाव जारी रहने का ऐलान
अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बाइडेन को प्रोस्टेट कैंसर, ट्रंप ने चिंता जताई
IPL 2025: शुभमन गिल ने शतक से चूककर भी रचा इतिहास, कोहली का विराट T20 रिकॉर्ड तोड़ डाला