उत्तर प्रदेश के बागपत जिले से रिश्तों को शर्मसार कर देने वाला एक मामला सामने आया है. यहां एक पति ने अपनी पत्नी को रात के अंधेरे में एक पराए मर्द के साथ रंगे हाथ पकड़ लिया. इसके बाद गुस्साए पति और उसके परिवार ने दोनों की जमकर पिटाई की. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. बता दें कि यह घटना बागपत के सिंघवाली अहीर थाना क्षेत्र के बिलौचपुरा गांव की है. गांव का ही युवक साहिल, पड़ोस में रहने वाली एक शादीशुदा महिला के साथ अवैध संबंध बनाए हुए था. वे अक्सर पति की गैर-मौजूदगी में मिलते थे. बीते दिन जब परिवार के लोग छत पर सो रहे थे, तभी साहिल चुपके से रात 2 बजे महिला के कमरे में घुस गया.
कमरे से आई हल्की आहट से परिवार के लोगों को शक हुआ. उन्हें लगा कि कोई चोर घर में घुस गया है. जब उन्होंने महिला के कमरे का दरवाजा खुलवाया तो अंदर का नजारा देखकर उनके होश उड़ गए. महिला और साहिल दोनों आपत्तिजनक हालत में थे. यह देखते ही पति का गुस्सा फूट पड़ा और उसने अपने देवरों के साथ मिलकर दोनों की पिटाई शुरू कर दी.
इस दौरान महिला अपने प्रेमी को बचाने की कोशिश करती रही और बार-बार “उसे मत मारो” चिल्लाती रही, लेकिन पति और देवर का गुस्सा शांत होने का नाम नहीं ले रहा था. मारपीट का यह पूरा वीडियो परिवार के ही किसी सदस्य ने बना लिया, जो अब गांव में चर्चा का विषय बन गया है. पिटाई के बाद लहूलुहान युवक साहिल को पुलिस के हवाले कर दिया गया. पति की शिकायत पर साहिल के खिलाफ अवैध संबंध बनाने के आरोप में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है.
You may also like
बीबी के कारनामे से पति को लगने लगा डर पुलिस सेˈ कर दी शिकायत बोला साहब बचा लीजिए
Box Office Collection: सात दिनों में केवल इतने करोड़ रुपए ही कमा सकी है रजनीकांत फिल्म कुली
वकीलों के काले कोट पहनने के पीछे का रहस्य
वास्तु शास्त्र के अनुसार जीवन में साझा न करें ये 5 चीजें
गरुड़ पुराण में महिलाओं के प्रति सम्मान और मर्यादा का महत्व