नई दिल्ली। पहलगाम में आतंकी हमले में मासूम पर्यटकों की मौत से मर्माहत व आक्रोशित दिल्ली के लोगों ने बंद का आह्वान किया है। शु्क्रवार को दिल्ली के थोक बाजार चांदनी चौक, कनॉट प्लेस, ,खान मार्केट, चावड़ी बाजार, सदर बाजार व कश्मीरी गेट समेत 700 से अधिक बाजार बंद रहेंगे। बंदी से दवा, सब्जी जैसे आवश्यक वस्तुओं की दुकानें, ढुलाई और पेट्रोल पंप अछूते रहेंगे।
इसी तरह, कई बाजारों में बंदी के साथ ही दुकानदार आक्रोश प्रदर्शित करेंगे। चांदनी चौक में बड़ा मार्च निकाला जाएगा। सदर बाजार के दुकानदार भी प्रदर्शन करेंगे। बंद का आह्वान दिल्ली हिंदुस्तानी मर्केंटाइल एसोसिएशन, चांदनी चौक (डीएचएमए) ने बुधवार को पुरानी दिल्ली के प्रमुख थोक बाजारों की बैठक में लिया था, जिससे बृहस्पतिवार को दक्षिणी दिल्ली, नई दिल्ली, पूर्वी दिल्ली समेत अन्य क्षेत्रों के बाजार भी जुड़ गए।
बंद को कंफेडेरशन आफ आल इंडिया ट्रेडर्स (कैट), चैंबर ऑफ ट्रेड एंड इंडस्ट्री (सीटीआइ), भारतीय उद्योग व्यापार मंडल (बीयूवीएम) व दिल्ली व्यापार महासंघ जैसे प्रमुख कारोबारी संगठनों ने समर्थन किया है।
डीएचएमए के महासचिव श्रीभगवान बंसल ने कहा कि यह बंदी आतंकी हमले के पीड़ित परिवारों के प्रति तथा सरकार के प्रति एकजुटता दिखाने के लिए है। हम व्यापारी समाज के लोग साथ हैं। उन्होंने बताया कि शाम तक 150 से अधिक बाजारों व ट्रांसपोर्ट समेत अन्य संगठनों से बंद में शामिल होने की जानकारी दी है।
श्रद्धांजलि और राष्ट्र के प्रति एकजुटता के लिए रखा गया बंद
कैट के राष्ट्रीय महामंत्री व चांदनी चौक से सांसद प्रवीन खंडेलवाल ने कहा कि यह बंद कोई विरोध प्रदर्शन नहीं, बल्कि एक श्रद्धांजलि और राष्ट्र के प्रति एकजुटता का प्रतीक है। उन्होंने सभी व्यापारियों से अपील करते हुए कहा कि वे अपने-अपने बाजारों में सुरक्षा के सभी आवश्यक ऐहतियाती उपाय अपनाएं और सुनिश्चित करें कि बंद के दौरान किसी प्रकार की अप्रिय घटना न हो।
बीयूवीएम के महासचिव हेमंत गुप्ता ने कहा कि कश्मीर में हुए दर्दनाक और कायरतापूर्ण आतंकी हमले में बेगुनाह और निहत्थे सैलानियों की नृशंस हत्या पर समस्त व्यापारिक समुदाय में गहरा शोक और आक्रोश व्याप्त है। इस दुखद घटना में मृत लोगों के प्रति श्रद्धांजलि अर्पित करने व अपना पुरजोर विरोध प्रकट करने के लिए दिल्ली के प्रमुख व्यापारिक संगठनों द्वारा बंद का आह्वान किया गया है।
कनॉट प्लेस के कारोबारी संगठन नई दिल्ली ट्रेडर्स एसोसिएशन (एनडीटीए), खान मार्केट ट्रेडर्स एसोसिएशन, चावड़ी बाजार के पेपर मर्चेंट एसोसिएशन, दिल्ली फाइल एसोसिएशन, दिल्ली स्टील टूल्स एवं हार्डवेयर ट्रेडर्स एसोसिएशन समेत दिल्ली भर के कई बाजार संगठनों ने बंद में शामिल होने की घोषणा की है।
You may also like
पहलगाम आतंकवादी हमले में शहीद शुभम द्विवेदी का अंतिम संस्कार
पहलगाम हमले के खिलाफ आज दिल्ली बंद, चांदनी चौक से लेकर लाजपत तक 900 से ज्यादा बाज़ार नहीं खुलेंगे
Pahalgaam Attack: लोगों की दुनिया उजाड़ सेल्फी-वीडियो बना रहे थे आतंकी, बेटे ने सुनाई दिल दहला देने वाली कहानी
क्या हानिया आमिर का बॉलीवुड सपना अब खत्म हो गया? पहलगाम हमले ने बढ़ाई मुश्किलें!
Indian Stock Market Opens Weak: Sensex, Nifty Slip Amid Early Sell-Off Pressure