बिहार के पटना से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां शादी के बाद पति अपनी पत्नी को घूमाने के लिए विदेश लेकर गया। लेकिन यहां जाने के बाद जो कुछ हुआ उसे देख पत्नी के पैरों तले जमीन खिसक गई।
जानें क्या है पूरा मामला ? मामला दीघा थाना क्षेत्र का है। जानकारी के मुताबिक पटना निवासी युवती का साल 2021 में शाहबाज हसन नाम के युवक से निकाह हुआ। जब शादी तय हुई तो उसे बताया गया कि उसका शौहर विद्युत विभाग में सरकारी कर्मचारी है।
शादी के बाद कतर चला गया पति लेकिन शादी के बाद ससुराल पहुंची तो पता चला उसका पति किसी NGO में काम करता है। शादी के कुछ ही दिनों बाद उसका पति कतर चला गया। पुलिस को दी शिकायत में युवती ने बताया कि उसके पति ने 2021 में ही 29 अक्टूबर को उसे कतर बुला लिया था।
शेख को 10 लाख में बेची पत्नी कतर में वह कुछ समय तक साथ रहे। इस दौरान उसने एक बच्चे को जन्म दिया। लेकिन बच्चा होते ही उसके पति ने उसे बेच दिया। युवती का आरोप है कि उसके पति ने कतर के एक शेख को उसे 10 लाख रुपए में बेच दिया था।
भारतीय दूतावास की मदद से भारत लौटी युवती इसके बाद उसका पति उसे कतर में छोड़ भारत लौट आया और उसे डाक के जरिए तीन तलाक भेज दिया। युवती ने बताया कि किसी सिक्योरिटी गार्ड की मदद से उसने किसी तरह अपनी बात भारतीय दूतावास तक पहुंचाई। जिसके बाद वह उनकी मदद से भारत लौटी।
ससुराल वालों ने अपनाने से किया इन्कार लेकिन भारत लौटने के बाद ससुराल वालों ने उसे अपनाने से इन्कार कर दिया। इसके बाद युवती ने अपने परिजनों को आपबीती सुनाई। इसके बाद ही पति और अपने ससुराल वालों के खिलाफ राजधानी के दीघा थाने में मामला दर्ज करवाया। फिलहाल पुलिस इस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है।
You may also like
भारत की इस जगह पर लगता है भूतों का मेला, रात में पिशाचों का होता है ऐसा नंगा नाच, देखकर लोगों की कांप जाती है रूह' ⤙
इस मूलांक के लोग होते है दुनिया में सबसे अलग, शनिदेव के साथ है इस अंक का खास संबंध, मोदीजी का भी है यही अंक' ⤙
कई साल पुराना हनुमान जी का चमत्कारी मंदिर, यहाँ पूरी होती है हर मनेाकामना
Next OnePlus Ace 5 Will Feature MediaTek's Dimensity 9400e Chipset
मुस्कान बेबी का जलवा! डांस ऐसा कि सपना चौधरी भी फीकी पड़ें, स्टेज शो के लिए लगी लाइनें!