भारतीय स्टेट बैंक ने अपने कस्टमर्स को बड़ा मुनाफा देने के लिए दो नई स्कीम की शुरुआत की है. यह दोनों योजनाएं कस्टमर्स को तगड़ा ब्याज देंगे और कई अन्य सुविधाएं भी प्रोवाइड कराएंगे.
SBI की ये दो योजना- हर घर लखपति आरडी योजना (Har Ghar Lakhpati RD scheme) और एसबीआई पैट्रन्स एफडी योजना (SBI Patrons FD scheme) है.
हर घर लखपति एक प्री कैलकुलेट की गई रेकरिंग डिपॉजिट योजना है, जिसे कस्टमर्स को 1 लाख रुपये या उसके गुणकों में जमा करने में मदद करने के लिए तैयार किया गया है. ‘एसबीआई पैट्रन्स’ एक फिक्स्ड डिपॉजिट योजना (Fixed Deposit Scheme) है, जो खासतौर पर 80 साल और उससे अधिक आयु के सीनियर सिटीजन के लिए है.
बच्चों के लिए भी है ये स्कीम SBI ने एक बयान में कहा कि हर घर लखपति योजना (Har Ghar Lakhpati scheme) फाइनेंशियल टारगेट को अचिव करने की प्रक्रिया को सरल बनाती है, जिससे ग्राहक प्रभावी ढंग से योजना बना सकते हैं और बचत कर सकते हैं. यह उत्पाद नाबालिगों के लिए भी उपलब्ध है, जो जल्दी वित्तीय योजना बनाने और बचत की आदत को प्रोत्साहित करता है.
80 साल के लोग ही कर सकते हैं अप्लाई ‘एसबीआई पैट्रन’ 80 वर्ष या उससे अधिक आयु के वरिष्ठ नागरिकों के लिए तैयार की गई एक स्पेशल फिक्स्ड डिपॉजिट योजना है. नई SBI योजना कई सीनियर सिटीजन्स के बैंक के साथ लंबे समय से चले आ रहे संबंधों को ध्यान में रखते हुए बढ़ी हुई ब्याज दरें प्रदान करती है. बैंक ने अपने बयान में कहा कि ‘एसबीआई पैट्रन’ मौजूदा और नए एफडी निवेशकों दोनों के लिए उपलब्ध है.
सीनियर सिटीजन के लिए FD दरें 7 दिन से 45 दिन 4.00% 46 दिन से 179 दिन 6.00% 180 दिन से 210 दिन 6.75% 211 दिन से 1 वर्ष से कम 7.00% 1 वर्ष से 2 वर्ष से कम 7.30% 2 वर्ष से 3 वर्ष से कम 7.50% 3 वर्ष से 5 वर्ष से कम 7.25% 5 वर्ष और 10 वर्ष तक 7.50%*
सामान्य नागरिकों के लिए अवधि RD रेट सीनियर सिटीजन के लिए आरडी रेट्स 1 वर्ष – 1 वर्ष 364 दिन 6.80% से 7.30% 2 वर्ष – 2 वर्ष 364 दिन 7.00% से 7.50% 3 वर्ष – 4 वर्ष 364 दिन 6.50% से 7.00% 5 वर्ष – 10 वर्ष 6.50% से 7.00%
एसबीआई की ये योजनाएं भी कमाल! SBI ने अपने कस्टमर्स के लिए हाई FD रेट्स के साथ नई जमा योजनाएं शुरू की हैं. ऐसी ही एक योजना SBI वी-केयर डिपॉजिट स्कीम है, जो वरिष्ठ नागरिकों को 5 साल से लेकर 10 साल से कम की अवधि के लिए 7.50% की ब्याज दर प्रदान करती है. इसके अलावा SBI 444 दिन की FD योजना वरिष्ठ नागरिकों को 31 , 2025 तक उपलब्ध 7.75% की ब्याज दर पेश करती है. एक अन्य विकल्प SBI अमृत कलश FD योजना है, जो सीनियर सिटीजन को 400 दिनों की अवधि के लिए 7.60% की ब्याज दर प्रदान करती है. यह योजना भी 31 , 2025 तक उपलब्ध है.
You may also like
“मैंने अपनी वर्जिनिटी एक फिल्म स्टार को 18 करोड़ रुपये में बेच दी”, साल की युवती का सनसनीखेज दावा 〥
MBBS पास बेटी ने 12वीं पास युवक से की शादी, पिता ने चलाई गोली, युवती की मौत
Google Pixel 10 Teased to Feature High-Frequency PWM Dimming to Combat Eye Strain
शूटिंग सेट पर अचानक खुशी से खिल उठी प्रियंका चोपड़ा, फोटो शेयर कर बयां किया एहसास
Motorola Edge 60 Pro Launched in India With Dimensity 8350 Extreme SoC, 6,000mAh Battery: Price, Specs & Availability