उत्तर प्रदेश के कानपुर के बिठूर थाना क्षेत्र से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जिसने पुलिस को भी हैरान कर दिया। यहां शबाना नाम की महिला ने अपने पति आबिद अली की हत्या कर इसे दवा के ओवरडोज से हुई मौत साबित करने की कोशिश की। प्लान के तहत शबाना ने पहले…
नेशनल डेस्क: उत्तर प्रदेश के कानपुर के बिठूर थाना क्षेत्र से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जिसने पुलिस को भी हैरान कर दिया। यहां शबाना नाम की महिला ने अपने पति आबिद अली की हत्या कर इसे दवा के ओवरडोज से हुई मौत साबित करने की कोशिश की। प्लान के तहत शबाना ने पहले अपने पति की गला दबाकर हत्या की और फिर शक्तिवर्धक कैप्सूल के 8 रैपर उसकी जेब में डाल दिए।
शुरुआत में पुलिस को लगा कि मौत दवा के ओवरडोज से हुई है। शव का पोस्टमार्टम कराया गया और परिजनों ने आबिद को दफना भी दिया। लेकिन अगले दिन आई पोस्टमार्टम रिपोर्ट ने सच्चाई उजागर कर दी। रिपोर्ट में पुष्टि हुई कि आबिद की मौत गला दबाने से हुई थी। आइए जानते हैं, इस साजिश का पूरा मामला…
पोस्टमार्टम रिपोर्ट ने खोली साजिश की पोल घटना के बाद पुलिस ने पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार किया। रिपोर्ट में जब गला दबाने से हत्या की बात सामने आई तो पुलिस ने दोबारा जांच शुरू की। शबाना के कॉल डिटेल्स खंगाली गईं, जिसमें रेहान नाम के युवक का नाम सामने आया।
सोशल मीडिया से शुरू हुई दोस्ती, बना अपराध का साथी जांच में पता चला कि शबाना और रेहान की मुलाकात सोशल मीडिया पर एक साल पहले हुई थी। रेहान उन्नाव के बांगरमऊ का निवासी है। दोनों के बीच गहरा रिश्ता बन गया था। पति आबिद को इस बात की भनक लग गई थी, जिससे घर में अक्सर झगड़े होते थे। हत्या का खौफनाक प्लान घटना वाली रात, जब आबिद सो रहा था, शबाना ने रेहान और उसके दोस्त विकास को घर बुलाया। तीनों ने मिलकर आबिद की गला दबाकर हत्या कर दी। बाद में हत्या को हार्ट अटैक और दवा के ओवरडोज का रूप देने के लिए शक्तिवर्धक कैप्सूल के रैपर उसकी जेब में डाल दिए।
गिरफ्तारी और सजा का इंतजार पुलिस ने शबाना और उसके प्रेमी रेहान को गिरफ्तार कर लिया है। पूछताछ में दोनों ने अपराध कबूल कर लिया है। फिलहाल, पुलिस मामले की जांच कर रही है और अन्य पहलुओं पर ध्यान दे रही है।
You may also like
नवविवाहित जोड़े का कमरा घर की इस दिशा में कभी नहीं बनवाएं, जीवन में आ सकती हैं ये परेशानियां ∘∘
मार्श, पूरन के आउट होने के बाद मार्करम ने दिखाया अपना शानदार खेल : बाउचर
रास्ते में शव यात्रा दिखे तो तुरंत करें यह काम, किस्मत संवर जायेगी, बरकत भी होगी ∘∘
इन राशियों को प्राप्त होगा राजयोग का सुख आराम से बैठकर कटेगी इन राशियों की ज़िंदगी
Pakistan On Kulbhushan Jadhav: अंतरराष्ट्रीय कोर्ट को पाकिस्तान ने दिखाया ठेंगा, शहबाज सरकार के वकील ने भी माना- भारतीय नागरिक कुलभूषण जाधव को अपील करने की सुविधा नहीं दी गई