अक्टूबर महीने की शुरुआत हो चुकी है. अब भी मौसम बारिश बरसा रहा है. मौसम विज्ञानियों की ओर से कहा गया कि मानसून के वापस लौटने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है, लेकिन देश में मानसून वापस करवट ले रहा है. लौटता मानसून एक बार फिर से कई राज्यों में बारिश बरसाने को तैयार है. इसे लेकर मौसम विभाग की ओर से अलर्ट भी जारी किया गया है.
अरब सागर और बंगाल की खाड़ी में दो अलग-अलग कम दबाव क्षेत्रों की वजह से कई राज्यों में बारिश, तेज हवाएं देखने को मिल सकती हैं. बारिश आज दशहरे के त्योहार में भी खलल डाल सकती है. दिल्ली में आज बारिश के साथ आंधी देखने को मिल सकती है. तीन, चार और पांच अक्टूबर को दिल्ली में आसमान आंशिक रूप से बादलों से घिरा रहेगा. फिर छह और सात तारीख को बारिश हो सकती है.
यूपी में बरसेंगे मेघयूपी में मौसम ने अपना रुख बदल लिया है. यहांं आसमान में काले बादल हैं. आज यानी दशहरे पर राज्य के कई जिलों में गरज चमक के साथ बारिश की भी संभावना जताई गई है. मौसम विभाग के मुताबिक, दशहरे पर लखनऊ से वाराणसी तक मॉनसूनी बादलों की परेड होगी. यूपी में अगले 3 दिनों तक गरज चमक के साथ बारिश का सिलसिला जारी रह सकता है. अगले 24 घंटे बाद कई जिलों में भारी बारिश हो सकती है.
बिहार में बदला मौसमबिहार के मौसम में बुधवार को अचानक से बदलाव देखने को मिला. पटना समेत कई जिलों में बरसात हुई. दशहरे पर भी बिहार के कई जिलों में बारिश देखने को मिल सकती है. आज राज्य के 19 जिलों में मूसलाधार बारिश होने का पूर्वानुमान है. झारखंड की राजधानी रांची समेत पूरे राज्य में 3 अक्टूबर तक बादल छाए रहने की संभावना है. राज्य में दशहरे पर बारिश हो सकती है. राज्य के 12 जिलों में 2 और 3 अक्तूबर को कहीं-कहीं भारी बारिश का येलो अलर्ट है.
इन राज्यों में होगी बारिशचक्रवाती परिसंचरण के कारण 4 अक्टूबर तक पूर्वोत्तर और दक्षिण भारत में भी भारी बारिश होने का अनुमान है. ओडिशा, पश्चिम बंगाल, छत्तीसगढ़ और तेलंगाना में गरज चमक के साथ भारी से अतिभारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. उत्तराखंड में एक बार फिर बारिश का दौर शुरू हो सकता है. दशहरे के दिन प्रदेश के नैनीताल, बागेश्वर और पिथौरागढ़ जिलों के कई स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है.
हिमाचल प्रदेश में कैसा रहेगा मौसम?देहरादून के कुछ इलाकों में बिजली के चमकने के साथ हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है. दशहरे के दिन हिमाचल प्रदेश भी बारिश से भिगेगा. 4 अक्टूबर तक प्रदेश के कई स्थानों में हल्की बारिश हो सकती है. 5 अक्टूबर को कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. 6 अक्टूबर को कई स्थानों पर हल्की और कुछ स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है. 7 अक्तूबर को राज्य के कुछ हिस्सों में भारी बारिश की संभावना है.
You may also like
देश मजबूत नेतृत्व के हाथों में सुरक्षित : केंद्रीय राज्यमंत्री जितेंद्र सिंह
IND vs WI: टेस्ट में अक्सर ऐसी विकेट... नरेंद्र मोदी स्टेडियम की पिच के फैन हुए मोहम्मद सिराज, दिल खोलकर रख दिया
मूर्ति विसर्जन के दौरान चंबल नदी में गिरी ट्रैक्टर ट्रॉली, दाे बच्चाें की माैत, एक लापता
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ स्कूटी हादसे का वीडियो, यूजर्स में बहस तेज
ना सोनोग्राफी ना टेस्ट प्राचीन समय में` ऐसे पता लगाते थे गर्भ में बेटा है या बेटी! 3500 साल पुरानी तकनीक जानिए यहां