मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल से एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है. घटना भोपाल के गांधीनगर इलाके की है. यहां एक शख्स के शादी के प्रपोजल को लड़की ने ठुकरा दिया. लड़की के इनकार से शख्स गुस्से में आ गया. उसने फिर लड़की की नाक ही काट डाली. आरोपी की पहचान दिनेश के रूप में की गई है. लड़की की शिकायत के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है.
पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है. आरोपी दिनेश पीड़ित लड़की पर कुछ दिनों से दबाव डाल रहा था कि वो उससे शादी कर ले, लेकिन लड़की ने आरोपी के शादी के प्रस्ताव को ठुकरा दिया. इसी पर आरोपी बौखला गया और लड़की पर चाकू से वार करके उसकी नाक काट दी. लड़की की शिकायत के अनुसार, पीड़िता 12वीं पास है. वो गांधी नगर की निवासी है. गांधी नगर में वो अपने परिवार के साथ रहती है.
लड़की जबरदस्ती अपनी स्कूटी पर बिठायाआरोपी भी पहले गांधी नगर में रहता था. अब वो सीहोर में रहता है. घटना गुरुवार को हुई. पीड़ित लड़की का आरोप है कि गुरुवार दोपहर को 12 बजे आरोपी भोपाल से सीहोर जा रहा था. लड़की गांधी नगर में कॉलेज जा रही थी. लड़की के एयरपोर्ट ब्रिज पर पहुंचते ही आरोपी स्कूटी पर पीछे से आया और उसको रोका. फिर उसने पीड़ित लड़की को जबरदस्ती अपनी स्कूटी पर बिठाया और बात करने के लिए आईटी पार्क में ले गया.
घटना को अंजाम देने के बाद मौके से फरारआरोपी ने स्कूटी की डिग्गी में से चाकू निकाला और फिर लड़की पर दबाव डाला कि वो उससे शादी कर ले. पीड़िता ने शादी करने से साफ मना कर दिया. बोली- मैं तुझसे शादी नहीं करूंगी. यह सुनकर आरोपी गुस्से में आ गया और उसकी नाक काट दी. फिर मौके फरार हो गया. पीड़िता वहीं दर्द से कराहती रही. किसी तरह उसने अपनी मां को फोन किया और सारी आपबीती बताई.
इसके बाद पीड़िता की मां तुंरत उसके भाई के साथ मौके पर पहुंची. फिर पीड़िता को अस्पताल ले जाया गया, जहां शुरुआती इलाज के बाद उसको अन्य अस्पताल में रेफर कर दिया गया, जहां उसका इलाज किया जा रहा है. वहीं पुलिस केस दर्ज करके आरोपी की तलाश कर रही है.
You may also like
Govt Job Alert 2025: सरकारी कंपनी में निकली मैनेजमेंट असिस्टेंट की वैकेंसी, मंथली सैलरी 1.20 लाख तक, यहां भेजें फॉर्म
भाजपा ने सहयोगियों को घुटनों पर लाया, जदयू को किया कमजोर: मृत्युंजय तिवारी
उत्तराखंड में युवा आपदा मित्र योजना का शुरू, आपदा के समय निभाएंगे अहम भूमिका
पुलिस मुठभेड़ में दो लुटेरे गिरफ्तार,एक घायल
पोस्ट ऑफिस FD को समय से पहले तुड़वाने पर क्या ब्याज का लाभ मिलेगा? जानें क्या हैं नियम