बॉलीवुड एक्टर अनुपम खेर ने 7 को अपना 64वां जन्मदिन मनाया। अनुपम खेर का जन्म 7 1955 को शिमला, हिमाचल प्रदेश के में हुआ था। आप शायद ही जानते होंगे की अनुपम ने अपने पिता पुष्करनाथ खेर का निधन पर आंसू नहीं बहाए थे। बल्कि अनुपम और उनके भाई राजू खेर ने पिता की मौत पर जश्न मनाया था। अनुपम के पिता का निधन 10 2012 को हुआ था। उस समय अनुपम डायरेक्टर डेविड धवन के बेटे की शादी अटेंड करने गोवा जा रहे थे। लेकिन पिता के निधन की खबर मिलते ही वे वापस मुंबई लौट आए थे।
जानिए विस्तार से –
अनुपम ने स्टेटमेंट जारी कर बताई थी जश्न की वजह
पिता के निधन के बाद अनुपम ने एक स्टेटमेंट जारी कर जश्न की वजह का खुलासा किया था।
अनुपम ने कहा था, ‘हमें अपने पिता की मौत का कोई गम नहीं है। क्योंकि उन्होंने अपनी पूरी जिंदगी जीने के बाद दुनिया को अलविदा कहा है। और उन्होंने अपने जीवनकाल में उन्होंने कई खुशियां देखी है। ऐसे में हम उनकी मौत का जश्न मना रहे है। मुझे यकीन है की इस वक्त स्वर्ग में भी वे सभी को हंसा रहे होंगे।’
दोस्तों से की थी कलरफुल कपड़े पहनने की अपील
अनुपम ने अपने दोस्तों से अपील की थी की वे उनके पिता की प्रेयर मीट में कलरफुल कपडे पहनकर आए। बकौल अनुपम, ‘जैसा की मैंने कहा हम पिता की मौत का जश्न मना रहे है। इसलिए मैं अपने दोस्तों से अपील कीकरता हूं की कृपया ब्लैक या व्हाइट कपड़ों में आकर दुख न जताएं। प्लीज कलरफुल कपडे पहनकर आए। क्योंकि पिता ने हमें जिंदगी में सबकुछ दिया है।
You may also like
इन 4 भारतीय मसालों में पाया जाता है कैंसर पैदा करने वाला केमिकल. रिसर्च में हुआ बड़ा खुलासा, अब इस देश ने लगाया बैन ⤙
दुश्मन के लिए काल बनकर गरजेंगे नौसेना के 'राफेल', दिल्ली में सोमवार को डील पर हस्ताक्षर
पहलगाम आतंकी हमला : जयशंकर और ब्रिटेन के विदेश मंत्री की चर्चा, आतंकवाद के प्रति शून्य सहनशीलता पर जताई सहमति
पहलगाम आतंकी हमले का लिया जाएगा बदला : सैयद नसीरुद्दीन चिश्ती
बूम-बूम बुमराह के दम पर मुंबई की लगातार पांचवीं जीत