उत्तर प्रदेश के श्रावस्ती जिले में एक भीषड़ सड़क हादसा हो गया. इस हादसे में एक ही परिवार के पांच लोगों की मौत हो गई, जबकि दो अन्य लोग इस हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गए. घायल लोगों को एंबुलेंस की मदद से अस्पताल पहुंचाया गया, जहां एक की हालत नाज़ुक बनी हुई है. ये हादसा एक मोटरसाइकिल के ट्रैक्टर ट्राली से जुड़ी मिक्सर मशीन से टकराने के बाद हुआ.
ये हादसा जिले के थाना हरदत्तनगर गिरंट के नवाबगंज-शंकरपुर रोड पर पुलिस चौकी हरबंशपुर से महज 500 मीटर की दूरी पर हुआ. जानकारी के मुताबिक, एक ही मोटरसाइकिल पर सवार एक ही परिवार के छह लोग रक्षाबंधन का त्योहार मनाकर अपने घर लौट रहे थे, तभी ये हादसा हो गया. रास्ते में उनकी बाइक की ट्रैक्टर ट्राली से जुड़ी मिक्सर मशीन से जोरदार भिड़ंत हो गई.
चार लोगों की मौके पर ही मौत
टक्कर इतनी भीषण थी कि मौके पर ही दो महिलाएं और दो किशोरियों समेत बाइक चालक ने दम तोड़ दिया. हादसे में मरने वालों की पहचान सुनीता (40 वर्ष), विजय कुमार वर्मा (32 वर्ष), नीतू देवी और ज्ञानवती (8 वर्ष) के रूप में हुई है. एक मासूम बच्ची की इलाज के दौरान जान चली गई. वहीं हादसे में दो अन्य घायल हुए. घायलों को एंबुलेंस की मदद से अस्पताल पहुंचाया गया.
हादसे से पूरे इलाके में शोक की लहर
अस्पताल में एक घायल की हालत नाजुक बनी हुई है. इस हादसे की सूचना मिलने पर पुलिस के आलाधिकारी मौके पर पहुंचे. पुलिस ने सभी शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. इस दर्दनाक हादसे से पूरे इलाके में शोक की लहर है. पुलिस अधीक्षक घनश्याम चौरसिया ने बताया कि विजय कुमार वर्मा अपने परिवार के साथ अपनी बहन के यंहा से राखी बंधाकर वापस आ रहे थे.
इसी दौरान उनकी मोटरसाइकिल की एक ट्रैक्टर से भीड़ंत हो गई. इस हादसे में चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक मासूम ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. वहीं घायलों में एक की हालत अभी नाजुक बनी हुई है.
श्रावस्ती से अम्मार रिजवी की रिपोर्ट
You may also like
गोरखपुर में मासूमों के सामने ही मां फांसी के फंदे से झूली, रोकती रहीं बेटियों की न सुनकर मौत को लगाया गले
दामाद ने कर रखा था नाक में दमˈ रोज करता था ऐसी हरकत… तंग आकर सास ने कर दिया ऐसा कांड की भूले से नहीं भूल पा रहे इलाके के लोग
इस्लाम का वो रहस्य जो 90% मुसलमान नहींˈ जानते! 'अल्लाहु अकबर का वो सच्चा अर्थ जो आपकी नमाज को बदल देगा
दुनिया की खबरें: बांग्लादेश में सड़क पर उतरे प्रदर्शनकारी और यूक्रेन ने रूस के हीलियम प्लांट को बनाया निशाना
क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने जॉर्जिना रोड्रिगेज को किया प्रपोज, जानें महंगे एंगेजमेंट रिंग के बारे में