आपने अक्सर अपने घर के बड़ों के मुंह से सुना होगा कि चौराहा मत लांघना, चौराहे के बीच से मत जाना साइड से होकर जाना, सड़क पर पड़ी इन चीजों पर पैर मत रखना आदि। जहां एक ओर इन बातों का कोई वैज्ञानिक तथ्य नहीं है तो वहीं, दूसरी ओर इन बातों का ज्योतिष शास्त्र में बहुत महत्व माना जाता है। कुछ चीजें ऐसी होती हैं जो अगर सड़क पर पड़ी दिख जाएं तो इस बात का ख्याल रखना बहुत जरूरी है कि भूल से भी उन वस्तुओं पर आपका पैर न पड़े।
सड़क पर पड़े मरे जीव को न लांघें :ऐसा माना जाता है कि मरे हुए जीव पर अगर गलती से भी पैर पड़ जाए तो यह न सिर्फ पाप की गिनती में आता है बल्कि मरे हुए जीव के शरीर से निकने वाली नकारात्मकता भी व्यक्ति पर हावी होने लगती है।
सड़क पर पड़ी जली लकड़ी को न लांघें :जली हुई लकड़ी दो चीजों का प्रतीक होती है, एक या तो उस लकड़ी से किसी का अंतिम संस्कार हुआ हो या फिर उस लकड़ी से कोई तांत्रिक प्रयोग किया गया हो। एस एमें जली हुई लकड़ी पर भी पैर न रखें।
सड़क पर पड़े बालों को न लांघें :व्यक्ति के शरीर में अच्छी या बुरी दोनों ही ऊर्जा का प्रवेश सबसे पहले सिर के माध्यम से होता है। ऐसे में व्यक्ति के बालों में भी वह ऊर्जा पनपने लगती है। इसलिए सड़क पर पड़े बालों पर पैर रखने से बचें।
सड़क पर पड़े खाने को न लांघें :अन्न का अनादर तो स्वयं भगवान का अनादर माना गया है। इसके अलावा, अनाज का इस्तेमाल टोने-टोटके के लिए भी होता है। ऐसे में अगर सड़क पर आप खाना पड़ा देखें तो उस पर पैर रखने से बचें।
सड़क पर पड़ी ऐसी चीजें भी न लांघें :सड़क पर पड़े वस्त्र खास तौर पर अगर वह काले रंग का है, कटा-फटा जूता, चूड़ियां, कुमकुम-सिंदूर, नींबू, मिर्च, लौंग, कपूर आदि चीजें भी भूल से भी पैरों से स्पर्श न करें नहीं तो नकारात्मक ऊर्जा हावी होती है।
You may also like
Parliament Monsoon Session : ऑपरेशन सिंदूर पर लोकसभा में 16 तो राज्यसभा में 9 घंटे होगी चर्चा, अन्य मुद्दों के लिए भी समय सीमा तय
राजा की हत्या का नहीं है पछतावा, जेल में ऐसे रहती है सोनम रघुवंशी, मिल रही हैं ये सुविधाएं, आई हैरान करने वाली जानकारी
पेट्रोल पंप से चोरी हुआ ट्रैक्टर-ट्रॉली, अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज
(अपडेट) ममता का केंद्र पर तीखा हमला, कहा- जब तक दिल्ली की सत्ता में बदलाव नहीं होगा, संघर्ष जारी रहेगा
(अपडेट) एंथेम बायोसाइंसेज ने निवेशकों को किया खुश, पहले दिन 28 प्रतिशत का मुनाफा