उत्तर प्रदेश के मेरठ में उस वक्त हड़कंप मच गया जब यहां के एक होटल में युवक ने गोलियां चला दीं. दरअसल, उसने होटल वालों से लड़की की डिमांड की थी. कहा था- मुझे एक रात के लिए लड़की चाहिए. होटल वालों ने जब उसे मना किया तो वो बौखला उठा. उसने होटल में ताबड़तोड़ फायरिंग की. जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई. दिल दहला देने वाली ये घटना होटल में लगे सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हुई है.
पुलिस ने वीडियो फुटेज के आधार पर आरोपी की पहचान कर गिरफ्तारी की है. मामला मेरठ के टीपीनगर के वेदव्यासपुरी स्थित होटल का है. गोलीबारी की इस घटना की इलाके में काफी चर्चा हो रही है. मेरठ के वेदव्यासपुरी में डिवाइड रोड पर होटल है. होटल को सुमित और अमित दोनों संचालित करते हैं. सुमित ने बताया कि शुक्रवार सुबह 9.30 बजे एक युवक बाइक पर आया और लड़की देने की बात कही.
सुमित ने कहा कि युवक की इस तरह की मांग से वे हैरान रह गए. उन्होंने युवक को बताया कि होटल में इस तरह का काम नहीं होता. इस पर युवक अचानक भड़क गया. आरोप है कि उसने तुरंत गाली गलौज शुरू कर दी. सुमित के मुताबिक, कोई कुछ समझ ही नहीं पाया कि आखिरकार युवक ने इस तरह की अनर्गल मांग कैसे कर दी और मना करने पर वह इस तरह से उग्र कैसे हो गया. बहरहाल, होटल वालों ने उसकी बातों को अनसुना कर दिया और अपनी बात पर अड़े रहे. अंत में युवक ने धमकी दी और उस समय मौके से चला गया.
मुंह पर रुमाल बांधकर दोबारा पहुंचा आरोपी
आरोपी युवक करीब 10 बजे आरोपी दोबारा मुंह पर रुमाल बांधकर आया और होटल पर फायरिंग कर दी. गोली शीशे में लगी और काउंटर पर बैठे सुमित ने छिपकर जान बचाई. थाना पुलिस पहुंची और सीसीटीवी फुटेज कब्जे में ली. आरोपी की पहचान टीपीनगर क्षेत्र निवासी राज के रूप में हुई. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर तमंचा भी बरामद कर लिया.
You may also like
Aaj ka Rashifal 10 August 2025 : आज किस राशि की किस्मत देवियों के साथ और किसे करना होगा कहानियों का सामना, पढ़ें अपना राशिफल
Aaj ka Love Rashifal 10 August 2025 : आज का लव राशिफल किस राशि वालों को मिलेगा प्रपोज़ल और किसके टूटेंगे अरमान?
Aaj ka Ank Rashifal 10 August 2025 : आज के ग्रह नक्षत्र का असर: क्या आपकी राशि को मिलेगा सफलता का तोहफ़ा या होगी मुश्किलें शुरू?
राहुल गांधी को चुनाव आयोग की दो टूक, शपथ पत्र पर हस्ताक्षर करें या माफी मांगें
घुसपैठियों को राहुल गांधी के घर क्यों नहीं भेज देते, असम के मुख्यमंत्री हिमंत ने क्यों दिया यह बयान