भारत की सबसे बड़ी वाहन निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी ने सितंबर 2025 की सेल्स रिपोर्ट जारी कर दी है. जो कंपनी के लिए ऐतिहासिक साबित हुई. इस बार कंपनी ने न केवल साल-दर-साल ग्रोथ दर्ज की, बल्कि एक्सपोर्ट के मामले में भी अब तक का सबसे बड़ा मासिक रिकॉर्ड बनाया है.
कुल बिक्री में इजाफासितंबर 2025 में सुजुकी ने कुल 1,89,665 यूनिट्स की सेल की. पिछले साल इसी महीने यानी सितंबर 2024 में ये आंकड़ा 1,84,727 यूनिट्स था. यानी इस बार कंपनी ने लगभग 5 हजार यूनिट्स से ज्यादा की गाड़ियां बेची और सालाना आधार पर 3 प्रतिशत की ग्रोथ दर्ज की. इसमें डोमेस्टिक सेल्स 1,35,711 यूनिट्स और 42,204 यूनिट्स का एक्सपोर्ट शामिल रहा.
फेस्टिव सीजन और GST 2.0 का असरकंपनी का कहना है कि इस साल जीएसटी 2.0 और फेस्टिव सीजन की शुरुआत ने ग्राहकों का उत्साह बढ़ाया है. नवरात्रि के पहले 8 दिनों में ही कंपनी ने 1.65 लाख कारों की डिलीवरी की जो अब तक का सबसे बड़ा रिकॉर्ड है. इसका सीधा असर सेल्स आंकड़ों में देखने को मिला.
कैटेगरी-वाइज परफॉर्मेंसमारुति की मिनी और कॉम्पैक्ट कारों की रेंज ऑल्टो, एस-प्रेसो, बलेनो, सेलेरियो, डिजायर और स्विफ्ट ग्राहकों के बीच सबसे ज्यादा लोकप्रिय रही. इस सेगमेंट में सितंबर 2025 में 74,090 यूनिट्स सेल हुई, जबकि पिछले साल यही आंकड़ा 70,843 यूनिट्स का था. यानी कॉम्पैक्ट कार सेगमेंट में शानदार ग्रोथ दर्ज हुई.
SUV और MUV की कैटेगरी में कंपनी के मॉडल ब्रेजा, इनविक्टो, अर्टिगा, जिम्नी और नया विक्टोरिस शामिल रहे. हालांकि इस कैटेगरी में हल्की गिरावट दर्ज हुई। सितंबर 2025 में 48,695 यूनिट्स की बिक्री हुई, जो पिछले साल सितंबर 2024 में 61,549 यूनिट्स थी.
मारुति की Eeco वैन और लाइट कमर्शियल व्हीकल Super Carry की बिक्री में भी गिरावट देखी गई. सितंबर 2025 में Eeco की बिक्री 10,035 यूनिट्स, जबकि Super Carry की बिक्री 2,891 यूनिट्स रही, जो पिछले साल की तुलना में कम है.
एक्सपोर्ट में नई ऊंचाईमारुति सुजुकी ने इस बार एक्सपोर्ट के मामले में भी इतिहास रच दिया. सितंबर 2025 में कंपनी ने 42,204 यूनिट्स का निर्यात किया. पिछले साल सितंबर 2024 में ये आंकड़ा केवल 27,728 यूनिट्स था. यानी इस बार एक्सपोर्ट में 51% की शानदार बढ़ोतरी दर्ज हुई है. ये कंपनी का अब तक का सबसे बड़ा मंथली एक्सपोर्ट आंकड़ा है.
You may also like
मोदी नगर में रिश्तों को शर्मसार करने वाला मामला: मौसा पर भांजी के साथ दुष्कर्म का प्रयास
ब्रह्मपुत्र घाट पर मां दुर्गा की प्रतिमा विसर्जन शुरू
प्रेमिका संग रात का शो देखने गया` थिएटर, लड़की ने की ऐसी हरकत, फिल्म खत्म होते ही कर लिया ब्रेकअप
विदुर की वो गलती जिसकी वजह से` हुआ महाभारत पितामह भीष्म ने कई बार टोका दुर्योधन चाहकर भी कुछ नहीं कर पाता
शादी से पहले जरूरी मेडिकल टेस्ट: दूल्हा-दुल्हन के लिए जानें क्या है आवश्यक