कानपुर के बिधनू इलाके से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां पर महिला सिपाही ने नेवी के जवान पर शादी का झांसा देकर कई बार रेप करने का आरोप लगाया है। यहीं आरोपी के परिजनों ने महिला सिपाही के घर पहुंचकर 20 लाख रुपये और लग्जरी कार की डिमांड कर डाली। जब वहां बात नहीं बनी तो कुछ दिन बाद दिसंबर 2023 को आरोपी ने किसी दूसरी युवती से सगाई कर ली। सारा मामला जब युवती तक पहुंचा तो उसने पुलिस कमिश्नर से न्याय की गुहार लगाई। इसके बाद जाकर उस आरोपित जवान और उसके पिता पर एफआईआर दर्ज की गई। यही नहीं मामला सामने आने के बाद पीड़िता अपने दुख का इजहार करते हुए सिपाही ने यहां तक कहा कि मैं तो जैसे जिंदा लाश बन गई हूं।
आरोपी का गांव में था आना-जानापीड़िता कानपुर के बिधनू की रहने वाली है और दूसरे जिले में महिला आरक्षी है। पीड़िता के मुताबिक गांव में रायबरेली के खीरो थाना क्षेत्र के मालपुर निवासी कृष्ण प्रताप सिंह की बहन ब्याही है। इसके चलते वह गांव में आता-जाता था। कृष्ण प्रताप युवती से बातचीत करने लगा। मना करने के बावजूद वह उसके तैनाती स्थान पर भी पहुंचने लगा। जब दोनों के बीच बाकत बढ़ी तो आरोपी उसे पसंद करता और शादी करना चाहता है।
कई बार किया महिला से आरोप!इसके बाद साल 2023 में आरोपी ने पीड़िता से मिलने के लिए कानपुर सेंट्रल स्थित अतिथि गैलेक्सी होटल बुलाया। उसके बाद उसने पीड़िता से रेप किया। इसके बाद प्रयागराज स्थित होटल ले गया, वहां भी दुष्कर्म किया। आरोप है कि जुलाई में लखनऊ के एक होटल बुलाकर, वहां जबरन तीन दिन होटल में रोका और रेप करता रहा।
शादी के बदले कर दी 20 लाख की मांगपीड़िता ने बताया कि बीते वर्ष कृष्ण के पिता रिश्ते की बात करने घर आए तो उन्होंने कहा कि बेटा नेवी में है। बदले में उन्हें 20 लाख रुपये और कार देनी पड़ेगी, नहीं तो शादी नहीं करेंगे।
You may also like
Successful Test Of MR-SAM Air Defense Missile System : भारत ने पाकिस्तान को समुद्र में दिखा दी ताकत, एमआर-एसएएम वायु रक्षा मिसाइल प्रणाली का सफल परीक्षण
Mohammed Shami ने Hardik Pandya से लिया स्पेशल टी-शर्ट पर ऑटोग्राफ, क्या आपने देखा ये दिल छूने वाला VIDEO
कुंडली में सूर्य ग्रह को शांत करने के लिए करें ये आसान उपाय ♩
राजस्थान के खेतों में उग रही सौर क्रांति! किसानों ने बनाए देसी फ्रिज और सोलर चूल्हे, अब बिजली की नहीं चिंता
केंद्रीय कर्मचारियों के लिए महंगाई भत्ते में 3% की वृद्धि की घोषणा