सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक पाकिस्तानी मुस्लिम महिला अपने हमवतन महिला पत्रकार को अपने साथ हुए हैवानियत की कहानी बता रही है।उसके साथ हैवानियत करने वाला कोई और नहीं बल्कि उसका अपना पिता है।पीड़ित महिला बताती है कि वह पांच बहन है। जिनके साथ उसका पिता सालों से बलात्कार कर रहा है। जी हां आपने सही सुना। पाकिस्तान में एक पिता ने अपनी पांच बेटियों के साथ सालों से संबंध बनाता आ रहा है। पिता से ही पांचों बेटियों को एक-एक बच्चा भी है। अब फिर से पांचों बहनों को उसके पिता ने गर्भवती कर दिया है। सभी फिर से बच्चे को जन्म देने वाली हैं।
पाकिस्तानी मुल्ला अपनी ही 5 बेटियों को गर्भवती करता है।
प्रत्येक को अपने ही पिता से एक बच्चा है।
घृणा होती है इन मुल्लों की हैवानियत सुनकर।
pic.twitter.com/cyqBWPNLMK
– अखण्ड भारत संकल्प प्रशासक समिती (@Subhash54152591)
पीड़ित लड़की रोते हुए अपनी दर्दभरी कहानी बता रही है कैसे उसके पिता ने ही सभी बहनों के साथ गंदा काम किया। वह कह रही है हम अपने घर में ही सुरक्षित नहीं हैं। महिला बता रही है 15-20 साल से उसके पिता उसके साथ बलात्कार कर रहे हैं। जब पहली बार पिता ने उसके साथ गलत काम किया था तब वह 12 साल की थी। बता दें कि इस वीडियो को अखण्ड भारत संकल्प प्रशासक समिती नाम के ट्विटर अकाउंट से शेयर किया गया है। वीडियो कब का है इसकी कोई जानकारी नहीं है।
You may also like
नाले में डूबकर पेंटर की मौत मामले में साथी पर FIR से भाजपा पार्षद नाराज, लखनऊ नगर निगम ऑफिस पर धरना
स्कॉट बोलैंड : वो इकलौता गेंदबाज, जिसके नाम 'पिंक बॉल टेस्ट' में हैट्रिक
Video: जमकर वायरल हो रहा बिना पूँछ वाले मगरमछ का वीडियो, लोग बोले 'ये तो कुत्ते जैसा लग रहा है..'
केला है दुनिया का सबसे बड़ा डॉक्टर, केले के पास हर बीमारी का इलाज, जानिए विस्तार सेˈ
जीत की जिद पर भारी पडी किस्मत, सिराज की आंखों से भी छलके आंसू, तो अंग्रेजों का भी पसीजा दिल, देखें Video