साहब! आज करवा चौथ है. मेरे पति मुझे साड़ी नहीं दिलवा रहे… ये शिकायत थी एक महिला की. उसने पुलिस से कहा कि आप ही अब कुछ कीजिए. पुलिस भी उसकी बातें सुन हैरान रह गई. फिर पति को भी बुलाया गया. काउंसलर ने पति का भी पक्ष सुना. फिर दोनों में सुलह करवाई. ये अजब-गजब मामला मध्य प्रदेश के ग्वालियर का है.
यहां पत्नी ने करवाचौथ पर पति से नई साड़ी दिलाने की मांग की तो पति ने मना कर दिया. यही बात दोनों के बीच झगड़े की वजह बन गई और बात थाने तक पहुंच गई. हालांकि, महिला थाने में पति-पत्नी की काउंसलिंग की गई, जिसके बाद मामला सुलझ गया. पति पत्नी को साड़ी दिलाने के लिए राजी हो गया. जिसके बाद दोनों खुशी-खुशी घर रवाना हो गए.
बताया गया है कि शहर के रहने वाले सुनील (बदला हुआ नाम) से करवाचौथ पर पत्नी नेहा (बदला हुआ नाम) ने साड़ी दिलाने की मांग की थी. क्योंकि पत्नी हमेशा सूट पहनती थी इसलिए पति ने ये कहते हुए साड़ी दिलाने से मना कर दिया कि तुम साड़ी तो पहनती नहीं हो. तो फिर ले क्यों रही हो? बस इसी बात को लेकर दोनों के बीच झगड़ा हो गया और नौबत थाने तक पहुंच गई.
काउंसलिंग के बाद पति राजी हुआ
सुनील और नेहा (बदले हुए नाम) के बीच का झगड़ा जब महिला थाने पहुंचा तो वहां मौजूद काउंसलर ने दोनों की काउंसलिंग की. काउंसलर ने पहले तो पति-पत्नी दोनों की बातें सुनीं और फिर पति सुनील को समझाया कि वो पत्नी को साड़ी दिलवा दे. कुछ देर की समझाईश के बाद पति मान गया और उसने पत्नी को साड़ी खरीदने के लिए रुपये दे दिए, जिसके बाद मामला सुलझ गया. फिर दोनों खुशी-खुशी साथ में घर चले गए. बताया जा रहा है कि करवाचौथ पर पति-पत्नी के बीच छोटी सी बात पर विवाद के दो मामले और महिला थाने पहुंचे थे जिन्हें काउंसलिंग कर सुलझा दिया गया.
You may also like
पत्नी के कपड़े पहनता था पति पहले समझी` मजाक. फिर करवाते दिखा कुछ ऐसा हुई बेहोश
OMG! कंपनी ने गलती से कर्मचारी के खाते में डाल दी 330 गुना सैलरी, फिर शख्स ने कर डाला ऐसा काम
जब 1500 वर्ष पुरानी मूर्ति का हुआ CT` Scan तो रिपोर्ट देख कर डॉक्टर्स की आँखें भी रह गई फटी
बुरी से बुरी नज़र से बचाएगा फिटकरी और` रुई का उपाय ऐसे करें इसक उपयोग
Cancer Symptoms: सुबह उठते ही शरीर देता है` कैंसर के ये 3 संकेत, जिन्हें लोग 'मामूली' समझकर कर देते हैं नजरअंदाज