इस पेड़ की खेती बहुत ज्यादा फायदेमंद साबित होती है क्योकि इसकी लकड़ियों की डिमांड बाजार में सबसे ज्यादा अधिक मात्रा में होती है तो चलिए इस लेख के माध्यम से जानते है कौन से पेड़ की खेती है।
बंजर जमीन पर करें इस पेड़ की खेतीइस पेड़ की खेती किसी भी तरह की जमीन में आसानी से हो जाती है। इसकी लकड़ियों का इस्तेमाल कई मजबूत और महंगी चीजों को बनाने के लिए किया जाता है। इसकी खेती में बहुत ही कम लागत आती है और कमाई बहुत जबरदस्त लाखों में होती है आप इस पेड़ की खेती से कई सालों तक मुनाफा कमा सकते है क्योकि इसके पेड़ की उम्र बहुत सालों तक होती है। हम बात कर रहे है शीशम के पेड़ की खेती की शीशम की खेती बहुत फायदेमंद साबित होती है। शीशम के पेड़ की खेती के साथ-साथ दूसरी फ़सलें भी उगाई जा सकती है तो चलिए इसकी खेती के बारे में जानते है।
शीशम की खेती बहुत लाभकारी साबित होती है इसकी खेती किसी भी तरह की मिट्टी में की जा सकती है लेकिन इसकी खेती के लिए सबसे ज्यादा जल निकासी वाली रेतीली मिट्टी बहुत अच्छी मानी जाती है। शीशम के पौधे पहले नर्सरी में तैयार किए जाते है फिर खेत में रोपाई की जाती है शीशम की खेती में गोबर की खाद का इस्तेमाल जरूर करना चाहिए। रोपाई के बाद शीशम के पेड़ को परिपक्व होने में करीब 10 साल लगते है।
कितनी होगी कमाईशीशम की खेती से बहुत ज्यादा जबरदस्त ताबड़तोड़ कमाई देखने को मिलती है क्योकि इसकी लकड़ी से बनी चीजों की डिमांड बाजार में खूब अधिक मात्रा में होती है। शीशम की लकड़ी का इस्तेमाल फर्नीचर, नक्काशी, पेंसिल, प्लाईवुड के जैसी कई चीजों को बनाने में होता है। एक एकड़ में शीशम की खेती करने से करीब 10 से 12 लाख रूपए की कमाई हो सकती है। इसके पेड़ों की एकबार रोपाई करने के बाद आप कई सालों तक कमाई कर सकते है शीशम की खेती बहुत लाभकारी साबित होती है।
You may also like
SL-W vs IN-W Dream11 Prediction, 4th ODI Tri Series: चमारी अट्टापट्टू या हरमनप्रीत कौर, किसे बनाएं कप्तान? यहां देखें Fantasy Team
सुप्रीम कोर्ट से JSW स्टील को बड़ा झटका, डील रद्द होते ही शेयर लुढ़के; निवेशकों में बेचैनी!
प्रयागराज का ऐतिहासिक रेलवे पुल होगा कायाकल्प, यमुना पर बनेगा अत्याधुनिक नया पुल
Bihar Vacancy 05 : 4008 विभिन्न कॉन्स्टेबल पदों पर बंपर भर्ती की सूचना, 10वीं 1वीं पास करें आवेदन 〥
मुक्त विश्वविद्यालय में सौर ऊर्जा संयंत्र की स्थापना