उत्तर प्रदेश के मेरठ में एक सुसर ने अपनी बहू पर फरसे से जानलेवा हमला कर उसकी हत्या करने की कोशिश की. हमले बाद वो खुद थाने पहुंचा. वहां पूरी बात पुलिस को बताई. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं, आनन-फानन में बहू को अस्पताल में भर्ती करवाना पड़ा है. उसकी हालत नाजुक बनी हुई है.
मामला मेरठ के नौचंदी थाना क्षेत्र के शास्त्री नगर सेक्टर-13 का है. यहां रिटायर्ड फौजी इकबाल अपने परिवार के साथ रहता है. उस पर अपनी बहू की हत्या करने की कोशिश का आरोप लगा है. जानकारी के मुताबिक, इकबाल ने मंगलवार को अपनी ही पुत्रवधू हिना उर्फ राहत पर फरसे से ताबड़तोड़ वार कर दिए. हिना खून से लथपथ फर्श पर तड़पती रही. ससुर बहू को उसी हाल में छोड़ खून से सने कपड़ों में थाने जा पहुंचा. वहां पुलिस को घटना के बारे में बताया.
पुलिस की टीम तुरंत घटनास्थल पर पहुंची. वहां फर्श पर चारों ओर खून फैला था और बहू हिना अचेत अवस्था में पड़ी थी. पुलिस ने बिना देर किए उसे अस्पताल पहुंचाया, यहां डॉक्टरों ने उसकी हालत को बेहद गंभीर बताया और उसे मेरठ मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया.
बेहोश होने तक करता रहा वार
बताया जा रहा है कि हिना का पति महताब मलिक उस समय घर पर नहीं था. वह किसी परिचित की मौत पर गया हुआ था. इसी बीच ससुर और बहू के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हुई. गुस्से में इकबाल ने फरसा उठाया और एक के बाद एक कई वार कर दिए. पहले वार में हिना जमीन पर गिर पड़ी, लेकिन इकबाल का गुस्सा थमा नहीं. उसने तीन-चार वार और किए जब तक कि हिना बेहोश नहीं हो गई.
महिला की हालत नाजुक बनी है
घटना की खबर फैलते ही इलाके में अफरा-तफरी मच गई. फिलहाल पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं इस मामले में मेरठ के एसपी सिटी आयुष विक्रम ने बताया- थाना नौचंदी पुलिस को सूचना मिली थी कि एक महिला पर उसके ससुर के द्वारा वार किए गए हैं. उसकी हालत चिंताजनक है . पुलिस मौके पर पहुंची तो महिला को अस्पताल में भर्ती कराया गया. ससुर को पुलिस के द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया है . जानकारी पर पता चला है कि आपस में गृह क्लेश चल रहा था और किसी बात को लेकर इनकी कहा सुनी हुई थी. उसके बाद ससुर ने गंडासे से बहू की गर्दन के पास वार किया. महिला की हालत गंभीर है. गंडासा बरामद कर लिया गया है आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है.
You may also like
सड़क हादसे में एक की मौत
शेयर बाजार में लगातार उतार-चढ़ाव, दोनों सूचकांक की चाल कभी ऊपर, कभी नीचे
Career Tips- क्या आप भारत की सबसे महंगी डिग्रियों के बारे में जानते हैं, आइए जानते हैं
Vastu Shastra: घर में भूलकर भी नहीं रखें आप ऐसी मूर्तियां, नहीं तो हो जाएगी बुरे वक्त की शुरूआत
FD या Debt म्यूचुअल फंड, कहां निवेश करना आपके लिए होगा बेहतर, कहां मिलेगा बेहतर रिटर्न? जानें डिटेल्स