मारुति सुजुकी अर्टिगा कई सालों से देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली 7 सीटर कार है. एक बार फिर से अर्टिगा ने मारुति सुजुकी का नाम रोशन कर दिया है. वित्त वर्ष 2026 की पहली छमाही यानी अप्रैल से सितंबर से तक अर्टिगा देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली 7 सीटर कार साबित हुई है. मारुति ने इसकी कुल 93,235 यूनिट बेची हैं, जो बाकी 7 सीटर कारों से ज्यादा है. इतनी बिक्री के मामले में टोयोटा इनोवा, किआ कैरेंस और रेनॉ ट्राइबर जैसी गाड़ियों को पीछे रखा है.
मारुति सुजुकी इंडिया की पहली MPV अर्टिगा जो पिछले छह वित्तीय वर्षों से नंबर 1 बनी हुई है, अब भी अपने मुख्य प्रतिद्वंद्वी टोयोटा इनोवा से काफी आगे है. पेट्रोल और सीएनजी दोनों इंजन विकल्पों में मिलने वाली अर्टिगा की इस वित्त वर्ष की पहली छह महीनों (H1 FY2025) में कुल 93,235 यूनिट्स बिकीं, जो पिछले साल की इसी अवधि (95,061 यूनिट्स) के मुकाबले 2% कम हैं.
अर्टिगा का आधा टारगेट पूरायह बिक्री FY2025 की कुल 1,90,974 यूनिट्स का लगभग 50% है. FY2025 में यह अर्टिगा की अब तक की सबसे बेहतर बिक्री रही और इससे यह मारुति सुजुकी की सबसे ज्यादा बिकने वाली यूटिलिटी व्हीकल बनी. साथ ही, यह टाटा पंच और हुंडई क्रेटा के बाद पूरे भारत की तीसरी सबसे ज्यादा बिकने वाली SUV/UV रही.
क्यों प्रैक्टिकल है ये कार
मारुति अर्टिगा लोकप्रिय और शहरों में चलाने के लिए आसान और बड़ी फैमिलियों के लिए एक समझदारी भरा विकल्प है. इसमें सात लोगों के बैठने की सुविधा के साथ अच्छा आराम मिलता है. हालांकि इसमें डीजल इंजन का विकल्प नहीं है, लेकिन इसका 1.5-लीटर माइल्ड-हाइब्रिड पेट्रोल इंजन (मैनुअल और ऑटोमैटिक दोनों गियरबॉक्स के साथ) बेहतरीन परफॉर्मेंस देता है. साथ ही, सीएनजी वर्जन वाली अर्टिगा की भी बाजार में काफी मांग बनी हुई है.
You may also like

33 की उम्र में 13वीं बार प्रेग्नेंट हुई महिला बारबार प्रेग्नेंट` होने के पीछे महिला ने बताई वजह

देवी-देवता की पूजा करने पर गरीब आदमी गरीब ही रहता है` पर यक्ष-यक्षिणी की साधना करने पर गरीब शीघ्र ही अमीर कैसे हो जाता है?

कैंसर होने से पहले कई बार शरीर में दिखते हैं ऐसे` लक्षण ना करें इग्नोर

Uttar Pradesh इस शहर में है एशिया का सबसे बड़ा कपड़ा` बाजार, 50 रुपए में मिल जाता है लेडीज सूट

खूबसूरती ऐसी कि पुलिस भी हो जाती थी फिदा। ये थी` दुनिया की सबसे हसीन अपराधी जो जुर्म को बना देती थी ग्लैमरस





