आगरा. यूपी के आगरा में एक बार फिर से रिश्ते का कत्ल हुआ. एक महिला ने पहले अपने पति की हत्या की. हत्या के मामले में महिला सवा पांच साल जेल में रही, जेल से छुटने के बाद महिला ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर अपने ससुर को भी मौत के घाट उतार दिया. शव खेतों में फेंककर आरोपी पत्नी और उसका प्रेमी फरार हो गए. मामले में पुलिस ने आरोपी प्रेमी को मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार कर लिया, और आरोपी पत्नी को भी गिरफ्तार कर लिया.
दरअसल, थाना बमरौली कटारा क्षेत्र में मुन्नी देवी के बेटे हरिओम की शादी बबली से हुई थी. शादी के बाद बबली के प्रेम संबंध एक लड़के से हो गए, जिसके चलते बबली ने अपने पति हरिओम की हत्या कर दी. हत्या के बाद पुलिस ने आरोपी पत्नी बबली को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था. न्यायालय ने आरोपी बबली को सवा पांच साल की सजा सुनाई थी. जेल में बबली अपनी सजा काट रही थी, और उसी दरम्यान उसकी मुलाकात प्रेम सिंह से हो गई. जेल में ही दोनों में प्यार हुआ.
बबली की जमानत उसके प्रेमी प्रेम सिंह करवा दी. जेल से आने के बाद बबली अब अपने प्रेमी प्रेम सिंह के साथ ही रहने लगी थी. जिसका विरोध उसके ससुर राजवीर करने लगे. जिसके बाद आरोपी पत्नी बबली और उसके प्रेमी प्रेम सिंह ने ससुर राजवीर की हत्या की साजिश रची. बबली अपने ससुर राजवीर को बहाने से क्षेत्र के ही बादशाह महल के पास बुलाया, जहां पर मौका देख प्रेम सिंह और बबली ने ससुर राजवीर की गला घोंट कर हत्या कर दी, और शव बाजरे के खेत में फेंक दिया.
सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू कर दी, और आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास में जुट गई थी. मुठभेड़ में प्रेम सिंह गिरफ्तार प्रेम सिंह और बबली की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार प्रयास कर रही थी. तभी मुठभेड़ के दौरान पुलिस ने प्रेम सिंह को गिरफ्तार कर लिया, और फिर प्रेम सिंह की निशानदेही पर उसकी प्रेमिका बबली को भी गिरफ्तार किया. इस मुठभेड़ में प्रेम सिंह के पैर में गोली लगी.
You may also like
झारखंड : पूर्व सीएम शिबू सोरेन के संस्कार भोज में शामिल हुए राज्यपाल, सीएम हेमंत और परिजनों से की मुलाकात
यादों में सुर-ताल और राग : संगीत को समर्पित की 'जसरंगी' शैली, आकाशगंगा में भी चमक रहे 'पंडित जसराज'
ज्यादा सोचने, शक करने या काम टालने की आदत से हैं परेशान, आयुर्वेद से जानें इसका कारण क्या?
जीएसटी में सुधार सही समय पर उठाया गया कदम, जरूरी वस्तुओं पर कम हो सकता है टैक्स : एक्सपर्ट
इंग्लैंड के जैकब बेथेल नहीं तोड़ पाएंगे भारतीय क्रिकेट टीम के सबसे युवा कप्तान का रिकॉर्ड