उल्हासनगर: महाराष्ट्र के उल्हासनगर में एक हैरान करने वाली घटना सामने आई है, जहां पति ने पत्नी का अश्लील वीडियो बनाकर अपने दोस्त को भेजा. इस घटना ने पति-पत्नी के रिश्ते को तार-तार कर दिया है. 40 वर्षीय आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. दरअसल, जहां पति ने अपनी पत्नी को नशीला पदार्थ खिलाया और उसके बाद उसकी अश्लील वीडियो बनाया. इसके बाद पति ने वह वीडियो अपने दोस्त को भेज दिया. जब पत्नी ने इस पर आपत्ति जताई, तो आरोपी पति ने उसे मारपीट भी की. इसके बाद पति के दोस्त ने महिला से अश्लील बातें की. महिला ने इस घटना की रिपोर्ट पुलिस में की, जिसके बाद आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया गया.
पत्नी का शोषण और उत्पीड़न
मिली जानकारी के अनुसार, उल्हासनगर के एक 40 वर्षीय व्यक्ति को अपनी पत्नी का शोषण, उत्पीड़न और मारपीट करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने आरोपी को रविवार को शहर से गिरफ्तार किया.
नशे की स्थिति में अश्लील वीडियो बनाना
बता दें कि आरोपी पति ने अपनी पत्नी को नशीला पदार्थ खिलाया, फिर उसकी निजी फोटो खींची और उन फोटो को सोशल मीडिया पर अपने दोस्त को भेज दिया. इस घटना के बाद, जब पत्नी ने इन फोटो को लेकर आपत्ति जताई, तो आरोपी पति ने उसे मारपीट भी की.
जब पत्नी ने अपने पति के दोस्त द्वारा भेजे गए फोटो को देखा, तो 7 जनवरी को उसने महिला को कॉल करके अश्लील टिप्पणियां (Obscene comments) कीं. इसके बाद आरोपी के दोस्त ने महिला से शारीरिक संबंध बनाने की मांग की. महिला ने इस बारे में पुलिस में शिकायत दर्ज कराई, जिसके बाद पुलिस ने आरोपी पति के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया और उसे गिरफ्तार कर लिया.
You may also like
शिमला : खड़ापत्थर और रोहड़ू में लाखों की चोरी की वारदातें, एफआईआर
स्वतंत्रता दिवस पर मुख्यमंत्री डॉ. यादव और प्रदेश अध्यक्ष ने प्रदेशवासियों को दी शुभकामनाएं
चामुंडा के समीप सड़क हादसे में पंजाब के 4 श्रद्धालुओं की मौत, 25 घायल
एआईआरएफ के महामंत्री शिव गोपाल मिश्र के 75वें जन्मदिवस पर लगा रक्तदान शिविर
स्वतंत्रता दिवस पर प्रधानमंत्री मोदी का छत्तीसगढ़ के बस्तर को सलाम, बाेले-अब आतंक नहीं, खेलों से है पहचान