एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) जीतने के बाद भारतीय टीम (Team India) अब वेस्टइंडीज (West Indies Cricket Team) के साथ 2 मैचों की टेस्ट सीरीज खेल रही है, इस टेस्ट सीरीज का पहला मैच भारतीय टीम जीत चुकी है, वहीं दूसरा टेस्ट मैच जीतने से भारतीय टीम सिर्फ 8 विकेट दूर है. भारतीय टीम को इसके बाद ऑस्ट्रेलिया (Australia Cricket Team) दौरे पर जाना है, जहां टीम इंडिया को 3 वनडे और 5 टी20 मैच खेलने हैं.
ऑस्ट्रेलिया से वापस आने के बाद भारतीय टीम को साउथ अफ्रीका (South Africa Cricket Team) के खिलाफ टी20 और टेस्ट सीरीज खेलनी है. इस टी20 सीरीज के लिए आइए जानते हैं क्या सम्भावित टीम हो सकती है और किन खिलाड़ियों को इस सीरीज के लिए मौका दिया जा सकता है.
कब होगा भारत और साउथ अफ्रीका के बीच टी20 सीरीज?भारत और साउथ अफ्रीका (IND vs SA) के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज खेली जानी है. इस सीरीज की शुरुआत 9 दिसंबर से कटक में खेला जाएगा. इस सीरीज का दूसरा T20 मुकाबला 11 दिसंबर को मुल्लनपुर के मैदान पर खेला जाएगा, वहीं तीसरा T20 मुकाबला 14 दिसंबर को धर्मशाला, चौथा T20 मुकाबला 17 दिसंबर को लखनऊ और पांचवा और अंतिम T20 मुकाबला 19 दिसंबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा.
इस सीरीज के लिए 15 सदस्यीय टीम इंडिया (Team India) की बात करें तो इस सीरीज में एशिया कप 2025 खेलने वाले 6 खिलाड़ियों को बाहर किया जा सकता है. आइए जानते हैं इस सीरीज के लिए 15 सदस्यीय टीम इंडिया क्या हो सकती है.
एशिया कप 2025 जीतने वाले ये 6 खिलाड़ी शायद ही होंगे Team India का हिस्साएशिया कप 2025 जीतने वाले 15 सदस्यीय टीम इंडिया (Team India) के 6 खिलाड़ी शायद ही इस सीरीज का हिस्सा हों, बीसीसीआई इन खिलाड़ियों को आराम दे सकती है. इन खिलाड़ियों में शुभमन गिल, जसप्रीत बुमराह, हार्दिक पंड्या, जितेश शर्मा, हर्षित राणा, और रिंकू सिंह जैसे खिलाड़ी शामिल हैं.
भारतीय टीम के लिए इनमे से सिर्फ जितेश शर्मा को छोड़कर सभी खिलाड़ी प्लेइंग 11 का हिस्सा थे, बीसीसीआई इन खिलाड़ियों को आराम दे सकती है. भारत को टी20 विश्व कप 2026 खेलना है बीसीसीआई इस टूर्नामेंट से पहले अपने खिलाड़ियों को तरोताजा रखना है.
साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए सम्भावित Team Indiaअभिषेक शर्मा, संजू सैमसन, सूर्यकुमार यादव (कप्तान) तिलक वर्मा, अक्षर पटेल, शिवम दुबे, हार्दिक पांड्या, रियान पराग, श्रेयस अय्यर, नीतीश कुमार रेड्डी, वाशिंगटन सुंदर,वरुण चक्रवर्ती, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह.
You may also like
PAK vs SA: सेनुरन मुथुसामी के आगे पाकिस्तान ने अपने घर में टेके घुटने, पहली पारी में 378 पर ऑलआउट
जोगेश्वरी में निर्माण स्थल पर मौत की गहन जांच हो, अमित साटम ने बीएमसी को लिखा पत्र
महाराष्ट्र : 13 साल की बच्ची की हत्या के बाद गुस्सा फूटा, सतारा में विशाल मार्च
Rashifal 14 oct 2025: इन राशियों के जातकों के लिए शुभ होगा दिन, मिलेगा आपको लाभ, जाने राशिफल
शिक्षा के माध्यम से शांति को बढ़ावा देने के लिए जेजीयू को मिला ग्लोबल एजुकेशन फॉर पीस अवार्ड