माइक्रोसॉफ्ट के CEO सत्य नडेला भी एआई का खूब इस्तेमाल करते हैं. उन्होंने अपने पसंदीदा तीन Copilot AI फीचर्स का खुलासा किया है, जिन्हें वह रोजमर्रा की जिंदगी में इस्तेमाल करते हैं. सोशल मीडिया पर एक छोटे वीडियो में उन्होंने बताया कि कैसे ये फीचर्स लोगों के कंप्यूटर इस्तेमाल करने का तरीका पूरी तरह बदल सकते हैं. उन्होंने इन्हें “टचस्क्रीन जैसी क्रांतिकारी छलांग” बताया. इनमें Voice-First Copilot, Mico Socratic Tutor और AI Planner जैसे फीचर शामिल हैं. यहां हम इन फीचर्स की खासियत के बारे में बता रहे हैं.
Voice-First Copilot on Windows- आवाज से चलने वाला नया कंप्यूटर एक्सपीरियंसनडेला के अनुसार, नया Voice-Activated Copilot Windows पर टच के बाद सबसे रोमांचक बदलाव है. उन्होंने कहा कि यह जैसे एक नई माउस की तरह है, बस अब सब कुछ आवाज से होता है. इससे वह ईमेल लिखते या डॉक्यूमेंट पढ़ते समय Copilot को तुरंत बुला सकते हैं, सवाल पूछ सकते हैं या जरूरी जानकारी निकलवा सकते हैं. उन्होंने बताया कि यह फीचर तुरंत जवाब देता है और काम को बेहद आसान बना देता है.
Mico- Copilot का Socratic Tutor, जो सिखाता भी हैदूसरा फीचर है Mico, जिसे एक Socratic Tutor कहा गया है. यह AI सिर्फ जानकारी नहीं देता, बल्कि बातचीत के जरिए सिखाता भी है. नडेला ने बताया कि उन्होंने अपनी बेटी के साथ इस फीचर के जरिए Egyptian Mythology के बारे में सीखा. उन्होंने कहा, Mico ने हमें वही सिखाया जिसकी हमें जरूरत थी- सिर्फ जानकारी नहीं दी, बल्कि समझाया भी. यह फीचर Copilot को एक शैक्षणिक साथी की तरह बना देता है, जो सीखने की प्रक्रिया को मजेदार और गहराई से जोड़ता है.
AI Planner -आपका डिजिटल असिस्टेंट और मेंटल लोड मैनेजरतीसरा फीचर Copilot का वह रूप है जो यूजर्स की दिनचर्या को व्यवस्थित करने में मदद करता है. नडेला ने बताया कि यह AI Planner उन्हें प्लान करने, सीखने, कोऑर्डिनेट करने और दिमाग को संतुलित रखने में मदद करता है. उन्होंने कहा कि इन तीन फीचर्स की बदौलत वह अपने व्यस्त शेड्यूल के बीच बेहतर तरीके से काम संभाल पा रहे हैं. Microsoft इन फीचर्स को लगातार और बेहतर बना रहा है और नडेला ने यूजर्स को भी इन्हें आजमाने के लिए प्रोत्साहित किया है.
You may also like

तुर्की-कतर हुए नाकाम, अब ईरान ने संभाली कमान, क्या पाकिस्तान-अफगानिस्तान में करा पाएगा युद्धविराम

फर्जी का किंग... बाबर आजम का बुरा हाल, पहले छोड़ा कैच, फिर खाता भी नहीं खुला, पाकिस्तान पर बने बोझ

बिहार की जनता तेजस्वी यादव के हाथों में सत्ता की चाबी नहीं सौंपेगी : केशव प्रसाद मौर्य

गुना में थार से कुचलकर किसान की हत्या करने वाला मुख्य आरोपी भाजपा नेता महेंद्र सिंह नागर गिरफ्तार

सीएम नीतीश ही कर रहे चुनाव का नेतृत्व, आगे की प्रक्रिया लोकतांत्रिक ढंग से तय होगी: चिराग पासवान




