उज्जैन: मध्यप्रदेश के उज्जैन में बड़ा हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां आपस में रिश्तेदार 3 युवकों ने साथ में शराब के साथ जहर मिलाकर पी लिया और इसकी एक फिल्मी गाने के साथ रील भी बनाई. मौत को इस तरीके से गले लगाने वाला मामला सबसे अलग और हैरान करने वाला है. तीनों में से 2 लोगों की मौत हो चुकी है. जबकि एक युवक का इलाज जारी है. मरने वाले दोनों युवक रिश्ते में साढ़ू थे. जबकि तीसरा साला लगता था.
क्या है मामला मामला उज्जैन जिले के चिमनगंज थाना क्षेत्र का है. परिजनों ने बताया कि अरुण सूर्यवंशी, रामप्रसाद दोनों साढ़ू थे. बंटी दोनों का साला है. तीनों ने शुक्रवार शाम चिमनगंज मंडी के ब्रिज के नीचे बैठकर शराब भरी गिलास में जहरीला पदार्थ डालकर पी लिया. इस दौरान उन्होंने वीडियो भी बनाया. इस वीडियो को युवकों ने सोशल मीडिया पर भी अपलोड कर दिया था.
वीडियो में शराब में जहर मिलाते दिखे वीडियो में तीनों शराब में जहर मिलाते हुए नजर आ रहे हैं. वीडियो में फिल्मी गाना डालकर उसके कैप्शन में लिखा ‘मोहब्बत की वजह से ये दिन, देख लो आप’. इस वीडियो के अंत में दिखाई दे रहा है कि बंटी अपने हाथ से जहर मिला रहा है, इस दौरान अरूण या राम प्रसाद की आवाज आ रही है. वो बंटी को जहर जमीन पर गिराने की बात कह रहे हैं.
लड़की को भगा ले गया था अरुण जानकारी के अनुसार, पहले से शादीशुदा अरुण पंवासा थाना क्षेत्र से करीब तीन महीने पहले एक नाबालिग लड़की को लेकर भागा था. इस मामले में वो जेल चला गया. जेल से छूटने के बाद वो काम करने गुजरात चला गया था. इस दौरान उसकी पत्नी तारा उज्जैन में रहने वाले अपने भाई बंटी के पास रहने के लिए चली आई. पत्नी उज्जैन में ही रहना चाहती थी. शनिवार को अरुण के केस की तारीख थी. इसके लिए वो उज्जैन आया और साढ़ू-साले बंटी के साथ शराब में जहर मिलाकर पी लिया.
एक साथ जहर पीने को लेकर सस्पेंस सीएसपी सुमित अग्रवाल ने बताया कि शुरुआती जांच में पारिवारिक विवाद सामने आया है. तीनों ने जहर पांड्याखेड़ी ब्रिज के नीचे पीया था. जिसके बाद बंटी अपने घर बाइक से गया. अरुण और रामप्रसाद कैसे गए, इसकी जानकारी अभी नहीं मिल पाई है. बंटी से पूछताछ के बाद आगे की जानकारी मिल पाएगी.
रील से पता लगी जहर खाने की बात अरुण की पत्नी तारा ने बताया कि पति ने जैसे ही इंस्टाग्राम पर जहर पीने की रील पोस्ट की तो मैंने तत्काल उसे देख लिया था. मैंने तुरंत अरुण को फोन लगाया और पूछा कहां है. लेकिन उसने अपनी लोकेशन नहीं बताई. अरुण के परिजन ने बताया कि नाबालिग से प्यार के चक्कर में वो आत्महत्या करना चाहता था.
You may also like
गांव में आई बाढ़, सब भागने लगे, भक्त नहीं गया, बोला भगवान मुझे बचाएंगे, जाने फिर क्या हुआ‟ ⤙
मोबाइल चोरी के शक में हॉस्टल के छात्रों ने अपने ही दोस्त को दी तालिबानी सजा
रोग, भय और चिंता से छुटकारा पाने के लिए रुद्राष्टकम पाठ क्यों है सबसे प्रभावी और सिद्ध उपाय ? वीडियो में जानिए कलयुग में इसका महत्त्व
Clair Obscur: Expedition 33 Sells 1 Million Copies in 3 Days, Becomes 2025's Top-Rated Game
सिर्फ 1 बार कर ले ये उपाय, जिंदगी भर नही आएंगे बुरे सपने ⤙